Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट दिखे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 550 अंकों के करीब कमजोर होकर बंद हुआ है तो निफ्टी 17600 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो, आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 से 1.5 फीसदी कमजोरी रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं. अडानी ग्रुप शेयरों में आज मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला है. अडानी एंटरप्राइजेज 6 फीसदी तक कमजोर हुआ. फिलहाल सेंसेक्स में 542 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,806 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 165 अंक टूटकर 17,590 के लेवल पर बंद हुआ है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए. जबकि 7 हरे निशान में. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, LT, BHARTIARTL, AXISBANK, NTPC, NESTLEIND शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, RIL, BAJAJFINSV, ICICIBANK, MARUTI, TECHM, TATAMOTORS, TCS शामिल हैं.
निवेशकों के 2 लाख करोड़ साफ
बाजार की इस बिकवाली में निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ साफ हो गए. 8 मार्च को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,66,24,422.41 करोड़ था. जो आज बाजार बंद होने पर 2,64,29,274.35 करोड़ रह गया.
Byju’s का बड़ा प्लान, Aakash के आईपीओ के पहले 2000 करोड़ जुटाने की तैयारी, निवेशकों को होगा फायदा
Divgi TorqTransfer Systems शेयर अलॉटमेंट आज
ऑटोमोटिव कम्पोनेंट कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पंस मिला है. यह ओवरआल 544 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. अब इसमें पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को आज 9 मार्च 2023 शेयर अलॉट होंगे. सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर यह शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों की कमाई करा सकता है. 13 मार्च को शेयर डीमैट अकाउंट में आएंगे. जबकि 14 मार्च को इसकी लिस्टिंग होगी.

Byju’s का आईपीओ के पहले बड़ा प्लान
एडुटेक स्टार्टअप बायजू (Byju’s) अपने आईपीओ के पहले 25 करोड़ डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी कर रही है. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि कंपनी अपनी ऑफलाइन कोचिंग कराने वाली यूनिट आकाश (Aakash) के जरिए कंवर्टिबल नोट्स जारी कर यह फंड जुटाएगी. बायजू की ट्यूटरिंग बिजनेस प्रोवाइडर आकाश एडुकेशनल सर्विसेज नोट्स जारी करेगी. लिस्टिंग के समय 20 फीसदी के डिस्काउंट के समय शेयर में बदल जाएंगे. बायजू से जुड़े निवेशक भी इस फंड प्रॉसेस में भाग ले सकते हैं.

अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज कारोबार में अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. Adani Enterprises में 6 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 3 फीसदी कमजोरी है. जबकि अडानी गैस, अडानी विल्मर और अडानी पावर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. अडानी ग्रीन भी 3 फीसदी मजबूत हुआ है तो अडानी ट्रांसमिशन में भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.