Sensex, Nifty Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी आई है. यूस फेड ने महंगाई के उच्च स्तरों को देखते हुए एक बार फिर ब्याज दरों में 25 अंकों की बढ़ोतरी की है. वहीं आगे भी महंगाई को कंट्रोल करने के लिए दरों में और बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. ऐसे में घरेलू स्तर पर भी केंद्रीय बैंक रेपो रेट में फिर इजाफा कर सकते हैं. मंदी का जोखिम बढ़ता देख बाजार के सेंटीमेंट कमजोर हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 270 अंकों की कमजोरी है और यह 57945 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 80 अंक टूटकर 17072 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल समेत ज्यादातजर इंडेक्स लाल निशान में हैं. जबकि फार्मा हरे निशान में. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में और 10 हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, TATAMOTORS, LT, TATASTEEL, SUNPHARMA, MARUTI, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFC, RELIANCE, POWERGRID, HDFCBANK, TCS, BAJFINANCE, INFY शामिल हैं.
Dow Jones 530 अंक गिरकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. यूएस फेड ने महंगाई को देखते हुए ब्याज दरों में फिर 25 अंकों की बढ़ोतरी की है, जिससे मंदी का जोखिम बना हुआ है. बुधवार को Dow Jones में 530.49 अंकों या 1.63 फीसदी गिरावट रही और यह 32,030.11 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 65.9 अंकों की गिरावट रही और यह 3,936.97 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में करीब 190.15 अंकों की कमजोरी आई और यह 11,669.96 के लेवल पर बंद हुआ.
स्टॉक टिप्स: सस्ते शेयर करेंगे बड़ा कमाल, 100 रुपये से कम है कीमत, दे सकते हैं 57% तक रिटर्न
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. आज SGX Nifty में हल्की गिरावट है तो निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स भी 0.24 फीसदी और 0.27 फीसदी कमजोर हुए हैं. हैंगसेंग में 0.58 फीसदी बढ़त है तो ताइवान वेटेड भी 0.71 फीसदी मजबूत हुआ है. कोस्पी और शंघाई कंपोजिट फ्लैट दिख रहे हैं.
क्रूड में 1 फीसदी गिरावट
ब्रेंट क्रूड में 1 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. यूएस फेड ने महंगाई को देखते हुए आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकत दिए हैं. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1 फीसदी टूटकर 75.89 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1.2 फीसदी टूटकर 70.06 डॉलर प्रति बैरल पर है.
US Fed ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 22 मार्च को ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की है. फेड बैंकिंग क्राइसिस के चलते दबाव में चल रहे बाजारों को अपनी ओर से हर संभव उपाय करने का आश्वासन दिया. फेड ने अपने फंड टारगेट को 4.75-5 फीसदी की सीमा तक बढ़ा दिया, जो 2007-08 के वैश्विक वित्तीय संकट से पहले देखा गया स्तर था. दरों में बढ़ोतरी जो मोटे तौर पर अनुमान के अनुरूप है, फंड की लागत को और बढ़ाएगी, जिससे एक संभावित मंदी का जोखिम बना हुआ है. जिसका न सिर्फ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर बल्कि दुनिया भर में प्रभाव पड़ेगा. फेड का कहना है कि इनफ्लेशन अभी भी हाई लेवल पर है, जिससे दरों में बढ़ोतरी जरूरी थी.

Global Surfaces Listing
इंजीनियर क्वार्ट्ज निर्माता ग्लोबल सर्फेस का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने जा रहा है. इश्यू को कुल 12.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसे 13-15 मार्च, 2023 के दौरान बोली लगाने के लिए खोला गया था. Divgi TorqTransfer Systems के बाद साल 2023 में यह दूसरा आईपीओ था. आईपीओ से ग्लोबल सर्फेस को 154.98 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 133-140 रुपये प्रति शेयर के मूल्य बैंड के हायर एंड में 119.28 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल थे.
FII और DII डाटा
बुधवार यानी 22 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) लगातार 10 सेशन के बाद नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 22 मार्च को FII ने बाजार से 61.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 22 मार्च को 383.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 23 मार्च को 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कैटेगिरी में Biocon और Indiabulls Housing Finance को अपनी F&O बैन लिस्ट में रिटेन किया है. F&O सेग्मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.