Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में ज्यादातर समय सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही, लेकिन अंत में दोनों इंडेक्स पूरी तरह से रिकवर होकर हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी रही, जबकि निफ्टी भी 17000 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में आईटी और मेटल को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 79 अंकों की बढ़त रही है और यह 57635 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 13 अंक मजबूत होकर 16986 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में और 10 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, ASIANPAINT, HUL, SUNPHARMA, SBI, TATAMOTORS, POWERGRID शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, INDUSINDBK, Airtel, INfosys, HCL Tech, TCS, Wipro शामिल हैं. आज के कारोबार में बैंक, आटो, फाइनेंशियल और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही है. जबकि आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही है.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
देश की अर्थव्यवस्था के अगले वित्त वर्ष 2023-24 में 6 फीसदी की धीमी रफ्तार से बढ़ने का उम्मीद है. घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने यह अनुमान लगाया है. क्रिसिल का यह अनुमान अर्थव्यवस्था की वृद्धि के बारे में लगाए गए अन्य आकलन के समान है. एजेंसी का मानना है कि अगले 5 वित्त वर्ष में भारत की औसत आर्थिक वृद्धि दर 6.8 फीसदी रहेगी. अगले वित्त वर्ष में कंपनियों की आय में डबल डिजिट में वृद्धि हो सकती है. वहीं राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (एनएसओ) ने मौजूदा वित्त वर्ष में वृद्धि दर 7 फीसदी रहने की संभावना जताई है.
प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने गुरुग्राम स्थित आवासीय परियोजना में तीन दिन के भीतर 1137 लग्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं. प्रत्येक फ्लैट की कीमत सात करोड़ रुपये से अधिक है और इनकी बिक्री से कंपनी को 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिला है. डीएलएफ ने कहा कि यह प्रमुख शहरों में महंगे फ्लैट की मजबूत मांग को दिखाता है. इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयर में 5 फीसदी तक तेजी आई है.
Patanjali Foods के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है. आज शेयर 5 फीसदी तक टूटकर 916 रुपये पर आ गए, जबकि बुधवार को यह 964 रुपये पर बंद हुआ था. असल में
शेयर बाजार के नियमों का पालन नहीं करने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पतंजलि फूड्स के करीब 29.25 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया है. इन शेयरों में आज से ट्रेडिंग नहीं हो रही है. एक्सचेंज की ओर से फ्रीज किए गए शेयर कंपनी के प्रमोटर्स ग्रुप के हैं. इसमें पतंजलि आयुर्वेद के स्टॉक भी शामिल हैं.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कम कार्बन, स्वच्छ और हरित ऊर्जा कारोबार के तहत एक नयी अनुषंगी कंपनी शुरू की है. देश की सबसे बड़ी तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी ने 2046 तक अपने परिचालन में शुद्ध रूप से शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने की योजना बनाई है. नयी सहायक कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में मददगार होगी. इसके लिए नीति आयोग, दीपम (निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग) आदि की मंजूरी ली जानी है.
देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल को निजी क्षेत्र की दिवालिया कंपनी जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड का 2,079 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की मंजूरी मिल गई है. इस अधिग्रहण से गेल को पेट्रोकेमिकल व्यवसाय में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी. गेल (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की अहमदाबाद पीठ ने जेबीएफ पर बकाया राशि की वसूली के लिए उसकी समाधान योजना को मंजूरी दे दी है. वित्तीय और परिचालन लेनदारों के लिए 5,628 करोड़ रुपये की वसूली के मकसद से आईडीबीआई बैंक ने दिवाला प्रक्रिया की शुरूआत की.
बिजली उत्पादक जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के माध्यम से 250 करोड़ रुपये जुटाए हैं, क्योंकि इसकी वित्त समिति ने प्रत्येक 1 लाख रुपये के 25,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के आवंटन को मंजूरी दे दी है. पिछले साल अक्टूबर में, बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर एनसीडी के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी थी. मैच्योरिटी की तारीख 13 मार्च, 2026 है.
आरआईएल की टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 34 और शहरों में अपना 5जी नेटवर्क शुरू किया है. इसके साथ जियो का 5जी नेटवर्क 365 शहरों में पहुंच गया है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जियो ट्रू 5जी से नए जुड़ने वाले शहरों की सूची में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम, धर्मावरम, कवाली, तनुकु, तुनी, विनुकोंडा, हरियाणा के भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, कांगड़ा, जम्मू और कश्मीर के बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर, कर्नाटक के हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर, केरल का अत्तिंगल और मेघालय का तुरा शामिल है. दिसंबर 2023 के अंत तक देश के हर शहर, हर तालुका में जियो अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर देगी.
ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के आखिरी दिन बुधवार को 12.21 गुना अभिदान मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 77.49 लाख शेयर की पेशकश पर 9.46 करोड़ शेयर के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की श्रेणी को 33.10 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) की श्रेणी को 8.95 गुना का अभिदान मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को सबसे कम 5.12 गुना अभिदान मिला है.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां एक संयुक्त उद्यम बनाएंगी. एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक संयुक्त उद्यम बनाने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं. संयुक्त उद्यम कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करेगी, जिसमें सौर, पवन और जलविद्युत परियोजनाएं शामिल हैं.
फेडरल बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 18 मार्च को होगी, जिसमें डिबेंचर की तरह अनसिक्योर्ड बेसल III टियर- II अधीनस्थ बांड जारी करके धन जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. जिसकी राशि निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1,000 करोड़ रुपये होगी.
NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने Indiabulls Housing Finance और GNFC को 16 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में रिटेन किया है. F&O सेग्मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.
बुधवार यानी 15 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 15 मार्च को FII ने बाजार से 1271.25 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 15 मार्च को 1823.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
गोल्डमैन सैक्स ने बुधवार को चौथी तिमाही के अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के लिए अपने पूर्वानुमान को कम कर दिया है. एक्सपर्ट को अब तिमाही के लिए साल-दर-साल 1.2 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है, जो उनके पिछले अनुमान से 0.3 फीसदी कम है. गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि वित्तीय प्रणाली को मजबूत करने के लिए फेडरल एजेंसियों द्वारा आक्रामक तरीके से काम करने के बावजूद कुछ बैंकों में तनाव बना हुआ है.
बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिकी रिटेल सेल्स और होलसेल प्राइस फरवरी में फिसल गए हैं. जिसके चलते पॉलिसी मेकर्स को कुछ राहत मिली क्योंकि केंद्रीय बैंक अगले सप्ताह एक महत्वपूर्ण ब्याज दर निर्णय लेने की तैयारी कर रहा है.
ब्रेंट क्रूड में गिरावट जारी है. बैंकिंग क्राइसिस के चलते क्रूड की कीमतों में बुधवार को 5 फीसदी की गिरावट आई. मंदी और मांग में कटौती की चिंताओं के कारण क्रूड 1 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया. दोनों क्रूड बेंचमार्क दिसंबर 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. ब्रेंट क्रूड में 3.76 डॉलर या 4.9 फीसदी गिरावट रही और यह 73.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI करीब 3.72 डॉलर या 5.2 फीसदी टूटकर 67.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि SGX Nifty में 0.19 फीसदी बढ़त है. निक्केई 225 में 0.95 फीसदी कमजोरी है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.59 फीसदी और हैंगसेंग में 1.15 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.75 फीसदी और कोस्पी में 0.20 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.38 फीसदी गिरावट है.
अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को कमजोरी देखने को मिली. हालांकि बाजार ने क्लोजिंग पर कुछ गिरावट कम की. क्रेडिट सुइस की समस्याओं ने बैंकिंग संकट की आशंकाओं को बल दिया. बुधवार को Dow Jones में 280.83 अंकों या 0.87 फीसदी गिरावट रही और यह 31,874.57 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 27.36 अंक टूटकर 3,891.93 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 6 अंकों की मामूली तेजी रही और यह 11,434.05 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट