Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त है. जबकि निफ्टी 17450 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 180 अंकों की तेजी है और यह 59287 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 43 अंक बढ़कर 17441 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज के कारोबार में बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में हैं. वहीं ऑटो, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में हैं. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है. सेंसेक्स 30 के 14 शेयर हरे निशान में तो 16 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, HDFCBANK, HDFC, TITAN, ITC, RIL, LT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, INDUSINDBK, ICICIBANK, TATASTEEL, NTPC, HUL शामिल हैं.
Dow Jones 200 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. OPEC+ द्वारा प्रोडक्शन कट और महंगाई के चलते निवेशक सतर्क रहे. ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता से भी निवेशक अलर्ट हैं. मंगलवार को Dow Jones में 199 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,634.72 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 23.91 अंकों या 0.58 फीसदी कमजोरी रही और यह 4,133.13 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 63 अंक टूटकर 12,126 के लेवल पर बंद हुआ.
ब्रेंट क्रूड में तेजी
OPEC+ द्वारा प्रोडक्शन कट के फैसले से क्रूड में तेजी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड हल्की बढ़त के साथ 84.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.4 फीसदी बढ़कर 80.71 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.35 फीसदी की गिरावट है तो निक्केई 225 में करीब 1.5 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.50 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग 0.66 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड मे 0.12 फीसदी, कोस्पी में 0.36 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.49 फीसदी बढ़त दिख रही है.

FII और DII डाटा
सोमवार यानी 3 अप्रैल के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 3 अप्रैल को FII ने बाजार से 321.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 3 अप्रैल को 328.4 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
भारत के ग्रोथ का अनुमान घटा
विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. विश्व बैंक के अनुसार इस वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.3 फीसदी रह सकती है. पहले यह अनुमान 6.6 फीसदी था, यानी ग्रोथ की रफ्तार 30 बेसिस प्वॉइंट घट सकती है. रिपोर्ट के अनुसार खपत में कमी आने के चलते मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ घट सकती है. विश्व बैंक ने मंगलवार यानी 4 अप्रैल 2023 को यह रिपोर्ट जारी की है. बता दें कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.

क्रूड पर विंडफाल टैक्स शून्य
केंद्र सरकार ने 4 अप्रैल यानी मंगलवार से घरेलू स्तर पर उत्पादन किए जाने वाले कच्चे तेल (क्रूड) पर विंडफाल टैक्स घटाकर शून्य कर दिया है. पहले क्रूड पर विंडफाल टैक्स 3,500 रुपये ($42.56) प्रति टन था, जो अब निल हो गया है. रॉयटर्स के मुताबिक डीजल पर विंडफॉल टैक्स पहले के 1 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 0.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. जबकि पेट्रोलियम और एटीएफ (ATF) पर कोई विंडफॉल टैक्स नहीं है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ओपेक+ ने उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया है. इस कदम से सोमवार को ब्रेंट क्रूड करीब 6 फीसदी बढ़कर 84.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया.