scorecardresearch

Stock Market Opening: बैंक शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट, निवेशकों को 2 लाख करोड़ का झटका

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी में बिकवाली है.

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी में बिकवाली है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Opening: बैंक शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट, निवेशकों को 2 लाख करोड़ का झटका

Stock Market: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली है.

Sensex, Nifty Opening: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स करीब 700 अंक कमजोर हुआ है तो निफ्टी 17400 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा गिरावट है. अमेरिका में बैंक शेयरों में बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 683 अंकों की कमजोरी नजर आ रही है और यह 59122 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 194 अंक टूटकर 17,396 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में बैंक, आईटी, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में सबसे ज्‍यादा बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी पर सभी इंडेक्‍स 1 से 1.5 फीसदी कमजोर हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप लूजर्स में RIL, TECHM, INDUSINDBK, HDFCBANK, ICICIBANK, HDFC, BAJFINANCE, BAJAJFINSV शामिल हैं. Tata Motors में बढ़त है.

निवेशकों के 2 लाख करोड़ से ज्‍यादा डूबे

Advertisment

बाजार की इस बिकवाली में निवेशकों के 2 लाख करोड़ से ज्‍यादा डूब गए हैं. 9 मार्च को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,64,30,762 करोड़ था. जबकि आज बाजार खुलने पर यह 2,61,99,398 करोड़ रह गया.

Dow Jones 544 अंक टूटकर बंद

गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. बैंक शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बाजार कमजोर हुए. गुरूवार को Dow Jones में 544 अंकों या 1.66 फीसदी गिरावट रही और यह 32,254.86 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 74 अंकों या करीब 1.85 फीसदी गिरावट रही और यह 3,918.32 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq Composite भी 238 अंक या 2 फीसदी गिरकर 11,338.36 के लेवल पर बंद हुआ.

Stocks in News: आज Titan, BoB, REC, Infosys, NBCC समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. SGX Nifty में 1 फीसदी तो निक्‍केई 225 में भी 1 फीसदी कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.95 फीसदी तो हैंगसेंग 2.18 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.41 फीसदी गिरावट है तो कोस्‍पी भी 1.19 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 1.07 फीसदी कमजोरी है.

Best Largecap & Midcap: मार्च में निवेश के लिए बेस्‍ट स्‍टॉक, पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएंगे ये 20 लार्जकैप और मिडकैप

क्रूड 82 डॉलर के नीचे

ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. क्रूड 1 फीसदी फिसलकर 82 डज्ञॅलर प्रति बैरल के नीचे 81.59 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1.2 फीसदी फिसलकर 75.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

SVB Financial ग्रुप शेयरों में बिकवाली

यूएस के एसवीबी फाइनेंशियल ग्रुप के शेयरों (NASDAQ: SIVB) में भारी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने खुलासा किया कि उसने अपनी बिक्री के लिए उपलब्ध प्रतिभूतियों में से 21 बिलियन डॉलर की बिक्री की है. परिणामस्वरूप, SVB Financial को 2023 की पहली तिमाही में कर-पश्चात लगभग 1.8 बिलियन डॉलर का नुकसान होने की उम्मीद है. रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा इन शेयरों की रेटिंग डाउनग्रेड की गई है.

Made with Flourish

FII और DII डाटा

गुरूवार यानी 9 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 9 मार्च को FII ने बाजार से 561.78 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 9 मार्च को 42.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

\

Made with Flourish

NSE पर F&O के तहत बैन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बलरामपुर चीनी मिल्स और GNFC को 10 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्‍ट में शामिल किया है. F&O सेग्‍मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.

Banking Sector Banking Stocks Stock Market Nse Nifty Bse Sensex