Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. इंट्राडे में सेंसेक्स करीब 800 अंक कमजोर हुआ था, जबकि निफ्टी भी 16900 के नीचे फिसल गया था. हालांकि बाद में निचले स्तरों से कुछ रिकवरी आई है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, ऑटो और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से 2 फीसदी कमजोर हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 361 अंकों की गिरावट रही है और यह 57629 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 112 अंक कमजोर होकर 16988 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं और 5 हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HUL, ITC, KOTAKBANK, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATASTEEL, WIPRO, TATAMOTORS, INDUSINDBK, SBI, TECHM शामिल हैं. आज के कारोबार में बैंक, मेटल, आईटी, ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
भले ही स्विस रेगुलेटर्स ने प्रतिद्वंद्वी यूबीएस द्वारा संकटग्रस्त क्रेडिट सुइस के 3.25 बिलियन डॉलर की खरीद पर बातचीत करके वित्तीय संकट को टालने की कोशिश की है, लेकिन निवेशक ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम में क्राइसिस को लेकर चिंतित हैं. क्रेडिट सुइस के बॉन्डहोल्डर्स की चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि यूबीएस के साथ सौदे के हिस्से के रूप में बैंक के अतिरिक्त टियर 1 डेट का 17.24 बिलियन डॉलर शून्य हो जाएगा. बता दें कि ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम में आई उथल-पुथल को रोकने के उद्देश्य से विश्व की एक प्रमुख वित्तीय कंपनी यूबीएस स्विट्जरलैंड के संकटग्रस्त बैंक क्रेडिट सुइस को लगभग 3.25 अरब डॉलर में खरीदेगी.
घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 20 मार्च को जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स इंट्राडे में करीब 800 टूट गया है. फिलहाल सेंसेक्स में 778 अंकों की कमजोरी है और यह 57212 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 237 अंक टूटकर 16864 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस गिरावट में आज के दिन बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 3.5 लाख करोड़ घट गया है.
वैश्विक बैंकिंग प्रणाली में आई उथल-पुथल को रोकने के उद्देश्य से विश्व की एक प्रमुख वित्तीय कंपनी यूबीएस स्विट्जरलैंड के संकटग्रस्त बैंक क्रेडिट सुइस को लगभग 3.25 अरब डॉलर में खरीदेगी. क्रेडिट सुइस ने कहा था कि वह अपने शेयरों के गिरने के बाद स्विस सेंट्रल बैंक (केंद्रीय बैंक) से 54 अरब डॉलर तक का कर्ज लेगा. हालांकि इससे भी बैंक के ग्राहक और निवेशक आश्वस्त नहीं हुए, इसके बाद स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने यूबीएस से संकटग्रस्त बैंक का अधिग्रहण करने का अनुरोध किया.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि कोयले के दाम जल्द ही बढ़ाए जा सकते हैं और अभी इस बारे में हितधारकों के साथ बातचीत चल रही है. अग्रवाल ने भरोसा जताया कि कंपनी 2025-26 तक एक अरब टन के उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी. उन्होंने कहा कि सारी परिस्थितियां कोयले के दाम बढ़ाने के पक्ष में हैं. बीते 5 साल में दाम नहीं बढ़े.
रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी भागीदार बीपी पीएलसी ने अपने पूर्वी अपतटीय क्षेत्र केजी-डी6 ब्लॉक से प्राकृतिक गैस की बिक्री के लिये नीलामी फिर से शुरू की है. दोनों कंपनियों ने सरकार के सीएनजी और पाइप के जरिये रसोई गैस की आपूर्ति करने वाली गैस वितरण कंपनियों को आपूर्ति के स्तर पर प्राथमिकता देने को लेकर नये मार्केटिंग नियम शामिल करने के बाद यह कदम उठाया है. निविदा नोटिस के अनुसार रिलायंस और उसकी भागीदार बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लि. (बीपीईएएल) तीन अप्रैल को प्रस्तावित नीलामी योजना के तहत 60 लाख घन मीटर प्रतिदिन गैस की बिक्री करेगी.
भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) द्वारा जारी कुछ हाउसिंग फाइनेंस निर्देशों का पालन न करने पर HDFC पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. निगम की सहायक कंपनी एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स ने एनवायरो एनेबलर्स इंडिया के 3,59,436 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों (सीसीपीएस) के अधिग्रहण के लिए एक शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट किया, जो वेस्ट मैनेजमेंट सेवाओं में लगी हुई है?.
रेल विकास निगम 1088.49 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए एल1 बोलीदाता के रूप में उभरा है. आरवीएनएल हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की HORC प्रेजेक्ट की नई BG रेलवे लाइन के संबंध में समग्र अनुबंध पैकेज के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले (एल1) के रूप में उभरा है. परियोजना की लागत 1,088.49 करोड़ रुपये है और परियोजना के 1,460 दिनों के भीतर एग्जीक्यूट होने की उम्मीद है.
NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने Indiabulls Housing Finance और GNFC को 20 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में रिटेन किया है. F&O सेग्मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.
शुक्रवार यानी 17 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 17 मार्च को FII ने बाजार से 1766.53 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 17 मार्च को 1817.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट सुधरने की उम्मीद में क्रूड को सपोर्ट मिला. ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी चढ़कर 73.32 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 0.6 फीसदी बढ़कर 67.11 डॉलर प्रति बैरल पर है.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.46 फीसदी और निक्केई 225 में 0.84 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.91 फीसदी और हैंगसेंग में 2.10 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.09 फीसदी और कोस्पी 0.35 फीसदी कमजोर हुआ है तो शंघाई कंपोजिट भी 0.34 फीसदी टूट गया है.
वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को निचले स्तरों पर बंद हुआ. बैंकिंग सेक्टर में संकट और संभावित मंदी की आशंका के चलते अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. शुक्रवार को Dow Jones में 384.57 अंकों या 1.19 फीसदी गिरावट रही और यह 31,861.98 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 43.64 अंक टूटकर 3,916.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 86.76 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,630.51 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट