Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी नजर आई है. आज के कारोबार की शुरूआत बाजार ने लाल निशान में की और अंत भी बड़ी गिरावट पर हुआ. सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ. वहीं निफ्टी 17300 के करीब आ गया है. आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा. हालांकि रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही. ऑटो और फाइनेंशियल शेयर भी कमजोर हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 502 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,909 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 134 अंक टूटकर 17,317 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, POWERGRID, HCLTECH, LT, ULTRACEMCO, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, AXISBANK, TCS, INFY, M&M, TECHM. Airtel, Tata Motors शामिल हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का इश्यू अबतक 24 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ के तहत 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है, और यह अबतक जीरो फीसदी भरा है. 15 फीसदी नॉन-क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 11 फीसदी ही भरा है. बाकी 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह 113 फीसदी भरा है. एक लॉट साइज में 25 शेयर होंगे यानी निवेशक कम से कम 25 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.
एलएंडटी फाइनेंशियल सर्विसेज (LTFS) ने वित्त वर्ष 2023 में अप्रैल और जनवरी की अवधि के दौरान माइक्रो लोन कारोबार में 29 लाख ग्राहक जोड़े हैं, जो सालाना आधार पर 85 फीसदी की बढ़ोतरी है. कंपनी ने अप्रैल 2022 और जनवरी 2023 के बीच करीब 13,900 करोड़ रुपये के माइक्रो लोन वितरित किए हैं. इसमें सालाना आधार पर 91 फीसदी की बढ़ोतरी रही है. एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ दीनानाथ दुभाषी का कहना है कि लक्ष्य 2026 स्ट्रैटेजी के तहत, नए प्रोडक्ट लॉन्च कर अपनी विकास गति को बनाए रखेंगे.
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने रिलायंस कैपिटल (आरकैप) के समाधान के मामले में ऋणदाताओं की नीलामी की एक और दौर की याचिका को स्वीकार कर लिया है. कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल फिलहाल दिवाला प्रक्रिया में है. एनसीएलएटी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश को खारिज करते हुए कहा कि ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) के पास ऊंची बोली के प्रयास करने का अधिकार है.
सेबी ने गुरूवार को अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रवर्तकों सहित 31 इकाइयों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया है. नियामक ने यह कदम यूट्यूब चैनल पर निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो डालने के मामले में उठाया है.
उच्चतम न्यायालय ने अडानी ग्रुप शेयरों में हालिया आई गिरावट की जांच के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश ए एम सप्रे की अगुवाई में समिति के गठन का आदेश दिया. यह समिति पूरी स्थिति का आकलन करेगी और निवेशकों को इस बारे में जागरूक करने के उपाय सुझाएगी. न्यायालय ने केंद्र, वित्तीय सांविधिक निकायों, सेबी चेयरपर्सन को समिति को जांच में पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया. कोर्ट ने समिति को अपनी जांच रिपोर्ट दो माह में सौंपने का निर्देश दिया है. पूर्व न्यायाधीश ओ पी भट, जे पी देवदत्त भी 6 सदस्यों वाली समिति के सदस्य होंगे. अन्य सदस्यों में नंदन नीलेकणि, के वी कामत, सोमशेखरन सुंदरसन शामिल हैं.
Adani Transmission के शेयर में आज 5 फीसदी की तेजी है और यह 709 रुपये के भाव पर आ गया है. Adani Total Gas के शेयर में भी आज 5 फीसदी तेजी है और यह 743 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. Adani Green Energy के शेयर में भी आज 5 फीसदी तेजी है और यह 533 रुपये के भाव पर आ गया है. Adani Power 5 फीसदी चढ़कर 161 रुपये पर पहुंच गया है. Adani Ports 2 फीसदी बढ़कर 617 रुपये का हो गया है. Adani Enterprises में आज 6 फीसदी तेजी है और यह 1646 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि Adani Wilmar में आज 5 फीसदी तेजी है और यह 399 रुपये पर पहुंच गया है.
फरवरी में रॉयल एनफील्ड की सेल्स वॉल्यूम 21% YoY से बढ़कर 71,544 इकाई हो गई, जबकि निर्यात 1% बढ़ा. रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2023 में 71,544 मोटरसाइकिलें बेची हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 59,160 मोटरसाइकिलों की तुलना में 21% अधिक है. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार ने 7,108 मोटरसाइकिलों की बिक्री करके 1% की वृद्धि दर्ज की.
आईटी सेवा कंपनी Wipro ने 5G Def-i प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म व्यवसायों को उनके बुनियादी ढांचे, नेटवर्क और सेवाओं को मूल रूप से बदलने के लिए सशक्त करेगा.
टाटा ग्रुप कंपनी Tata Motors ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ साझेदारी की है, जो Tata Ace EV, उसके सभी नए वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद के लिए “आसान ऋण संरचित योजनाओं” की पेशकश करती है.
अदानी पोर्ट्स ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचएम एग्री लॉजिस्टिक्स को शामिल किया है. एचएम एग्री पूरे भारत में अत्याधुनिक साइलो कॉम्प्लेक्स का विकास और संचालन करेगी.
दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के आईपीओ को पहले दिन 12 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. इसमें 3 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ के तहत की गई 38,41,800 शेयरों की पेशकश पर 4,75,800 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. रिटेल निवेशकों (आरआईआई) के सेग्मेंट को 60 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560 से 590 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी) में 61 करोड़ 97 लाख टन कोयले का उत्पादन किया, जो सालाना आधार पर 14.3 फीसदी ग्रोथ को दर्शाता है. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 54.2 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था.
एनएमडीसी लिमिटेड ने फरवरी 2023 में अपने लौह अयस्क उत्पादन में 4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन एक साल पहले के 43.1 लाख टन की तुलना में फरवरी, 2023 में बढ़कर 44.8 लाख टन हो गया है. फरवरी 2023 में लौह अयस्क की बिक्री 4.78 फीसदी घटकर 37.8 लाख टन रह गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 39.7 लाख टन थी.
सॉफ्टबैंक के स्वामित्व वाली इकाई विदेशी निवेशक एसवीएफ डोरबेल (केमैन) ने लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery में 3.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. एसवीएफ ने कंपनी के 2.8 करोड़ शेयर खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 340.80 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं.
बुधवार यानी 1 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 1 मार्च को FII ने बाजार से 424.88 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 1 मार्च को 1498.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
फरवरी 2023 के लिए जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये रहा है. हालांकि यह जनवरी में 1.58 लाख करोड़ रुपये से कम है. जबकि फरवरी का जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 12 फीसदी अधिक है. जीएसटी संग्रह लगातार 12 महीनों के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है.
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड ऑयल करीब 1 फीसदी बढ़कर 84.31 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ. जबकि यूएस क्रूड WTI में 0.8 फीसदी बढ़त रही और यह 77.69 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.28 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.09 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.54 फीसदी और हैंगसेंग में 0.68 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड भी 0.13 फीसदी कमजोर हुआ है. हालांकि कोस्पी में करीब 1 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.16 फीसदी बढ़त है.
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. Dow Jones में 5.14 अंकों या 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त रही और यह 32,661.84 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 18.76 अंक टूटकर 3,951.39 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 76.06 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,379.48 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट