scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 629 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18499 पर; RIL टॉप गेनर, Airtel टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्स में 629 अंकों की तेजी रही है और यह 62,502 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 178 अंक बढ़कर 18,499 के लेवल पर बंद हुआ है.

Share Market News
Stock Market: आज बाजार की शुरूआत फ्लैट रही, लेकिन बाद में जोरदार तेजी आ गई.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिली है. निफ्टी 18500 के करीब बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स करीब 600 अंक मजबूत हुआ है. आज के कारोबार में हर सेक्टर में तेजी देखनेको मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा, आईटीर, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हें. कई इंडेक्स 1 फीसदी से 1.5 फीसदी चढ़े हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 629 अंकों की तेजी रही है और यह 62,502 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 178 अंक बढ़कर 18,499 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 3 शेयर लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, SUNPHARMA, HCLTECH, HINDUNILVR, WIPRO और TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में Airtel, POWERGRID, NTPC शामिल हैं.

Live Updates

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

12:35 (IST) 26 May 2023
पेज इंडस्ट्रीज का मुनाफा घटा

पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा मार्च 2023 में खत्म हुई तिमाही के दौरान 58.87 फीसदी घटकर 78.35 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले जनवरी-मार्च 2022 के दौरान उसने 190.52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीआईएल) की परिचालन आय 12.78 फीसदी घटकर 969.09 करोड़ रुपये रह गई. कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 869.68 करोड़ रुपये था, जबकि यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 870.04 करोड़ रुपये था.

12:33 (IST) 26 May 2023
सेल का मुनाफा 50 फीसदी से अधिक घटा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत मुनाफा 50 फीसदी से अधिक घटकर 1,159.21 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने बताया कि आय में कमी के चलते उसका शुद्ध लाभ घटा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 2,478.82 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की कुल आय घटकर 29,416.39 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 31,175.25 करोड़ रुपये थी.

11:02 (IST) 26 May 2023
LIC पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने LIC के शेयर पर HOLD रेटिंग दी है और 660 रुपये का आरगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 830 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए BUY रेटिंग बनाए रखा है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने LIC के शेयर पर BUY रेटिंग देते हुए 940 रुपये का बड़ा टारगेट दिया है.

08:42 (IST) 26 May 2023
शनिवार को Aurobindo Pharma के तिमाही नतीजे

शनिवार 27 मई 2023 को Aurobindo Pharma के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा PFC, Balkrishna Industries, GMR Airports Infrastructure, IFB Industries, JK Cement, PTC India, Reliance Communications और Reliance Home Finance के भी नतीजे कल आएंगे.

08:41 (IST) 26 May 2023
ONGC, M&M के नतीजे आज

आज यानी 26 मई 2023 को ONGC और M&M पने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Sun Pharm, Grasim Industries, Engineers India, Avalon Technologies, BEML, BHEL, Chambal Fertilisers, City Union Bank, Indigo Paints, Inox, Karnataka Bank, MOIL, Info Edge (India), NCC, Shree Renuka Sugars भी अपने नतीजे आज जारी करेंगी.

08:41 (IST) 26 May 2023
Emami News

दैनिक उपयोग के घरेलू सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी इमामी लिमिटेड का मुनाफा मार्च तिमाही में 60 फीसदी घटकर 142 करोड़ रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 354 करोड़ रुपये था. इमामी इंडिया की परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के 768 करोड़ रुपये से 9 फीसदी बढ़कर मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 836 करोड़ रुपये हो गई.

08:41 (IST) 26 May 2023
Dhanuka Agritech News

कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक का मुनाफा मार्च तिमाही में 20 फीसदी बढ़कर 65.30 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 54.40 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का कुल रेवेन्‍यू बढ़कर 385.97 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 330.48 करोड़ रुपये था.

08:40 (IST) 26 May 2023
Vodafone Idea Q4 News

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का जनवरी-मार्च तिमाही में घाटा कम होकर 6,418.9 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में उसे 6,563.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की सेवाओं से आय करीब 3 फीसदी बढ़कर 10,506.5 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जनवरी-मार्च 2022 में यह 10,228.9 करोड़ रुपये रही थी. वित्त वर्ष 2022-23 में वोडाफोन आइडिया का घाटा बढ़कर 29,297.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उसका घाटा 28,234.1 करोड़ रुपये रहा था.

08:40 (IST) 26 May 2023
Reliance Industries News

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, FMCG आर्म और रिलायंस रिटेल वेंचर्स (रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने 74 करोड़ रुपये में LOTUS में 51 फीसदी कंट्रोलिंग स्‍टेक का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. वहीं 25 करोड़ रुपये में नॉन-कम्‍युलेटिव रीडेमेबल प्रीफरेंस शेयरों को सब्‍सक्राइब किया है. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने भी ओपन ऑफर के तहत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

08:39 (IST) 26 May 2023
FII और DII डाटा

25 मई यानी गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. 25 मई को FIIs ने बाजार में 589.10 करोड़ का शुद्ध निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसारा उन्‍होंने 25 मई को 338.44 करोड़ के शेयर खरीदे.

08:39 (IST) 26 May 2023
क्रूड की कीमतों में गिरावट

क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 3.6 फीसदी टूटकर 75.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी करीब 3.95 फीसदी टूटकर 71.41 डॉलर प्रति बैरल पर है.

08:39 (IST) 26 May 2023
एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.21 फसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 0.97 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.08 फीसदी और हैंगसेंग 1.97 फीसदी कमजोर दिख रहे हैं. ताइवान वेटेड में 1.29 फीसदी और कोस्‍पी में 0.26 फीसदी बढ़त है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.50 फीसदी गिरावट है.

08:39 (IST) 26 May 2023
Nasdaq 214 अंक बढ़कर बंद

गुरूवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. डेट सीलिग वार्ता पर निवेशकों की नजर है, वहीं आने वाले दिनों में महंगाई व अन्‍य इकोनॉमिक डाटा पर भी बाजार की नजरें रहेंगी. गुरूवार को Dow Jones में 35 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 32,764.65 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 36 अंकों की तेजी रही और यह 4,151.28 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 214 अंकों की बढ़त रही और यह 12,698.09 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

First published on: 26-05-2023 at 08:37 IST

TRENDING NOW

Business News