/financial-express-hindi/media/post_banners/T3VzuY9VdWzZOjE4VOlt.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार मजबूत होकर बंद हुए हैं.
Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार मजबूत होकर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोरी पर खुले लेकिन बाद में बढ़त पर बंद हुए. सेंसेक्स में निचले स्तरों से 503 अंक मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17750 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में IT, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में कमजोरी दिखी है. वहीं बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स मजबूत बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 124 अंकों की तेजी रही है और यह 60,348.09 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 43 अंक चढ़कर 17,754 के लेवल पर बंद हुआ है. कारोबार में सेंसेक्स 59,844.82 के लेवल तक कमजोर हुआ था. जबकि निफ्टी भी 17602 के लेवल तक कमजोर हुआ था. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, M&M, LT, NTPC, ITC, TATASTEEL, ICICIBANK, MARUTI शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, TECHM, Infosys, SUNPHARMA, HCLTECH, Titan, Wipro शामिल हैं.
- 14:03 (IST) 08 Mar 2023अडानी ग्रुप शेयरों में लगातार छठें दिन रैली
अडानी ग्रुप शेयरों में लगातार छठें दिन रैली देखने को मिली रही है. बुधवार को 10 में से 10 शेयर मजबूत हुए हैं. 5 में अपर सर्किट भी लगा. इस तेजी के बीच ग्रुप शेयरों में हाल फिलहाल के लो से करीब 105 फीसदी तक मजबूती आ गई है. वहीं ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर करीब 8.50 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है.
- 13:22 (IST) 08 Mar 2023हैवीवेट शेयरों में बिकवाली
- 13:22 (IST) 08 Mar 2023RBL Bank News
आरबीएल बैंक ने दीपक रुइया को उप मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया. अमृत पालन के असामयिक निधन के बाद निजी क्षेत्र के लेंडर ने दीपक रुइया को उप मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया है, जो मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत थे.
- 13:21 (IST) 08 Mar 2023Wipro News
विप्रो ने न्यू जर्सी में अमेरिका का मुख्यालय खोला. अमेरिका रीजन कंपनी के ग्लोबल रेवेन्यू में लगभग 60 फीसदी का योगदान देता है. विप्रो के लगभग 20,500 कर्मचारी अमेरिका, कनाडा और LATAM (मेक्सिको और ब्राजील) में स्थित हैं.
- 13:21 (IST) 08 Mar 2023PVR News
पीवीआर ने चेन्नई में 11 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोले, जिससे 114 शहरों में कुल 1,674 स्क्रीन का नेटवर्क हो गया. मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर ने फीनिक्स मार्केटसिटी, चेन्नई में 11 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोले हैं.
- 09:45 (IST) 08 Mar 2023Jindal Stainless News
देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील विनिर्माता जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) अपने जाजपुर और हिसार संयंत्रों में रूफटॉप (छत पर) सौर क्षमता स्थापित करने के लिए 120 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जेएसएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि 21 मेगावॉट पीक (एमडब्ल्यूपी) की एक परियोजना जाजपुर में स्थापित की जाएगी. वहीं हिसार में कंपनी की इकाई में छह एमडब्ल्यूपी ‘रूफटॉप’ सौर क्षमता लगाई जाएगी. इसमें कहा गया है, ‘‘इन दोनों सौर संयंत्रों से 25 साल में 5,64,450 टन कॉर्बन उत्सर्जन को कम करने के साथ 79.5 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा.
- 09:44 (IST) 08 Mar 2023IGL News
विकास लाइफकेयर लिमिटेड (वीएलएफ) की इकाई जेनेसिस ने 110 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ‘मीटर विनिर्माण संयंत्र’ स्थापित करने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के साथ करार किया है. शुरुआती दौर में, स्मार्ट मीटर संयंत्र की सालाना क्षमता 10 लाख मीटर की होगी. संयुक्त उद्यम में आईजीएल की इक्विटी हिस्सेदारी 51 फीसदी और जेनेसिस की 49 फीसदी होगी. इस इकाई के अप्रैल, 2024 तक परिचालन में आने की उम्मीद है.
- 09:44 (IST) 08 Mar 2023Hindustan Aeronautics
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को भारतीय वायु सेना के लिए 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की आपूर्ति के लिए 6,800 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है. HTT-40 एक टर्बो प्रोप विमान है, जिसमें अच्छी कम गति से निपटने के गुण हैं और यह बेहतर प्रशिक्षण प्रभावशीलता प्रदान करता है. विमानों की आपूर्ति 6 साल की अवधि में की जाएगी.
- 09:44 (IST) 08 Mar 2023Adani Power
अडानी ग्रुप की कंपनी अडान पावर ने अपनी छह अनुषंगियों का खुद में विलय कर लिया है. जिनमें अडानी पावर (मुंद्रा) भी शामिल है. इनमें अडानी पावर महाराष्ट्र लि. (एपीएमएल), अडानी पावर राजस्थान लि.(एपीआरएल), उडुपी पावर कॉरपोरेशन लि. (यूपीसीएल), रायपुर एनर्जेन लि. (आरईएल), रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लि. (आरईजीएल) और अडानी पावर (मुंद्रा) लि. शामिल हैं. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की अहमदाबाद पीठ ने 8 फरवरी, 2023 को इन कंपनियों के एपीएल में विलय को मंजूरी दी थी. कंपनी ने कहा कि इस योजना को कार्यरूप देने से संबंधित सभी शर्तें पूरी कर ली गई हैं.
- 09:44 (IST) 08 Mar 2023Larsen & Toubro
रक्षा मंत्रालय से 3 कैडेट ट्रेनिंग शिप की आपूर्ति के लिए लार्सन एंड टुब्रो को 3,100 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है. ये शिप भारतीय नौसेना की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उनके बुनियादी प्रशिक्षण के बाद समुद्र में अधिकारी कैडेटों के प्रशिक्षण को पूरा करेंगे. शिप को चेन्नई के कट्टुपल्ली में एलएंडटी शिपयार्ड में स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया जाएगा.
- 09:35 (IST) 08 Mar 2023FII और DII डाटा
सोमवार यानी 6 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 6 मार्च को FII ने बाजार में 721.37 करोड़ रुपये निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 6 मार्च को 757.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:33 (IST) 08 Mar 2023ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. क्रूड 3 डॉलर प्रति बैरल या 3.4 फीसदी टूटकर 83.29 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 2.88 डॉलर या 3.6 फीसदी फिसलकर 77.58 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 09:33 (IST) 08 Mar 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में बिकवाली है. SGX Nifty में 0.85 फीसदी गिरावट है. निक्केई 225 में 0.22 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.68 फीसदी और हैंगसेंग में 2.38 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.65 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी भी 1.41 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.42 फीसदी गिरावट है.
- 09:32 (IST) 08 Mar 2023Dow Jones 575 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में पहलने से ज्यादा बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं, जिससे बाजार सेंटीमेंट खराब हुए. मंगलवार को Dow Jones में 575 अंकों या 1.72 फीसदी की कमजोरी रही और यह 32,856.46 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 62 अंक या 1.5 फीसदी टूटकर 3,986.37 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 145.40 अंकों या 1.25 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,530.33 के लेवल पर बंद हुआ.