scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 542 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17600 के नीचे, M&M-RIL टॉप लूजर्स

Stock Market News: बाजार में आज की इस बिकवाली में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ घट गया है.

Stock Market News: बाजार में आज की इस बिकवाली में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ घट गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 542 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17600 के नीचे, M&M-RIL टॉप लूजर्स

Stock Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी रही है.

Stock Market Update: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट दिखे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 550 अंकों के करीब कमजोर होकर बंद हुआ है तो निफ्टी 17600 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो, आईटी, रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स में 1 से 1.5 फीसदी कमजोरी रही है. अडानी ग्रुप शेयरों में आज मिक्‍स्‍ड रिएक्‍शन देखने को मिला है. अडानी एंटरप्राइजेज 6 फीसदी तक कमजोर हुआ. फिलहाल सेंसेक्‍स में 542 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,806 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 165 अंक टूटकर 17,590 के लेवल पर बंद हुआ है.. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, LT, BHARTIARTL, AXISBANK, NTPC, NESTLEIND शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, RIL, BAJAJFINSV, ICICIBANK, MARUTI, TECHM, TATAMOTORS, TCS शामिल हैं. बाजार में आज की इस बिकवाली में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ घट गया है.


  • 15:01 (IST) 09 Mar 2023
    Byju's का आईपीओ के पहले बड़ा प्‍लान

    एडुटेक स्टार्टअप बायजू (Byju’s) अपने आईपीओ के पहले 25 करोड़ डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी कर रही है. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि कंपनी अपनी ऑफलाइन कोचिंग कराने वाली यूनिट आकाश (Aakash) के जरिए कंवर्टिबल नोट्स जारी कर यह फंड जुटाएगी. बायजू की ट्यूटरिंग बिजनेस प्रोवाइडर आकाश एडुकेशनल सर्विसेज नोट्स जारी करेगी.


  • 14:03 (IST) 09 Mar 2023
    ऑटो शेयरों में बिकवाली


  • 14:01 (IST) 09 Mar 2023
    RIL समेत हैवीवेट शेयरों में बिकवाली


  • 14:00 (IST) 09 Mar 2023
    अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज कारोबार में अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. Adani Enterprises में 6 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 3 फीसदी कमजोरी है. जबकि अडानी गैस, अडानी विल्‍मर और अडानी पावर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. अडानी ग्रीन भी 3 फीसदी मजबूत हुआ है तो अडानी ट्रांसमिशन में भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.


  • 10:15 (IST) 09 Mar 2023
    Bharat Forge News

    लीडिंग फोर्जिंग कंपनी Bharat Forge ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कल्याणी पावरट्रेन के माध्यम से एमआईडीसी चाकन, पुणे में अपनी ई-बाइक निर्माण सुविधा की घोषणा की है. सुविधा की उत्पादन क्षमता 60,000 यूनिट प्रति वर्ष है और इसे 1 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है.


  • 10:15 (IST) 09 Mar 2023
    SBI News

    भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को अतिरिक्त टियर-1 बांड बिक्री के जरिए 3,717 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने कहा कि यह तीसरी अतिरिक्त टियर-1 (एटी1) बांड बिक्री है और फ्रेश इश्‍यू 8.25 फीसदी की कूपन दर पर बंद हुआ. इससे मिले फंड का इस्तेमाल अतिरिक्त टियर-1 पूंजी और बैंक के कैपिटल बेस को बढ़ाने तथा आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार पूंजी पर्याप्तता को मजबूत करने के लिए किया जाएगा. इस बांड को 10 साल बाद और उसके हर एक साल बाद भुनाया जा सकता है. बैंक ने कहा कि इश्‍यू को 2.27 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला.


  • 09:41 (IST) 09 Mar 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बलरामपुर चीनी मिल्स को 9 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्‍ट में शामिल किया है. F&O सेग्‍मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.


  • 09:41 (IST) 09 Mar 2023
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 8 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 8 मार्च को FII ने बाजार में 3,671.56 करोड़ रुपये निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 8 मार्च को 937.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:41 (IST) 09 Mar 2023
    क्रूड की कीमतों में गिरावट

    क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. यूएस फेड द्वारा आगे भी रेट हाइक एग्रेसिव तरीके से किए जाने की आशंका में क्रूड पर दबाव बढ़ा. यह 0.8 फीसदी फिसलकर 82.66 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) 1.2 फीसदी फिसलकर 76.66 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.


  • 09:40 (IST) 09 Mar 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    गुरूवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.09 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.56 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.28 फीसदी और हैंगसेंग में 0.12 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.21 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्‍पी में 0.18 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.63 फीसदी गिरावट है.


  • 09:40 (IST) 09 Mar 2023
    US मार्केट में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. यूएस में बॉन्‍ड यील्‍ड में तेजी आई, जिससे इक्विटी पर दबाव बढ़ा है. वहीं यूएस फेड की ओर से संकेत हैं कि महंगाई कंट्रोल होने तक रेट हाइक जारी रहेगा. बुधवार को Dow Jones में 58.06 अंकों या 0.18 फीसदी कमजोरी रही और यह 32,798.4 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 5.64 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 3,992.01 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 46 अंकों की बढ़त रही और यह 11,576.00 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo