/financial-express-hindi/media/post_banners/aeqYFqsS032YuYIJXD9F.jpg)
घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. (Image: pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. कमजेार ग्लोबल संकेतों के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा टूट गया है. कारोबार में निफ्टी भी 16200 के करीब आकर बंद हुआ. बाजार में चौतरफा बिकवाली रही है और हर सेक्टर में कमजोरी नजर आई. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.7 फीसदी और 2.2 फीसदी कमजोरी रही है. जबकि आईटी इंडेक्स भी 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. एफएमसीजी, आटो, मेटल, फार्मा और रियलटी समेत सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1017 अंकों की कमजोरी रही है और यह 54,303.44 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 276 अंक टूटकर 16202 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, BAJFINANCE, TATASTEEL, HDFC, RELIANCE, WIPRO और INFY शामिल हैं. बाजार की इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.25 लाख करोड़ घट गया है.
- 13:51 (IST) 10 Jun 2022LIC का शेयर नए लो पर
LIC के शेयरों में आज यानी 10 जून को फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज शेयर में लगातार 9वें दिन गिरावट है और यह टूटकर 710 रुपये के भाव पर आ गया. गुरूवार को शेयर 722 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में लिस्टिंग के बाद से ही गिरावट बनी हुई है और यह रोज के रोज रिकॉर्ड लो बना रहा है. अब शेयर अब अपने इश्यू प्राइस यानी आईपीओ के भाव से 25 फीसदी कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है.
- 12:31 (IST) 10 Jun 2022Rajya Sabha Election 2022
15 राज्यों की 57 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इनमें से 11 राज्यों 41 सीटों पर सांसद का चुनाव निर्विरोध हो चुका है. वहीं 4 राज्यों की 16 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. जिन 41 सीटों पर बिना वोटिंग के सांसद चुने गए हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडीशा और छत्तीसगढ़ समेत 11 राज्यों की सीटें शामिल हैं.
- 11:28 (IST) 10 Jun 2022रुपया रिकॉर्ड लो पर
विदेशी बाजार में डॉलर की मजबूती के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट के साथ 77.82 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.81 पर कमजोर रुख के साथ खुला और फिर 77.82 के लेवल पर आ गया. यह इसका आलटाइम लो है. रुपया गुरूवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 77.74 पर बंद हुआ था.
- 10:16 (IST) 10 Jun 2022फ्लेक्सी कैप फंड में जमकर निवेश
म्युचुअल फंड (Mutual Fund) पर निवेशकों का भरोसा बाजार पर बरकरार है. बाजार में उतार चढ़ाव के बावजूद मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों में जमकर निवेश देखने को मिला है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स (AMFI) ने मई महीने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश के आंकड़े जारी किए हैं. जिसके मुताबिक इक्विटी म्यूचुअल फंड में 18,529.43 करोड़ रुपये का निवेश आया है. सबसे ज्यादा निवेश फ्लेक्सी कैप फंड्स में आया है. फ्लेक्सी कैप फंड्स में मई महीने में कुल 2938.93 करोड़ रुपये का निवेश आया है.
- 08:45 (IST) 10 Jun 2022Kotak Mahindra Bank News
Kotak Mahindra Bank ने 50 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि के लिए बचत खाते की ब्याज दर में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. अब यह 4 फीसदी हो गई है. टर्म डिपॉजिट रेट में भी 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है.
- 08:45 (IST) 10 Jun 2022Kotak Mahindra Bank News
Kotak Mahindra Bank ने 50 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि के लिए बचत खाते की ब्याज दर में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. अब यह 4 फीसदी हो गई है. टर्म डिपॉजिट रेट में भी 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है.
- 08:45 (IST) 10 Jun 2022Bajaj Auto News
टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Bajaj Auto ने अपनी BSE फाइलिंग में कहा कि बोर्ड आफ डायरेक्टर्स 14 जून को कंपनी के फुली पेडअप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेंगे. जिसके बाद 2000 के बाद से कंपनी द्वारा पहली बायबैक घोषणा हो सकती है.
- 08:44 (IST) 10 Jun 2022HDFC News
HDFC ने अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की है. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी के बाद HDFC ने यह निर्णय लिया है.
- 08:44 (IST) 10 Jun 2022Sona BLW Precision Forgings News
Sona BLW ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचना दी है कि कंपनी बोर्ड ने 5 जुलाई 2022 से 4 जुलाई 2027 तक 5 साल की अवधि के लिए विवेक विक्रम सिंह को कंपनी के प्रबंध निदेशक और ग्रुपह सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया है. यह शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन है.
- 08:43 (IST) 10 Jun 2022Dr Reddy's News
Nasdaq लिस्टेड कंपनी ओलेमा फार्मास्युटिकल्स, इंक ने कैंसर थेरेपी की खोज और विकास के लिए Dr Reddy's की सहायक ऑरिजीन डिस्कवरी टेक्नोलॉजीज के साथ एक विशेष सहयोग और लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
- 08:43 (IST) 10 Jun 2022FII और DII डाटा
गुरूवार के कारोबार यानी 9 जून को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1512.64 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 1624.90 करोड़ का निवेश किया.
- 08:43 (IST) 10 Jun 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 122 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 120 डॉलर प्रति बैरल के पार है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.053 फीसदी के लेवल पर है.
- 08:42 (IST) 10 Jun 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.46 फीसदी और निक्केई 225 में भी 1.46 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स 0.70 फीसदी और हैंगसेंग 0.93 फीसदी कमजोर दिख रहे हैं. ताइवान वेटेड में 0.95 फीसदी और कोस्पी में 1.22 फीसदी गिरावट है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- 08:42 (IST) 10 Jun 2022अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए. आज यानी शुक्रवार को सीपीआई महंगाई के आंकड़े आने हैं. निवेशक इस बात को लेकर सतर्क रहे. गुरूवार को Dow Jones में 638.11 अंकों या 1.94 फीसदी की गिरावट रही और यह 32,272.79 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.38 फीसदी कमजोरी रही और यह 4,017.82 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 2.75 फीसदी कमजोर होकर 11,754.23 के स्तर पर बंद हुआ.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us