Stok Market Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. सेंसेक्स करीब 150 अंक मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी भी 17150 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स दबाव में रहे हैं. बैंक, फाइनेंशियल, आटो और आईटी इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 140 अंकों की तेजी रही है और यह 58215 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 44 अंक मजबूत होकर 17152 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में और 9 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, SUNPHARMA, INDUSINDBK, TATAMOTORS, TCS, ICICIBANK, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, AXISBANK, HDFCBANK, HCLTECH, KOTAKBANK, SBI शामिल हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट


कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर (10 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य) का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. इंटरिम डिविडेंड के भुगतान की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि 29 मार्च है.
वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 26 रुपये प्रति शेयर का चौथा इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए एचजेडएल की तरफ से शेयरधारकों को दिया जाने वाला कुल डिविडेंड रिकॉर्ड 32,000 करोड़ रुपये हो गया है. इस तरह एचजेडएल देश में सर्वाधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों में शामिल हो गई है. कंपनी ने कहा कि निर्धारित समयसीमा के भीतर इस इंटरिम डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
टाटा पावर आर्म टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी को सोलापुर में 200 मेगावाट सौर पीवी परियोजना स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) से 'लेटर ऑफ अवार्ड' (एलओए) प्राप्त हुआ है.
वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल, 2023 से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि कीमतों में वृद्धि एक अप्रैल से लागू होने वाले बीएस-6 उत्सर्जन मानदंड के दूसरा चरण के मद्देनजर की गई है. कंपनी ने बयान में कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी कमर्शियल वाहनों की पूरी सीरीज पर लागू होगी. यह अलग-अलग मॉडल और संस्करण के अनुरूप भिन्न-भिन्न होगी.
वैश्विक अर्थव्यवस्था की तरह भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती नहीं आएगी और वित्त वर्ष 2022-23 में हासिल वृद्धि की रफ्तार आगे भी कायम रहेगी. रिजर्व बैंक के एक लेख में यह संभावना जताई गई है. रिजर्व बैंक के लेख में कहा गया है कि तमाम समस्याओं के बावजूद रिजर्व बैंक भारत को लेकर आशावादी बना हुआ है. फरवरी के अंत में जारी आर्थिक वृद्धि संबंधी आंकड़े दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में भारत को बेहतर स्थिति में दर्शाते हैं. इसके लिए घरेलू अर्थव्यवस्था के जुझारूपन के साथ ही घरेलू कारकों पर निर्भरता भी एक अहम घटक रही है.
NSE पर F&O के तहत आज 22 मार्च को 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कैटेगिरी में Biocon और Indiabulls Housing Finance को अपनी F&O बैन लिस्ट में रिटेन किया है. F&O सेग्मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.
बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी को लेकर डर कम होने से सोने में गिरावट देखने को मिली. ट्रीजरी यील्ड में बढ़त से भी सोना कमजोर हुआ. यह 2 फीसदी टूटकर 1,938.19 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. US गोल्ड फ्यूचर भी 2.1 फीसदी गिरकर 1,941.10 डॉलर प्रति औंस पर सेटल हुआ.
मंगलवार यानी 21 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 21 मार्च को FII ने बाजार से 1454.63 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 21 मार्च को 1946.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. क्रूड 2 फीसदी बढ़कर इंटरनेशनल मार्केट में 75.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 2.5 फीसदी बढ़कर 69.33 डॉलर प्रति बैरल पर है.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज SGX Nifty में 0.19 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.87 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.32 फीसदी और हैंगसेंग में 1.94 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.26 फीसदी, कोस्पी में 0.80 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी बढ़त है.
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी को लेकर डर कुछ कम हुआ है, जिसके चलते सेंटीमेंट में सुधार हुआ. मंगलवार को Dow Jones में 316.02 अंकों या 0.98 फीसदी बढ़त रही और यह 32,560.6 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 51.3 अंकों की बढ़त रही और यह 4,002.87 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 184.57 अंकों या 1.58 फीसदी बढ़त रही और यह 11,860.11 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट