scorecardresearch

Stock Market : बाजार मजबूत, सेंसेक्स 355 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17100 पर, HCL टॉप गेनर, NTPC टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्स में 355 अंकों की तेजी रही है और यह 57,989.90 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 114 अंक बढ़कर 17100 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market Updates Today
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में की शुरूआत मजबूत रैली के साथ हुई थी. जिसके बाद बाजार में बिकवाली आ गई. लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा तेजी रही तो निफ्टी 17100 के लेवल पर आ गया. फिलहाल सेंसेक्स में 355 अंकों की तेजी रही है और यह 57,989.90 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 114 अंक बढ़कर 17100 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में और 9 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HCL, KOTAKBANK, TATASTEEL, ICICIBANK, HDFC, HDFCBANK, Airtel शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, MARUTI, ITC, SUNPHARMA, TCS, HUL, RIL शामिल हैं. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा, मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तो रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त रही. जबकि आटो, FMCG और फार्मा इंडेक्स में गिरावट रही.

Live Updates

Stock Market Lived: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

15:17 (IST) 17 Mar 2023
क्रेडिट सुइस संकट से भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर असर नहीं

क्रेडिट सुइस में आए संकट से भारतीय बैंकिंग तंत्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि देश में इसकी उपस्थिति बहुत कम है. विशेषज्ञों ने यह दावा किया है. हालांकि जेफ्रीज इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिलिकॉन वैली बैंक की तुलना में क्रेडिट सुइस भारतीय फाइनेंस सिस्टम के लिए ज्यादा प्रासंगिक है. स्विट्जरलैंड के बैंक की परिसंपत्तियां 20,000 करोड़ रुपये से कम हैं. ये बैंक डेरिवेटिव बाजार में मौजूद है और इनकी संपत्ति का 60 फीसदी कर्ज से है, जिसमें से 96 प्रतिशत दो महीने तक के लिए ही है.

15:13 (IST) 17 Mar 2023
एलएंडटी फाइनेंस ने लॉन्च किया वेयरहाउस रिसिप्ट फाइनेंसिंग

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड की सब्सिडियरी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (LTF) ने वेयरहाउस रिसिप्ट फाइनेंसिंग (WRF) लॉन्च किया है, जो एग्री-कमोडिटी के एवज में लोन सुविधाओं के लिए अपनी तरह का पहला डिजिटल-सहायता प्राप्त तरीका है. WRF लोन सिक्योर करने के लिए कोलैटरल के रूप में कमोडिटी के उपयोग की सुविधा प्रदान करता है. पैनल में शामिल कोलैटरल मैनेजर द्वारा बंधित गोदामों में कमोडिटीज का संग्रहण किया जाता है. इसके तहत कमोडिटीज की गुणवत्ता और मात्रा की जांच की जाती है, जिसके आधार पर किसानों, व्यापारियों और प्रॉसेसर्स यानी प्रसंस्करणकर्ताओं को कोलैटरल मैनेजर द्वारा रसीद जारी की जाती है. सीद का उपयोग LTF से लोन के लिए कोलैटरल के रूप में किया जा सकता है.

14:38 (IST) 17 Mar 2023
IDBI Bank के निजीकरण की प्रकिया जारी

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रकिया निर्धारित रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया के मुताबिक चल रही है. उसने मीडिया में आई उन खबरों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि आईडीबीआई का विनिवेश टल सकता है. निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने कहा कि बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री अभिरुचि पत्र (ईओआई) के चरण से आगे निकल गई है.

12:57 (IST) 17 Mar 2023
यूको बैंक: प्रबंध निदेशक के लिए अश्विनी कुमार का नाम

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने अश्विनी कुमार को यूको बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की सिफारिश की है. अभी अश्विनी कुमार इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक हैं. एफएसआईबी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज का काम करता है. इंडियन बैंक में आने से पहले कुमार पंजाब नेशनल बैंक के मुंबई क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक थे.

12:56 (IST) 17 Mar 2023
एयर इंडिया वीआरएस योजना

एयर इंडिया ने अपने गैर-उड़ान परिचालनों के कर्मियों के लिए शुक्रवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की पेशकश की. पिछले वर्ष जनवरी में एयरलाइन का अधिग्रहण करने के बाद टाटा समूह दूसरा बार ऐसी पेशकश लाया है. यह ऑफर स्थायी सामान्य कैडर के अधिकारियों के लिए है जो 40 वर्ष या अधिक आयु के हैं और एयरलाइन में न्यूनतम 5 साल की निरंतर सेवा अवधि पूरी कर चुके हैं. इसके अलावा, क्लर्क या गैर-कुशल श्रेणी के कर्मचारी जो न्यूनतम 5 साल की निरंतर सेवा पूरी कर चुके हैं वे भी इसके लिए पात्र हैं. यह ऑफर 30 अप्रैल तक खुला रहेगा.

12:53 (IST) 17 Mar 2023
मेडन फोर्जिंग्स का आईपीओ 22 मार्च को

इस्पात की छड़ें और तार की विनिर्माता कंपनी मेडन फोर्जिंग्स ने शुक्रवार को बताया कि उसकी योजना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 24 करोड़ रुपये जुटाने की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईपीओ 22 से 24 मार्च तक खुला रहेगा. इसमें कुल 37,84,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी जिनमें से लगभग 17,97,000 शेयर पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे. कुल 5,39,100 शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी के खुदरा निवेशकों के लिए होंगे.

09:35 (IST) 17 Mar 2023
HAL Defence Order

रक्षा मंत्रालय ने 70,000 करोड़ रुपये के हथियार खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इसमें HAL को लगभग 50 फीसदी ऑर्डर मिले हैं. रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय रक्षा बलों के लिए 70,000 करोड़ रुपये के विभिन्न हथियार प्रणालियों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी. इस सौदे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 32,000 करोड़ रुपये के 60 यूएच समुद्री हेलिकॉप्टरों की खरीद शामिल है.

09:35 (IST) 17 Mar 2023
Patanjali Foods FPO

पंतजलि फूड्स लि. ने कहा कि वह सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़ाकर 25 फीसदी करने के लिये अप्रैल में एफपीओ लाएगी. कंपनी ने यह भी कहा कि शेयर बाजारों के पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर के लेन-देन पर रोक लगाये जाने से उसके परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाले पतंजलि समूह की कंपनी पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर जब्त किए हैं. कंपनी देश की प्रमुख खाद्य तेल कंपनी है.

09:34 (IST) 17 Mar 2023
Infosys News

Infosys Finacle ABN AMRO के कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए एक ग्लोबल मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है. इसकी सहायक कंपनी इंफोसिस फिनाकल, जो एजवर्व सिस्टम्स का हिस्सा है, ने एबीएन एमरो के कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए अपने ग्लोबल मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया है. बैंक अब अपने ग्राहकों को कहीं से भी और उनकी पसंद के किसी भी उपकरण पर अपने ग्लोबल कमर्शियल कैश फ्लो को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए पहुंच का एकल बिंदु प्रदान करने में सक्षम होगा.

NTPC

09:32 (IST) 17 Mar 2023
TCS News

आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (सीईओ) राजेश गोपीनाथन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कार्यकाल पूरा होने के करीब 4 साल पहले पद छोड़ा है. उनके इस्तीफे के बाद कंपनी ने बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) इकाई के वैश्विक प्रमुख के कृतिवासन को तत्काल प्रभाव से सीईओ मनोनीत किया है. देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस ने कहा कि गोपीनाथन सुचारू रूप से बदलाव और अपने उत्तराधिकारी की मदद के लिये 15 सितंबर, 2023 तक पद पर बने रहेंगे. वह 6 साल से प्रबंध निदेशक और सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

09:31 (IST) 17 Mar 2023
US में जॉबलेस क्लेम घटा

बेरोजगारी लाभ के लिए नए दावे दाखिल करने वाले अमेरिकियों की संख्या पिछले सप्ताह अपेक्षा गिरी है. यह लेबर मार्केट में मजबूती को जारी रखने की ओर इशारा करती है, हालांकि वित्तीय बाजार में उथल-पुथल अर्थव्यवस्था पर दबाव डाल रही है. लेबर डिपार्टमेंट ने कहा कि 11 मार्च को समाप्त सप्ताह के लिए राज्य के बेरोजगारी लाभ के लिए 192000 दावे आए जो इसके पिछले हफ्ते से 20,000 कम है. 205,000 दावों का अनुमान लगाया गया था.

09:31 (IST) 17 Mar 2023
NSE पर F&O के तहत बैन

NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने Indiabulls Housing Finance और GNFC को 17 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्‍ट में रिटेन किया है. F&O सेग्‍मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.

09:31 (IST) 17 Mar 2023
FII और DII डाटा

गुरूवार यानी 16 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 16 मार्च को FII ने बाजार से 282.06 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 16 मार्च को 2051.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

09:30 (IST) 17 Mar 2023
क्रूड में 1 फीसदी तेजी

क्रूड में बड़ी गिरावट के बाद कुछ तेजी आई है. ब्रेंट क्रूड 1.37 डॉलर या करीब 1 फीसदी बढ़कर 74.70 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) करीब 1.1 फीसदी बढ़कर 68.35 डॉलर प्रति बैरल पर है.

09:30 (IST) 17 Mar 2023
एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.70 फीसदी और निक्केई 225 में 0.67 फीसदी बढृत है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.63 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 1.19 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड 1.12 फीसदी तो कोस्पी भी 0.91 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.70 फीसदी बढ़त है.

09:30 (IST) 17 Mar 2023
अमेरिकी बाजारों में रही शानदार तेजी

यूएस के कुछ सबसे बड़े बैंक संकट में फंसे फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के बचाव में आए हैं, जिससे गुरुवार को बैंकिंग शेयरों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. इससे यूएस मार्केट को सपोर्ट मिला. 2 फरवरी, 2022 के बाद से Nasdaq Composite ने अपना सबसे मजबूत प्रदर्शन किया. गुरूवार को Dow Jones में 371.98 अंकों की बढृत रही और यह 32,246.55 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 68.35 अंक बढ़कर 3,960.28 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 283.23 अंकों या 2.48 फीसदी बढ़त रही और यह 11,717.28 के लेवल पर बंद हुआ.

Stock Market Lived: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

First published on: 17-03-2023 at 09:03 IST

TRENDING NOW

Business News