scorecardresearch

Stock Market Opening: बैंक-फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी, सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत; अडानी ग्रुप शेयर चढ़े

Sensex. Nifty Opening: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.

Share Market Opening
Share Market: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है.

Sensex, Nifty Opening: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. सेंसेक्स करीब 250 अंक मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी भी 17050 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स आधे फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है. फिलहाल सेंसेक्स में 271 अंकों की तेजी है और यह 57900 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 62 अंक मजबूत होकर 17051 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में और 7 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में RIL, Airtel, Axis Bank, BAJFINANCE, TITAN, HCLTECH, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ITC, POWERGRID, INDUSINDBK, SUNPHARMA, Infosys, Tech Mahindra शामिल हैं.

Dow Jones 383 अंक बढ़कर बंद

फाइनेंशियल सेक्‍टर में एक बार फिर निवेशकों का भरोसा बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. असल में क्रेडिट सुइस को बचाने के लिए एक सौदे के बाद सोमवार को अमेरिकी शेयरों में उछाल देखने को मिला. वहीं यूएस फेड द्वारा दरों को स्थिर रखने की उम्‍मीद में भी खरीदारी देखने को मिली. सोमवार को Dow Jones में 382.6 अंकों या 1.2 फीसदी की बढ़त रही और यह 32,244.58 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इडेक्‍स 34.93 अंके बढ़कर 3,951.57 के लेवल पर और Nasdaq Composite करीब 45 अंक मजबूत होकर 11,675.54 के लेवल पर बंद हुआ.

Stocks in News: एक्शन में रहेंगे Kotak Bank, Airtel, RBL Bank, PVR समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि निक्‍केई 225 में 1.44 फीसदी कमजोर है. जबकि SGX Nifty में 0.45 फीसदी, स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.37 फीसदी और हैंगसेंग में 0.73 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.66 फीसदी तो कोस्‍पी में 0.60 फीसउदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.30 फीसदी मजबूत हुआ है.

Stocks to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच चार्ट पर मजबूत हुए ये 3 शेयर, ब्रेक-आउट के बाद शॉर्ट टर्म में जोरदार तेजी के आसार

क्रूड में रिकवरी

भारी गिरावट के बाद क्रूड की कीमतों में रिकवरी आ रही है. क्रूड करीब 1.1 फीसदी बढ़कर 73.79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी 1.4 फीसदी बढ़कर 67.64 डॉलर प्रति बैरल पर है.

FII और DII डाटा

सोमवार यानी 20 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 20 मार्च को FII ने बाजार से 2545.87 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 20 मार्च को 2876.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Made with Flourish

NSE पर F&O के तहत बैन

NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कैटेगिरी में Biocon को शामिल किया है. जबकि Indiabulls Housing Finance को 21 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्‍ट में रिटेन किया है. F&O सेग्‍मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.

सरकारी बैंकों का एनपीए घटा

सरकारी बैंकों के बैड लोन मार्च 2018 में 14.6 फीसदी के हाई से घटकर दिसंबर 2022 में 5.53 फीसदी हो गए हैं. सरकार ने 20 मार्च को आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. राज्य वित्त मंत्री भागवत कराड ने संसद में कहा कि सरकार ने एनपीए को पारदर्शी रूप से पहचानने, समाधान और वसूली, पीएसबी का रीकैपिटलाइजेशन और वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार की एक व्यापक 4R’s रणनीति लागू की है. इसके अलावा, सभी PSBs लाभ में हैं.

Made with Flourish

First published on: 21-03-2023 at 09:31 IST

TRENDING NOW

Business News