scorecardresearch

Stock Market Opening: बैंक-आईटी शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार रैली, ये हैं टॉप गेनर्स

Sensex, Nifty Opening: सेंसेक्स में 448 अंकों की तेजी है और यह 58083 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 140 अंक मजबूत होकर 17126 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

Stock Market Opening News
Share Market: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है.

Sensex, Nifty Opening: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी रैली है. सेंसेक्स करीब 450 अंक मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी भी 17100 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी है. निफ्टी पर बैंक और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है. फिलहाल सेंसेक्स में 448 अंकों की तेजी है और यह 58083 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 140 अंक मजबूत होकर 17126 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में और 2 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में INFY, TATAMOTORS, TATASTEEL, HCLTECH, LT, M&M, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, Airtel शामिल हैं. आज के कारोबार में बैंक, मेटल, आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है. अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में हैं.

Stock Tips: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस शेयर में कमाई का मौका, Tata Motors दे सकता है 31% रिटर्न

अमेरिकी बाजारों में रही शानदार तेजी

यूएस के कुछ सबसे बड़े बैंक संकट में फंसे फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के बचाव में आए हैं, जिससे गुरुवार को बैंकिंग शेयरों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. इससे यूएस मार्केट को सपोर्ट मिला. 2 फरवरी, 2022 के बाद से Nasdaq Composite ने अपना सबसे मजबूत प्रदर्शन किया. गुरूवार को Dow Jones में 371.98 अंकों की बढृत रही और यह 32,246.55 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 68.35 अंक बढ़कर 3,960.28 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 283.23 अंकों या 2.48 फीसदी बढ़त रही और यह 11,717.28 के लेवल पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.70 फीसदी और निक्केई 225 में 0.67 फीसदी बढृत है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.63 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 1.19 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड 1.12 फीसदी तो कोस्पी भी 0.91 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.70 फीसदी बढ़त है.

IPO Alert: शुरू होने वाली है आईपीओ पार्टी, क्या पैसा लगाकर फंस सकते हैं आप? या निवेश का सही है समय

क्रूड में 1 फीसदी तेजी

क्रूड में बड़ी गिरावट के बाद कुछ तेजी आई है. ब्रेंट क्रूड 1.37 डॉलर या करीब 1 फीसदी बढ़कर 74.70 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) करीब 1.1 फीसदी बढ़कर 68.35 डॉलर प्रति बैरल पर है.

FII और DII डाटा

गुरूवार यानी 16 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 16 मार्च को FII ने बाजार से 282.06 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 16 मार्च को 2051.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Made with Flourish

NSE पर F&O के तहत बैन

NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने Indiabulls Housing Finance और GNFC को 17 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्‍ट में रिटेन किया है. F&O सेग्‍मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.

US में जॉबलेस क्लेम घटा

बेरोजगारी लाभ के लिए नए दावे दाखिल करने वाले अमेरिकियों की संख्या पिछले सप्ताह अपेक्षा गिरी है. यह लेबर मार्केट में मजबूती को जारी रखने की ओर इशारा करती है, हालांकि वित्तीय बाजार में उथल-पुथल अर्थव्यवस्था पर दबाव डाल रही है. लेबर डिपार्टमेंट ने कहा कि 11 मार्च को समाप्त सप्ताह के लिए राज्य के बेरोजगारी लाभ के लिए 192000 दावे आए जो इसके पिछले हफ्ते से 20,000 कम है. 205,000 दावों का अनुमान लगाया गया था.

Made with Flourish

Patanjali Foods FPO

पंतजलि फूड्स लि. ने कहा कि वह सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़ाकर 25 फीसदी करने के लिये अप्रैल में एफपीओ लाएगी. कंपनी ने यह भी कहा कि शेयर बाजारों के पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर के लेन-देन पर रोक लगाये जाने से उसके परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाले पतंजलि समूह की कंपनी पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर जब्त किए हैं. कंपनी देश की प्रमुख खाद्य तेल कंपनी है.

First published on: 17-03-2023 at 09:28 IST

TRENDING NOW

Business News