Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी 17100 के करीब पहुंच गया है. आज ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार के अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए. जबकि आज प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. फिलहाल सेंसेक्स में 346 अंकों की तेजी रही है और यह 57,960.09 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 129 अंक बढ़कर 17,081 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. मेटल, आईटी, आटो, बैंक, फाइनेंशियल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुआ है, जबकि 4 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, TATAMOTORS, BAJFINANCE, HUL, NTPC, INDUSINDBK, SBI, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, ASIANPAINT, RIL, ICICI Bank शामिल हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट