/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/VmZKUE9aV01FYDRtF7ro.jpeg)
Sensex, Nifty Crash: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिल रही है.
Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवारली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट है. सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. वहीं निफ्टी 17450 के करीब आ गया है. आज बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में जमकर बिकवाली है. हालांकि आईटी शेयर गिरावट कम करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 472 अंकों की कमजोरी है और यह 59,236.12 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 152 अंक टूटकर 17,464.75 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बजट एलानों के बाद अलग अलग सेक्टर में रिएक्शन देखने को मिल सकता है. अडानी ग्रुप शेयरों पर दबाव जारी है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. जबकि बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे.
किस सेक्टर में खरीदारी, किसमें बिकवाली
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. मेटल् इंडेक्स भी 1 फीसदी कमजोर हुआ है. हालांकि आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी है. एफएमसीजी शेयरों पर भी दबाव है. फार्मा, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स भी हरे निशान में हैं.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, Infosys, ITC, TCS, WIPRO, TITAN, Wipro शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBIN, ICICIBANK, BAJFINANCE, NTPC, HDFC, LT, HDFC Bank, Axis Bank शामिल हैं.
Adani Enterprises FPO
अडानी ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का 20 हजार करोड़ का एफपीओ वापस ले लिया है. यह एफपीओ 112 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. लेकिन कंपनी के शेयर में बजट डे पर 30 फीसदी तक गिरावट के बाद ग्रुप ने इसे वापस लेना का फैसला किया है. जिसके बाद निवेशकों का पैसा वापस किया जाएगा.
अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
बुधवार को Dow Jones में 6.92 अंकों या 0.02% फीसदी बढ़त रही और यह 34,092.96 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 में 42.61 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी रही और यह 4,119.21 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite 231.77 अंक या 2 फीसदी बढ़कर 11,816.32 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस फेड ने संकेत दिया है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की स्पीड पहले से कम होगी. लेकिन महंगाई से लड़ाई जारी रहेगी.
Defensive Stock: बजट डे पर खोज रहे हैं बेस्ट डिफेंसिव स्टॉक, TCS में लगाएं पैसा, मिलेगा हाई रिटर्न
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.89 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.16 फीसदी बढ़त. स्ट्रेट टाइम्स में 0.46 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 0.44 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.89 फीसदी और कोस्पी में 0.55 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट भी 0.13 फीसदी मजबूत हुआ है.
क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पर
क्रूड में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते हफ्ते 87 डॉलर प्रति बैरल पार करने के बाद क्रूड अब 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.4 फीसदी पर है.
FII और DII डाटा
बुधवार यानी 1 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 1 फरवरी को FII ने बाजार में 1785.21 करोड़ रुपये निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 1 फरवरी को 529.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 2 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 1 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Ambuja Cements को रिटेन रखा है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.