scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स ऊपरी स्‍तरों से 336 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16952 पर, HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स, TECHM टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्स में 40 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57614 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 34 अंक टूटकर 16052 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market Full Update
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन अंत में दोनों कमजोर बंद हुए. सेंसेक्‍स ऊपरी स्‍तरों से 336 अंक टूटकर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 16950 के करीब आ गया है. ग्‍लनोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. हालांकि आज एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 40 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57614 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 34 अंक टूटकर 16052 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. बैंक, फाइनेंशियल शेयरों में कुछ खरीदारी रही. जबकि निफ्टी पर ऑटो, आईटी, रियल्‍टी और मेटल इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 11 शेयर हरे निशान में और 19 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, HDFCBANK, ICICIBANK, NTPC, RIL, HDFC शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, TATAMOTORS, Airtel, Wipro, HCL Tech, Bajaj Finance शामिल हैं.

Live Updates

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खर का अपडेट

13:44 (IST) 28 Mar 2023
अडानी ग्रीन एनर्जी निगरानी

शेयर बाजारों एनएसई और बीएसई ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी को मंगलवार, 28 मार्च से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) के दूसरे चरण के दायरे में रखा जाएगा. अडानी ग्रीन एनर्जी एएसएम रूपरेखा के दायरे में बनी रहेगी लेकिन 28 मार्च से इसे संबंधित उच्च चरण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इससे पहले एनएसई और बीएसई ने अडानी ग्रुप की दो कंपनियों अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन को दीर्घकालिक एसएसएम के दूसरे चरण से हटाकर शुक्रवार को पहले चरण में रख दिया था.

13:43 (IST) 28 Mar 2023
EPS पर अब मिलेगा 8.15 फीसदी ब्याज

ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ट्रस्ट ने पीएफ पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा (EPF Interest hiked) कर दिया है. यानी प्रोविडेंट फंड पर अब ज्यादा ब्याज दिया जाएगा. सरकार ने ईपीएफ ब्याज दर को वित्तवर्ष 2022-23 के लिए 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है. इस बढ़ोतरी से भी ईपीएफ सदस्यों को काफी राहत मिलेगी. पिछले साल सीबीटी ने ईपीएफ की दरों को 40 साल के सबसे निचले स्तर पर ला दिया था. हालांकि, वित्त वर्ष 2018-19 के 8.55 फीसदी के मुकाबले अब भी ब्याज दर कम है.

12:29 (IST) 28 Mar 2023
एलएंडटी फाइनेंस: ऐप के जरिए टू-व्हीलर लोन

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग लिमिटेड की सहायक कंपनी और प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड (LTF) ने पर्सनलाइज्ड लेंडिंग एंड असिस्टेड नेटवर्क्स (PLANET) के माध्यम से टू-व्हीलर लोन की शुरुआत की है. इस प्रक्रिया के जरिए ग्राहक सिर्फ 5 आसान चरणों में टू-व्हीलर वाहन के लिए लोन ले सकते हैं. इसके तहत ग्राहक अपनी पसंद के नए टू-व्हीलर वाहन का चयन कर सकते हैं, दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं और नो योर कस्टमर (केवाईसी) प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ दीनानाथ दुभाषी ने कहा कि हम अपनी लक्ष्य 2026 योजना की घोषणा के बाद से ग्राहक-केंद्रित सेवाओं को तेजी से बढ़ा रहे हैं.

09:37 (IST) 28 Mar 2023
Sun Pharma News

दवा कंपनी सन फार्मा ने कहा है कि इस महीने की शुरुआत में उसकी आईटी प्रणाली पर हुए हमले का असर उसके कुछ कारोबार के राजस्व पर पड़े. इसके व्यापक असर को रोकने के कदमों के तहत कंपनी ने अपने नेटवर्क को अलग कर दिया है और जानकारियों को फिर से प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सन फार्मा ने कहा कि इन कदमों के चलते कंपनी का व्यावसायिक परिचालन प्रभावित हुआ है. कुछ कारोबार के राजस्व में कमी आ सकती है.

09:37 (IST) 28 Mar 2023
NDTV News

अडानी ग्रुप की कंपनी एनडीटीवी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व चेयरमैन उपेंद्र कुमार सिन्हा और वेल्सपन इंडिया की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक दीपाली गोयनका को अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सिन्हा और गोयनका की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. दोनों को 27 मार्च, 2023 से गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति दो साल 26 मार्च, 2025 तक के लिए है.

09:36 (IST) 28 Mar 2023
Reliance Capital News

कर्ज में फंसी कंपनी रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं ने समाधान प्रक्रिया के तहत अधिक राशि जुटाने के लिए 4 अप्रैल को दूसरे दौर की नीलामी करने का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया कि कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने नीलामी के दूसरे दौर की योजना पर आगे बढ़ने का फैसला किया गया. इस बीच, पहले दौर की नीलामी में शामिल हिंदुजा समूह की कंपनी आईआईएचएल ने 9,000 करोड़ रुपये की संशोधित बोली पर टिके रहने के फैसले से सीओसी को अवगत कराया है. नए दौर की नीलामी के लिए कर्जदाताओं ने 9,500 करोड़ रुपये की शुरुआती बोली तय की है जिसमें न्यूनतम नकद राशि 8,000 करोड़ रुपये की होगी.

