Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार खरीदारी नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 900 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 17600 के पार निकल गया है. अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन रैली देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 900 अंकों की तेजी रही है और यह 59,809 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 272 अंक बढ़कर 17,594 के लेवल पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 2.33 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. आज टॉप गेनर्स में SBI, Airtel, RIL, ITC, Tata Steel, HDFC Bank, Tata Motors शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, ULTRACEMCO, ASIANPAINT, SUNPHARMA है.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
अडानी ग्रुप आंध्र प्रदेश में दो सीमेंट विनिर्माण संयंत्र, 15,000 मेगावाट के अक्षय ऊर्जा संयंत्र और एक डाटा सेंटर स्थापित करेगा. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के बेटे करन अडानी ने शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि समूह राज्य में अपनी उपस्थिति बढ़ाकर दोगुनी करना चाहता है. यहां आयोजित आंध्र प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि समूह की योजना राज्य के कृष्णापट्टनम और गंगावरम में संचालित दो समुद्री बंदरगाहों की क्षमता बढ़ाकर दोगुनी करने की है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि उनका समूह आंध्र प्रदेश में 10,000 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना लगाएगा. अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ और दूरदर्शी नेतृत्व में भारत अब दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह, आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है.
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने यात्री वाहन उत्पादन के मामले में संयुक्त रूप से 50 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. कंपनी ने 10 लाख यात्री वाहनों का आंकड़ा 2004 में , और 20 लाख वाहन निर्माण का आंकड़ा 2010 में पार किया था. टाटा मोटर्स ने 30 लाख का आंकड़ा 2015 में जबकि 40 लाख वाहन निर्माण का आंकड़ा 2020 में पार किया था.
ऐसी आशंका थी कि यूएस फेड द्वारा अगली पॉलिसी में ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हो सगकता है. लेकिन अभी ऐसी क्लेरिटी आई है कि ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा होगा.
आज बाजार की सुपररैली में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ बढ़ गया. गुरूवार 2 मार्च को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,59,99,044.52 करोड़ था. जो 3 मार्च को दोपहर 2 बजे तक बढ़कर 2,63,71,077.69 करोड़ हो गया. यानी निवेशकों की दौलत में 3.80 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
Adani Ports 8 फीसदी बढ़कर 675 रुपये का हो गया है. Adani Enterprises में आज 14 फीसदी तेजी है और यह 1837 रुपये पर पहुंच गया है. Adani Wilmar में आज 5 फीसदी तेजी है. NDTV में 5 फीसदी तेजी है. Adani Transmission, Adani Total Gas, Adani Power और Adani Green Energy में भी आज 5 फीसदी की तेजी है.
अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है. आज कारोबार में उनके लिस्टेड सभी 10 शेयरों में बढ़त है और कुछ में अपर सर्किट भी लगा है. इस तेजी के बीच ग्रुप शेयरों में हाल फिलहाल के लो से करीब 80 फीसदी तक मजबूती आ गई है. वहीं ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर करीब 8 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है.
वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 38 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ के तहत की गई 38,41,800 शेयरों की पेशकश पर 14,49,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
प्रमोटर इकाई ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी को बेच दिया है. गोल्डमैन सैक्स, जीक्यूजी पार्टनर्स ने 2 फीसदी से अधिक शेयर खरीदे. एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3.87 करोड़ शेयर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 1,410.86 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, जो कि 5,460 करोड़ रुपये से अधिक है.
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की 5जी सेवा के कंज्यूमर्स की संख्या मुंबई में 10 लाख को पार कर गई है. एयरटेल ने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर भी 5जी उपभोक्ताओं के मामले में एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था. सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने बयान में कहा कि वह मार्च, 2024 के अंत तक एयरटेल 5जी सेवा हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए तैयार है.
अडानी ग्रुप ने 4 लिस्टेड कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है. अडानी ग्रुप को आने वाले महीनों में दो अरब डॉलर से अधिक का कर्ज चुकाना है और इसलिए उसे नकदी की जरूरत है. ग्रुप ने एक बयान में कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर बाजार में बेचे गए.
गुरूवार यानी 2 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 2 मार्च को FII ने बाजार में 12,770.81 करोड़ रुपये निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 2 मार्च को 2,128.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.5 फीसदी चढ़कर करीब 85 डॉलर प्रति बैरल पर र्टेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.6 फीसदी बढ़कर 78.16 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर है.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty 0.64 फीसदी चढ़ा है तो निक्केई 225 में 1.40 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी और हैंगसेंग में 0.81 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.37 फीसदी तो कोस्पी में 0.09 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.13 फीसदी बढ़त है.
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. ट्रीजरी यील्ड में नरमी के चलते निवेशकों ने इक्विटी में खरीदारी की. गुरूवार को Dow Jones 341.73 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी रही और यह 3,003.57 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 29.96 अंक बढ़कर 3,981.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 83.50 अंकों की तेजी रही और यह 11,462.98 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट