Sensex, Nifty Crash Today: घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 20 मार्च को जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट है. सेंसेक्स इंट्राडे में करीब 800 टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 16900 के नीचे निकल गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है. निफ्टी पर बैंक, आईटी, मेटल और ऑटो इंडेक्स में 1 से 2 फीसदी गिरावट है. हैवीवेट शेयरों में सेलऑफ है. असल में ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम क्राइसिस का असर ही है, जिसके चलते दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली है. इसी के चलते भारतीय बाजारों में भी कमजोरी है. फिलहाल सेंसेक्स में 778 अंकों की कमजोरी है और यह 57212 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 237 अंक टूटकर 16864 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस गिरावट में आज के दिन बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 3.5 लाख करोड़ घट गया है.
निवेशकों के डूबे 3.5 लाख करोड़
शेयर बाजार की इस गिरावट में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है. बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के भी करीब 3.5 लाख करोड़ डूब गए. 17 मार्च को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,57,52,917.56 करोड़ था, जो 20 मार्च को यानी आज दोपहर 1:40 बजे तक घटकर करीब 2,54,12,562.75 करोड़ रह गया. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में हैं. टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATAMOTORS, WIPRO, TATASTEEL, INDUSINDBK, TCS, SBI, Tech Mahindra शामिल हैं.
ग्लोबल बैंकिंग क्राइसिस
भले ही स्विस रेगुलेटर्स ने प्रतिद्वंद्वी यूबीएस द्वारा संकटग्रस्त क्रेडिट सुइस के 3.25 बिलियन डॉलर की खरीद पर बातचीत करके वित्तीय संकट को टालने की कोशिश की है, लेकिन निवेशक ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम में क्राइसिस को लेकर चिंतित हैं. क्रेडिट सुइस के बॉन्डहोल्डर्स की चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि यूबीएस के साथ सौदे के हिस्से के रूप में बैंक के अतिरिक्त टियर 1 डेट का 17.24 बिलियन डॉलर शून्य हो जाएगा. बता दें कि ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम में आई उथल-पुथल को रोकने के उद्देश्य से विश्व की एक प्रमुख वित्तीय कंपनी यूबीएस स्विट्जरलैंड के संकटग्रस्त बैंक क्रेडिट सुइस को लगभग 3.25 अरब डॉलर में खरीदेगी.
TCS: मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, आपके निवेश पर क्या होगा असर, शेयर खरीदना चाहिए या नहीं
क्रेडिट सुइस ने कहा था कि वह अपने शेयरों के गिरने के बाद स्विस सेंट्रल बैंक (केंद्रीय बैंक) से 54 अरब डॉलर तक का कर्ज लेगा. हालांकि इससे भी बैंक के ग्राहक और निवेशक आश्वस्त नहीं हुए, इसके बाद स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने यूबीएस से संकटग्रस्त बैंक का अधिग्रहण करने का अनुरोध किया. स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बरसेत ने कहा कि यह सौदा अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल सेक्टर की स्थिरता के लिए एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि क्रेडिट सुइस का अनियंत्रित तरीके से पतन देश और अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल सेक्टर के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर देता.
बाजार में गिरावट की अन्य वजहें
डानी के 10 शेयरों में से 8 पर आज दबाव देखने को मिल रहा है. पोर्ट-टू-पावर ग्रुप ने मुंद्रा में अपने 34,000 करोड़ रुपये के कोल-टू-पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) संयंत्र पर अनिश्चित काल के लिए काम बंद कर दिया है. इससे सेंटीमेंट खराब हुए हैं.
वहीं शुक्रवार यानी 17 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 17 मार्च को FII ने बाजार से 1766.53 करोड़ रुपये निकाल लिए.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.46 फीसदी और निक्केई 225 में 0.84 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.91 फीसदी और हैंगसेंग में 2.10 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.09 फीसदी और कोस्पी 0.35 फीसदी कमजोर हुआ है तो शंघाई कंपोजिट भी 0.34 फीसदी टूट गया है.
ऐसी चर्चा है कि मार्च 2023 में पॉलिसी में US Fed एक बार और ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को निचले स्तरों पर बंद हुआ. शुक्रवार को Dow Jones, S&P 500 इंडेक्स और Nasdaq Composite कमजोर होकर बंद हुए.