09:36 (IST) 28 Mar 2023
Paytm News

एनपीसीआई ने 24 मार्च को वॉलेट इंटरऑपरेबिलिटी दिशानिर्देशों की घोषणा की. अब, पेटीएम पेमेंट्स बैंक 1.1 फीसदी इंटरचेंज रेवेन्‍यू अर्जित करेगा, जब पेटीएम वॉलेट ग्राहक अन्य भुगतान एग्रीगेटर्स या बैंकों द्वारा अधिग्रहित व्यापारियों पर भुगतान करेंगे. पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूपीआई का उपयोग करके 2,000 रुपये से अधिक जोड़ने के लिए 15 बीपीएस शुल्क का भुगतान करेगा, और बदले में 15 बीपीएस अर्जित करेगा जब कोई अन्य वॉलेट यूपीआई का उपयोग करके 2,000 रुपये से अधिक जोड़ने के लिए बैंक का उपयोग करेगा.

09:35 (IST) 28 Mar 2023
EPF ब्याज दर पर आज होगा फैसला

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) सोमवार से शुरू हुई अपनी 2 दिन की बैठक में 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर के बारे में आज घोषणा कर सकता है. ईपीएफओ मार्च, 2022 में 2021-22 के लिए अपने करीब 5 करोड़ अंशधारकों के ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर चार दशक से भी अधिक समय के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर ले आया था. यह दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, तब ईपीएफ पर ब्याज दर 8 प्रतिशत हुआ करती थी. 2020-21 में यह दर 8.5 प्रतिशत थी.

09:34 (IST) 28 Mar 2023
HDFC डिबेंचर से जुटाएगा 57 हजार करोड़

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 57,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है. यह राशि विभिन्न चरणों में जुटाई जाएगी. एचडीएफसी ने कहा कि निदेशक मंडल ने अनसिक्‍योर्ड और गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी है. कुल 57,000 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर विभिन्न चरणों में निजी नियोजन आधार पर जारी किये जाएंगे. कंपनी के शेयरधारकों ने 30 जून, 2022 को 45वीं सालाना आम बैठक में इसकी मंजूरी दी थी. इसके अलावा, कंपनी के निदेशक मंडल ने कुल उधारी क्षमता को 6 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6.50 लाख करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है.

09:34 (IST) 28 Mar 2023
एसएंडपी: 2023-24 के लिए भारत की ग्रोथ अनुमान

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक ग्रोथ के अपने अनुमान को 6 फीसदी पर बरकरार रखा है. एजेंसी ने इसके अगले वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 में बढ़कर 6.9 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद भी जताई. एसएंडपी ने कहा कि मुद्रास्फीति दर चालू वित्त की 6.8 फीसदी से नरम होकर 2023-24 में 5 प्रतिशत पर होगी. भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष में 7 फीसदी की दर से बढ़ेगा लेकिन 2023-24 में यह कम होकर 6 फीसदी पर आ जाएगा.

09:32 (IST) 28 Mar 2023
FII और DII डाटा

सोमवार यानी 27 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 27 मार्च को FII ने बाजार से 890.64 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 27 मार्च को 1808.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

09:31 (IST) 28 Mar 2023
क्रूड में मामूली नरमी

ब्रेंट क्रूड में हल्की गिरावट देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 2 सेंट कमजोर होकर 78.10 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 8 सेंट बढ़कर 72.89 डॉलर प्रति बैरल पर है.

09:31 (IST) 28 Mar 2023
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

आज के काोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.30 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 करीब 0.10 फीसदी कमजोर हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी और हैंगसेंग में 0.58 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.60 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.45 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट फ्लैट दिख रहा है.

09:31 (IST) 28 Mar 2023
Dow Jones 195 अंक बढ़कर बंद

S&P 500 इंडेक्स में सिलीकॉन वैली डील के चलते बढ़त देखने को मिली. बैंकिंग शेयरों में तेजी अमेरिकी बाजारों को सपोर्ट मिला. S&P 500 बैंकिंग इंडेक्स 3.1 फीसदी मजबूत हुआ. सोमवार को Dow Jones में 195 अंकों या 0.6 फीसदी की तेजी रही और यह 32,432.08 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 6.54 अंक बढ़कर 3,977.53 के लेवल पर बंद हुआ. हालांकि Nasdaq Composite में 55 अंकों की गिरावट रही और यह 11,768.84 के लेवल पर बंद हुआ.

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खर का अपडेट

First published on: 28-03-2023 at 09:28 IST

TRENDING NOW

Business News