Sensex, Nifty Closing: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. सेंसेक्स करीब 450 अंक मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी भी 17000 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल है. वहीं आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 446 अंकों की तेजी रही है और यह 58075 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 119 अंक मजबूत होकर 17107 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में और 11 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, BAJFINANCE, AXISBANK, TITAN, ICICIBANK, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, TECHM, TECHM, TCS, INFY, HCLTECH, ITC शामिल हैं.
रिकॉर्ड लो पर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर, आईपीओ से आधी कीमत में निवेश का मौका, मिलेगा हाई रिटर्न
इंडियाफर्स्ट लाइफ आईपीओ को हरी झंडी
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) प्रवर्तित कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (इंडियाफर्स्ट लाइफ) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है. आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और इसके मौजूदा शेयरधारक 14,12,99,422 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे. ओएफएस के तहत, बीओबी 8,90,15,734 शेयर बेचेगा, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) 1,30,56,415 शेयरों की बिक्री करेगा. वहीं प्राथमिक हिस्सेदारी बिक्री के दौरान कार्मल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया 3,92,27,273 शेयर बिक्री के लिए रखेगी.
हुंडई ने वरना का नया संस्करण उतारा
देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआई) ने घरेलू बाजार में मध्यम आकार की सेडान वरना का नया संस्करण मंगलवार को पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच है. नई वरना घरेलू बाजार में होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी. छठीं पीढ़ी की वरना के 1.5 लीटर डीजल संस्करण की शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 16.19 लाख रुपये के बीच है. वहीं, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल संस्करण की कीमत 14.83 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच हैं.
बेमौसम बारिश से रबी की फसलों को नुकसान कम
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि जो आरंभिक रिपोर्ट मिली हैं उसके मुताबिक हाल में हुई बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि का गेहूं जैसी रबी की खड़ी फसलों पर बहुत अधिक असर नहीं हुआ है. तोमर ने कहा कि अभी हमें राज्य सरकारों से जमीनी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. गेहूं प्रमुख रबी फसल है और कुछ राज्यों में इसकी कटाई चल रही है. रबी की अन्य फसलों में सरसों और चना हैं.

एनएमडीटी ने लौह अयस्क लंप के दाम बढ़ाए
देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने लौह अयस्क लंप के दाम 100 रुपये बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से 4,500 रुपये प्रति टन करने की मंगलवार को घोषणा की. एनएमडीसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि लौह अयस्क फाइंस के दाम भी 200 रुपये बढ़ाकर 4,110 रुपये प्रति टन किए गए हैं. इनमें अन्य प्रकार के कर एवं शुल्क शामिल नहीं हैं. लंप अयस्क और उच्च ग्रेड वाले लोहे में 65.53 फीसदी लौह होता है.

कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में बड़ी कटौती
केंद्र सरकार ने कच्चे तेल (Crude Oil) के घरेलू प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स में बड़ी कटौती की है. सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स को घटाकर 3,500 रुपये प्रति टन कर दिया है. जो इससे पहले ये 4400 रुपये प्रति टन था. केंद्र सरकार ने डीजल के एक्सपोर्ट ड्यूटी में 0.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अब यह 1 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी जेट फ्यूल को इससे छूट दी गई है.