Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में कमजोरी आ गई. सेंसेक्स करीब 350 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है, तो निफ्टी 17050 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आईटी, मेटल और आटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. बैंक, फाइनेंशियल, रियल्टी सहित अन्य इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 338 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,900.19 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 111 अंक टूटकर 17,043.30 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में आज के दिन बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 7 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, Airtel, LT, ICICIBANK, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि M&M, TCS, BAJFINANCE, KOTAKBANK, WIPRO, TECHM, HCLTECH, TATAMOTORS टॉप लूजर्स में हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपने डिजिटल बदलाव में तेजी लाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की. समझौते के तहत, टाटा टेक्नोलॉजीज कई विभागों से डेटा और जानकारी को एक ही स्रोत में लाकर जेएलआर के विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, सप्लाई सीरीज, वित्त और खरीद कार्यक्रम को बदलने के लिए एकीकृत 'उद्यम संसाधन योजना' (ईआरपी) मुहैया कराएगी. पहले चरण में जेएलआर ब्रिटेन की बुनियादी उत्पादन सुविधाएं शामिल होंगी. बाद में अन्य वैश्विक स्थानों के लिए समाधान मुहैया करवाए जाएंगे.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अमेरिका की ऊर्जा कंपनी शेवरॉन कॉरपोरेशन के लुब्रिकेंट (इंजन ऑयल) प्रोडक्ट्स के भारत में उत्पादन, वितरण और मार्केटिंग के लिए एक समझौता किया है. दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि शेवरॉन कॉरपोरेशन की अनुषंगी शेवरॉन ब्रांड्स इंटरनेशनल एलएलसी (शेवरॉन) ने एचपीसीएल के साथ लंबी अवधि का ट्रेडमार्क लाइसेंस को लेकर समझौता किया है.
थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी 2023 में घटकर 3.85 फीसदी पर आ गई. मुख्य रूप से विनिर्मित वस्तुओं, ईंधन और ऊर्जा के दामों में कमी के चलते यह गिरावट हुई. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. फरवरी 2023 लगातार 9वां महीना है जब थोक महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है. डब्ल्यूपीआई आधारित मुद्रास्फीति जनवरी 2023 में 4.73 फीसदी और फरवरी 2022 में 13.43 फीसदी थी. हालांकि खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 3.81 फीसदी हो गई जो जनवरी में 2.38 फीसदी थी.
Divgi Torqtransfer: दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया. हालांकि दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के शेयर की लिस्टिंग सुस्त रही और निवेशकों को 2 फीसदी से भी कम रिटर्न मिला है. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 590 रुपये था, जबकि शेयर बीएसई पर 600 रुपये यानी 10 रुपये या 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ है. 412 करोड़ का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 1 मार्च से 3 मार्च तक खुला था और इसे निवेशकों का बेहतर रिस्पांस मिला था.
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल पर 40 फीसदी का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो कि 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. 21 मार्च की रिकॉर्ड डेट के साथ कुल डिविडेंड राशि 2,630 करोड़ रुपये होगी. भारत सरकार की वर्तमान शेयरधारिता (51.52%) के आधार पर, 1,355 करोड़ रुपये का डिविडेंड सरकार को दिया जाएगा, जबकि अन्य शेयरधारकों को 1275 करोड़ रुपये मिलेगा.
वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव में अपनी 6 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बेची है. एम एंड एम ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने अपने 2,29,80,000 इक्विटी शेयर बेचे हैं. यह कंपनी की सूचीबद्ध इकाई महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव लिमिटेड की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 6.05 फीसदी है. शेयर बाजार में यह बिक्री 357.39 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई. एम एंड एम ने कहा कि बिक्री के बाद महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव में कंपनी की हिस्सेदारी अब 9.25 फीसदी से घटकर 3.19 फीसदी रह गई है.
कंपनी ने 2.50 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 13 मार्च को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 918.32 करोड़ रुपये की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल पर 2.50 रुपये प्रति शेयर के दूसरे इंटरिम डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दी. कंपनी ने मंगलवार, 21 मार्च, 2023 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया है.
फिच रेटिंग्स ने 13 मार्च को Tata Chemicals के लॉन्ग-टर्म फॉरेन-करेंसी इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) के आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव कर दिया और ‘बीबी+’ पर रेटिंग की पुष्टि की है.
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन एम आर कुमार ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है. सिद्धार्थ मोहंती अंतरिम चेयरमैन होंगे. एलआईसी ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार ने 14 मार्च से तीन महीने के लिए एलआईसी के अंतरिम चेयरमैन के रूप में सिद्धार्थ मोहंती की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वर्तमान में, मोहंती कंपनी प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.
Divgi TorqueTransfer का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560-590 रुपये तय किया था. आईपीओ का साइज 412 करोड़ रुपये रखा गया था. वहीं इस आईपीओ के जरिये जुटाए गए फंड को कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के लिए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने GNFC को 14 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में रिटेन किया है. F&O सेग्मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.
सोमवार यानी 13 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 13 मार्च को FII ने बाजार से 1546.86 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 13 मार्च को 1418.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 970 रुपये की तेजी के साथ 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. चांदी भी 1,600 रुपये उछलकर 63,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,875 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव मजबूती के साथ 20.75 डॉलर प्रति औंस रहा.
ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के पहले दिन सोमवार को 42 प्रतिशत अभिदान मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 77.49 लाख शेयर की पेशकश पर 32.75 लाख शेयर के लिए बोलियां मिलीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 60 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की श्रेणी में 57 प्रतिशत का अभिदान मिला.
सिलिकन वैली बैंक के गिरने से इक्विटी बाजारों में उथल-पुथल के बीच सोमवार को क्रूड की कीमतों में गिरावट रही. नए वित्तीय संकट की आशंका बढ़ गई, लेकिन चीन की ओर से डिमांड के चलते कीमतों को कुछ सपोर्ट मिला है.
ब्रेंट क्रूड वायदा 2.01 डॉलर या 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 80.77 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर्स (WTI) 1.88 डॉलर या 2.5 फीसदी गिरकर 74.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. हालांकि SGX Nifty 0.28 फीसदी मजबूत हुआ है. लेकिन निक्केई 225 में 2 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी, हैंगसेंग में 1.78 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.97 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 1.94 फीसदी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.83 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है.
सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. सिलिकन वैली बैंक के कोलैप्स होने से इक्विटी बाजारों में उथल-पुथल रहा. सोमवार को Dow Jones में 90.5 अंकों या 0.28 फीसदी गिरावट रही और यह 31,819.14 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 5.83 अंक टूटकर 3,855.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 49.96 अंकों की बढ़त रही और यह 11,188.84 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट