Sensex, Nifty Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट है. निफ्टी 17400 के नीचे आ गया है. सेंसेक्स भी 300 अंकों के करीब टूट गया है. आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी है. बैंक और फाइनेंशियल शेयर भी कमजोर हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 293 अंकों की कमजोरी है और यह 59,170.66 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 74 अंक टूटकर 17,391.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, SBI, ICICIBANK, KOTAKBANK, AXISBANK, BAJAJFINSV शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, BHARTIARTL, TECHM, TATAMOTORS, HCLTECH, WIPRO, TCS, Maruti शामिल हैं.
Dow Jones 337 अंक गिरकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. निवेशकों को आगे भी यूएस फेड द्वारा एग्रेसिव तमरीके से रेट हाइक किए जाने का डर है. शुक्रवार को Dow Jones में 337 अंकों की गिरावट रही और यह 32,816.92 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 42.28 अंक टूटकर 3,970.04 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 195.46 अंकों या 1.69 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली और यह 11,394.94 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.12 फीसदी और निक्केई 225 में 0.18 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स भी 0.49 फीसदी टूट गया है, जबकि हैंगसेंग में 0.30 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.72 फीसदी और कोस्पी में 0.86 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट में 0.24 फीसदी बढ़त है.
FII और DII डाटा
शुकवार यानी 24 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 24 फरवरी को FII ने बाजार से 1470.34 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 24 फरवरी को 1400.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
क्रूड की कीमतों में तेजी
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. मार्केट में सप्लाई बढ़ने से कीमतों पर दबाव देखने को मिला है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.7 फीसदी गिरकर 81.64 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस क्रूड (WTI) 0.9 फीसदी घटकर 74.70 डॉलर प्रति बैरल पर है.

एफपीआई: फरवरी में इक्विटी से निकाले 2300 करोड़ रुपये
फेडरल रिजर्व की बैठक के ताजा मिनट जारी होने से पहले इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने सतर्कता बरती है और भारतीय शेयर बाजार से 2,313 करोड़ रुपये निकाले हैं. हालांकि बिकवाली की रफ्तार जनवरी के मुकाबले कम हुई है, जब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 28,852 करोड़ रुपए निकाले थे. आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 24 फरवरी के दौरान एफपीआई ने भारतीय इक्विटी से शुद्ध रूप से 2,313 करोड़ रुपये की निकासी की.

निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स
एनएसई की इंडेक्स सर्विसेज सब्सिडियरी, एनएसई इंडिसेस लिमिटेड ने 24 फरवरी को बेंगलुरु में म्यूनिसिपल डेट सिक्योरिटीज पर सेबी वर्कशॉप में भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स, निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया.