/financial-express-hindi/media/post_banners/b45JXpBAkEDdwGqcP4ox.jpg)
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.
Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी का आज बाजार ने स्वागत किया. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी तेजी रही है. सेंसेक्स करीब 400 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17850 के पार निकल गया है. आज आईटी, फार्मा और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी है. अन्य सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. फिलहाल सेंसेक्स में 378 अंकों की तेजी रही है और यह 60,664 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 150 अंक बढ़कर 17,872 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, RIL, Infosys, WIPRO, HCLTECH, TCS, TATAMOTORS, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, Airtel, Axis Bank, Kotak Bank, HUL, HDFC Bank शामिल हैं.
- 14:52 (IST) 08 Feb 2023पॉलिसी के बाद कहां करें निवेश
एलआईसी म्यूचुअल फंड के CIO- Debt, मरजबान ईरानी का कहना है कि फिक्स्ड इनकम प्लान में निवेश करने का यह अच्छा समय है क्योंकि यील्ड कर्व मैच्योरिटी के दौरान आकर्षक है. निवेशक कर्व के शॉर्ट एंड में लिक्विड और लो ड्यूरेशन कैटेगिरी में और मिड से लॉन्ग टर्म में लॉन्ग ड्यूरेशन कैटेगिरी में निवेश कर सकते हैं. हालांकि पहले निवेशकों को अपने जोखिम लेने की क्षमता देख लेनी चाहिए.
- 14:51 (IST) 08 Feb 2023मांग पर पड़ेगा असर : पीएचडी चैंबर
रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी का असर कंजम्पशन डिमांड और कारखानों में उत्पादन की संभावनाओं पर पड़ेगा. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष साकेत डालमिया ने कहा कि चूंकि वैश्विक मांग में कमी आ रही है, ऐसे में आर्थिक विकास को बनाए रखने के लिए घरेलू मांग एक प्रमुख समर्थन है. हम नीतिगत दरों में ठहराव की उम्मीद कर रहे हैं. हमें व्यवसाय करने की लागत को कम करने पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
- 14:51 (IST) 08 Feb 2023घरों की डिमांड कायम रहेगी
Knight Frank India के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल का कहना है कि आरबीआई पॉलिसी अनुमान के मुताबिक रही है. मई 2022 से रेपो रेट 2.50 फीसदी बढ़ चुका है. होम लोन की डिमांड पिछले साल से ही मजबूत बना हुआ है. आरबीआई के रेट हाइक से कंज्यूमर के घर खरीदने के सेंटीमेंट पर असर नहीं पड़ेगा.
- 14:50 (IST) 08 Feb 2023Adani Group Stocks Today
अडानी ग्रुप शेयरों में लगातार दूसरे दिन रिकवरी देखने को मिल रही है. लगातार 9 दिन बड़ी बिकवाली देखने के बाद 2 दिनों से ग्रुप शेयरों में तेजी है. आज के कारोबार में अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का शेयर 14 फीसदी तक मजबूत हुआ है. जबकि Adani Power, Adani Wilmar और एनडीटीवी में अपर सर्किट लगा है. Adani Total Gas को छोड़कर सभी ग्रुप शेयरों में बढ़त है. बता दें कि 9 दिनों की लगातार गिरावट में ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप घटकर आधा रह गया था. जिसके बाद निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ने गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने के लिए समय से पहले 110 करोड़ डॉलर से ज्यादा रीपेमेंट का फैसला किया.
- 12:11 (IST) 08 Feb 2023देश में बेहतर हो रही है डिमांड
आरबीआई गवर्नर का कहना है कि देश में आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं. शहरी मांग बढ़ रही है, विशेष रूप से सर्विसेज मसलन ट्रैवल, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी पर लोगों का खर्च बढ़ रहा है. दास ने कहा कि ग्रामीण मांग में भी सुधार के संकेत हैं. दिसंबर माह के ट्रैक्टर और दोपहिया बिक्री आंकड़ों से यह पता चलता है.
- 11:07 (IST) 08 Feb 2023FY24 में GDP ग्रोथ 6.4 फीसदी का अनुमान
आरबीआई गवर्नर का कहना है कि FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.8 फीसदी संभव है. जबकि FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.4 फीसदी रहने की संभावना है. FY23 में महंगाई दर 6.7 फीसदी से घटकर 6.5 फीसदी रहने की उम्मीद है. जबकि FY23 की चौथी तिमाही में महंगाई दर 5.9 फीसदी से घटकर 5.6 फीसदी पर रहने की उम्मीद है.
- 11:06 (IST) 08 Feb 2023कमजोर डिमांड अभी भी ग्रोथ के लिए चिंता
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि पिछले करीब 3 साल में विभिन्न चुनौतियों के कारण दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के लिये मॉनेटरी पॉलिसी के स्तर पर चुनौती रही है. वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति अब इतनी कमजोर नहीं दिख रही है, महंगाई भी धीरे धीरे कम हो रही है. हालांकि कमजोर ग्लोबल डिमांड, मौजूदा आर्थिक माहौल घरेलू ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है.
- 11:06 (IST) 08 Feb 2023रेपो रेट 6.5 फीसदी हुआ
रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल मई से अबतक छठीं बार ब्याज दरों में इजाफा किया है. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया, जिससे यह 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी हो गया है. इसके पहले दिसंबर 2022 में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट, 30 सितंबर को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट, अगस्त 2002 में 50 बेसिस प्वॉइंट, जून में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हुआ था.
- 11:06 (IST) 08 Feb 2023रेपो रेट 6.5 फीसदी हुआ
रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल मई से अबतक छठीं बार ब्याज दरों में इजाफा किया है. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया, जिससे यह 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी हो गया है. इसके पहले दिसंबर 2022 में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट, 30 सितंबर को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट, अगस्त 2002 में 50 बेसिस प्वॉइंट, जून में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हुआ था.
- 09:50 (IST) 08 Feb 2023NDTV News
एनडीटीवी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 49.7 फीसदी घटकर 15.05 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 29.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. परिचालन आय भी दिसंबर तिमाही में 9.44 फीसदी घटकर 105.37 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले तीसरी तिमाही में यह 116.36 करोड़ रुपये रही थी. एनडीटीवी का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 4.93फीसदी बढ़कर 88.27 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 84.12 करोड़ रुपये था.
- 09:50 (IST) 08 Feb 2023Adani Green Energy News
Adani Green Energy का मुनाफा सालाना आधार पर 110% बढ़कर 103 करोड़ रहा है. अदर इनकम और मजबूत टॉपलाइन का सपोर्ट मिला है. रेवेन्यू 41% YoY बढ़कर 1973 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 18.2% YoY घटकर 853 करोड़ रहा. मार्जिन घटकर 43.23% रहा है.
- 09:49 (IST) 08 Feb 2023Bharti Airtel News
Airtel का मुनाफा तिमाही आधार पर 26 फीसदी घटकर 1588 करोड़ रहा. लाइसेंस फी प्रोविजन के चलते मुनाफै पर असर पड़ा. रेवेन्यू 3.7% QoQ बढ़कर 35,804 करोड़ रहा है. एआरपीयू 3 रुपये बढ़कर 193 रुपये हो गया. EBITDA 5% QoQ बढ़कर 18,453 करोड़ रहा है, जबकि मार्जिन एक्सपेंशन 101 अंकों का रहा.
- 09:49 (IST) 08 Feb 2023Hero MotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प का तीसरी तिमाही में मुनाफा 2.41 फीसदी बढ़कर 721.24 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 704.24 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस दौरान परिचालन आय भी 8,013.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,118.33 करोड़ रुपये हो गयी. कंपनी का कुल खर्च भी इस दौरान 7,217.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,372.76 करोड़ रुपये रहा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर की 12.40 लाख यूनिट सेल की. कंपनी के निदेशक मंडल ने 65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इंटरिम डिविडेंड की भी मंजूरी दी है.
- 09:48 (IST) 08 Feb 2023Adani Power, Adani Wilmar के नतीजे आज
आज यानी 8 फरवरी को अडानी ग्रुप की 2 कंपनियां Adani Power, Adani Wilmar अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Shree Cement के भी नतीजे आज आएंगे. Escorts Kubota, Dreamfolks Services, Equitas Small Finance Bank, GATI, Graphite India, HG Infra, IRCON, Minda Corp, Piramal Enterprises, Symphony और Trent के भी नतीजे आज आएंगे.
- 09:48 (IST) 08 Feb 2023F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 8 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 1 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Ambuja Cements को शामिल किया है. जबकि Adani Ports को हटा दिया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.
- 09:47 (IST) 08 Feb 2023FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 7 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 7 फरवरी को FII ने बाजार से 2559.96 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 7 फरवरी को 639.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:47 (IST) 08 Feb 2023क्रूड की कीमतों में तेजी
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 2.70 डॉलर या 3.3 फीसदी बढ़कर 83.69 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 3.03 डॉलर या 4.1 फीसदी बढ़कर 77.14 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर है.
- 09:47 (IST) 08 Feb 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. SGX Nifty 0.35 फीसदी चढ़ा है तो निक्केई 225 में 0.52 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग 0.09 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.05 फीसदी, कोस्पी में 1.39 फीसदी बढ़त है तो शंघाई कंपोजिट 0.09 फीसदी कमजोर दिख रहा है.
- 09:47 (IST) 08 Feb 2023US मार्केट में रही तेजी
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones में 265.67 अंकों या 0.78 फीसदी तेजी रही और यह 34,156.69 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 52.92 अंक या 1.29 फीसदी बढ़कर 4,164 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite 226.34 अंक या 1.9 फीसदी मजबूती के साथ 12,113.79 के लेवल पर बंद हुआ.