scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 99 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18321 पर; Airtel टॉप गेनर, SBI टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 99 अंकों की तेजी रही है और यह 61,873 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 36 अंक बढ़कर 18,321 के लेवल पर बंद हुआ है.

Share Market News
Stock Market: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 18300 के पार निकल गया है तो सेंसेक्स में 100 अंकों के करीब तेजी रही है.आज के कारोबार में निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं. निफ्टी पर फाइनेंशियल और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल इंडेक्‍स और फार्मा हरे निशान में. फिलहाल सेंसेक्‍स में 99 अंकों की तेजी रही है और यह 61,873 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 36 अंक बढ़कर 18,321 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में आज मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयर हरे निशान में और 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में Airtel, ITC, KOTAKBANK, LT, BAJFINANCE, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, HUL, HDFC, SUNPHARMA, TATAMOTORS, INDUSINDBK शामिल हैं.

Live Updates

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

14:13 (IST) 25 May 2023
बजाज फिनसर्व हेल्थ ने की साझेदारी

बजाज फिनसर्व ग्रुप की एक हेल्थ-टेक कंपनी बजाज फिनसर्व हेल्थ ने भारत के प्रमुख हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स में से एक नारायणा हेल्थ के साथ साझेदारी की है, जिससे देश में हृदय रोग (कार्डियक) के मामलों की बढ़ती घटनाओं को कम करने के मिशन के साथ किफायती और व्यापक प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप पैकेज प्रदान कर सके. इस पहल का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए लागत प्रभावी प्रिवेंटिव हेल्थकेयर प्रदान करना है. इसमें कॉम्प्रेहेंसिव हार्ट स्क्रीनिंग पैकेज का विकल्प चुन सकते हैं और आसान EMI में भुगतान कर सकते हैं.

14:09 (IST) 25 May 2023
बायर क्रॉपसाइंस का मुनाफा बढ़ा

बायर क्रॉपसाइंस का बीते वित्त वर्ष (2022-23) की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का मुनाफा 3.79 फीसदी बढ़कर 158.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 152.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 982.5 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 963.3 करोड़ रुपये थी.

13:00 (IST) 25 May 2023
CMS Info: भारत में कैश बेस्ड ट्रांजेक्शन की मांग मजबूत

बैंकिंग लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्रोवाइडर और लीडिंग बिजनेस सर्विसेज कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड ने 'सीएमएस इंडिया कैश वाइब्रेंसी रिपोर्ट 2023' जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में कैश बेस्ड ट्रांजेक्शन की मांग मजबूत बनी हुई है. रिपोर्ट में कंज्‍यूमर्स द्वारा कैश के उपयोग का ट्रेंड कैसा है, इस बात को भी हाईलाइट्स किया गया. सीएमएस इंफो सिस्टम्स के प्रेसिडेंट (कैश मैनेजमेंट सर्विसेज), अनुश राघवन ने कहा कि रिपोर्ट भारतीय अर्थव्यवस्था में कैश के महत्व को दिखाती है.

12:54 (IST) 25 May 2023
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दमदार प्रदर्शन

बीते वित्त वर्ष (2022-23) में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के मामले में (फीसदी में) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. बैंक ने मुनाफे में भी रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की है. साल के दौरान बैंक का मुनाफा लगभग 126 फीसदी बढ़कर 2,602 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों (पीएसबी) का शुद्ध लाभ 57 फीसदी की छलांग लगाते हुए 1,04,649 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

12:52 (IST) 25 May 2023
LIC की निवेश वैल्यू बढ़ी

अडानी ग्रुप शेयरों में हाल फिलहाल में जो रैली आई है, उससे देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) को जबरदस्त बूस्ट मिला है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में निवेश पर LIC को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन अब 3 महीने से भी कम समय में ग्रुप शेयरों में बीमा कंपनी के निवेश की वैल्यू में 65 फीसदी का उछाल आया है और यह 44600 करोड़ के आस पास पहुंच गया. बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 27 फरवरी 2023 को यह वैल्यू घटकर 27000 करोड़ रह गई थी.

09:31 (IST) 25 May 2023
Bharat Dynamics समेत इनके नतीजे आज

आज कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें AIA Engineering, Aster DM Healthcare, Bharat Dynamics, Emami, GIC, Gujarat State Fertilizers & Chemicals, Vodafone Idea, Indian Energy Exchange, Infibeam Avenues, IRFC, Kolte-Patil Developers, Max India, Mishra Dhatu Nigam, Page Industries, Radico Khaitan, Steel Authority of India, Shilpa Medicare, Strides Pharma, TTK Prestige शामिल हैं.

09:31 (IST) 25 May 2023
Suzlon News

टॉरेंट समूह कर्नाटक में 300 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना लगाएगी. कंपनी ने परियोजना लगाने का ठेका सुजलॉन को दिया है. टॉरेन्ट पावर को यह परियोजना सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) से प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से मिली थी. इस परियोजना के लिये 23 मार्च बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया गया.

09:30 (IST) 25 May 2023
India Cements News

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड को 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 217.79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. कंपनी के अनुसार इसका मुख्य कारण ईंधन और बिजली की लागत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी है. कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 23.71 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था. कंपनी की आय मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,479.89 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,396.72 करोड़ रुपये थी.

09:30 (IST) 25 May 2023
Infosys Q4 News

अग्रणी आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने अपने टेक फॉर गुड चार्टर के तहत इंफोसिस के ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म, इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के माध्यम से डिजिटल कार्यबल को बदलने के लिए एडोब के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है. दोनों 2025 तक वैश्विक स्तर पर 10,000 से अधिक नए Adobe प्रमाणित विशेषज्ञ बनाने का लक्ष्य रखेंगे.

09:30 (IST) 25 May 2023
Hindalco Q4 News

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 37 फीसदी घटकर 2,411 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,860 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. मार्च तिमाही में कुल आय 56,209 करोड़ रुपये, जबकि खर्च 53,372 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 56,057 करोड़ रुपये और 51,026 करोड़ रुपये था.

09:29 (IST) 25 May 2023
LIC Q4 News

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,409 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा कि कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 2,01,022 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,15,487 करोड़ रुपये थी. एलआईसी की पहले वर्ष के प्रीमियम से आमदनी भी मार्च, 2022 वर्ष के 14,663 करोड़ रुपये से घटकर मार्च, 2023 में 12,852 करोड़ रुपये रह गई.

09:29 (IST) 25 May 2023
FII and DII

24 मई यानी बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. 24 मई को FIIs ने बाजार में 1185.84 करोड़ का शुद्ध निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसारा उन्‍होंने 24 मई को 300.93 करोड़ के शेयर खरीदे.

09:28 (IST) 25 May 2023
ब्रेंट क्रूड में तेजी

ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 2.1 फीसदी बढ़कर 78.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 2.2 फीसदी बढ़कर 74.56 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

09:28 (IST) 25 May 2023
एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है. SGX Nifty में 0.21 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.54 फीसदी की बढ़त. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.28 फीसदी और हैंगसेंग में 2.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. ताइवान वेटेड 0.74 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में 0.42 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.64 फीसदी गिरावट है.

09:28 (IST) 25 May 2023
अमेरिकी बाजारों में गिरावट

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को Dow Jones में 256 अंकों की कमजोरी रही और यह 32800 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 30 अंकों की गिरावट रही और यह 4,115.24 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 76 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 12,484.16 के लेवल पर बंद हुआ.

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

First published on: 25-05-2023 at 09:15 IST

TRENDING NOW

Business News