scorecardresearch

Stock Market Opening: सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार गिरावट, हैवीवेट शेयरों में बिकवाली; TCS, Infosys, SBI में एक्‍शन

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है. निफ्टी पर मेटल और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं.

Stock Market Opening News
Share Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है.

Sensex, Nifty Opening: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट है. सेंसेक्स करीब 450 अंक कमजोर हुआ है, वहीं निफ्टी भी 17000 के नीचे निकल गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है. निफ्टी पर मेटल और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. फिलहाल सेंसेक्स में 448 अंकों की गिरावट है और यह 57541 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 124 अंक कमजोर होकर 16977 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में और 2 हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, HUL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, Infosys, TATASTEEL, M&M, SBI, Maruti, HDFC Bank, Tata Motors शामिल हैं. आज के कारोबार में बैंक, मेटल, आईटी, ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिख रही है. अन्य इंडेक्स भी लाल निशान में हैं.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे RVNL, HDFC, RIL, NTPC, DLF समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Dow Jones 384.57 अंक टूटकर बंद

वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को निचले स्तरों पर बंद हुआ. बैंकिंग सेक्‍टर में संकट और संभावित मंदी की आशंका के चलते अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. शुक्रवार को Dow Jones में 384.57 अंकों या 1.19 फीसदी गिरावट रही और यह‍ 31,861.98 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 43.64 अंक टूटकर 3,916.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 86.76 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,630.51 के लेवल पर बंद हुआ.

TCS: मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, आपके निवेश पर क्या होगा असर, शेयर खरीदना चाहिए या नहीं

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.46 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.84 फीसदी कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.91 फीसदी और हैंगसेंग में 2.10 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.09 फीसदी और कोस्‍पी 0.35 फीसदी कमजोर हुआ है तो शंघाई कंपोजिट भी 0.34 फीसदी टूट गया है.

ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर के करीब

ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी देखने को मिली है. ग्‍लोबल फाइनेंशियल मार्केट सुधरने की उम्‍मीद में क्रूड को सपोर्ट मिला. ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी चढ़कर 73.32 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 0.6 फीसदी बढ़कर 67.11 डॉलर प्रति बैरल पर है.

Made with Flourish

FII और DII डाटा

शुक्रवार यानी 17 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 17 मार्च को FII ने बाजार से 1766.53 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 17 मार्च को 1817.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Made with Flourish

NSE पर F&O के तहत बैन

NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने Indiabulls Housing Finance और GNFC को 20 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्‍ट में रिटेन किया है. F&O सेग्‍मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.

First published on: 20-03-2023 at 09:28 IST

TRENDING NOW

Business News