Sensex, Nifty Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट है. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा टूटा है, वहीं निफ्टी भी 169500 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है. निफ़टी पर मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. फिलहाल सेंसेक्स में 124 अंकों की कमजोरी है और यह 57432 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 40 अंक कमजोर होकर 16932 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में और 15 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, POWERGRID, HUL, SUNPHARMA, ITC, SBI, HCL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, INDUSINDBK, INFY, Airtel, TECHM, Wipro, Axis Bank शामिल हैं. आज के कारोबार में मेटल, बैंक, आईटी, फाइनेंशियल और आटो शेयरों में बिकवाली है. जबकि फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी दिख रही है.
Dow Jones में 281 अंकों की रही गिरावट
अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को कमजोरी देखने को मिली. हालांकि बाजार ने क्लोजिंग पर कुछ गिरावट कम की. क्रेडिट सुइस की समस्याओं ने बैंकिंग संकट की आशंकाओं को बल दिया. बुधवार को Dow Jones में 280.83 अंकों या 0.87 फीसदी गिरावट रही और यह 31,874.57 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 27.36 अंक टूटकर 3,891.93 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 6 अंकों की मामूली तेजी रही और यह 11,434.05 के लेवल पर बंद हुआ.
IPO Alert: शुरू होने वाली है आईपीओ पार्टी, क्या पैसा लगाकर फंस सकते हैं आप? या निवेश का सही है समय
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि SGX Nifty में 0.19 फीसदी बढ़त है. निक्केई 225 में 0.95 फीसदी कमजोरी है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.59 फीसदी और हैंगसेंग में 1.15 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.75 फीसदी और कोस्पी में 0.20 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.38 फीसदी गिरावट है.
क्रूड 74 डॉलर से नीचे
ब्रेंट क्रूड में गिरावट जारी है. बैंकिंग क्राइसिस के चलते क्रूड की कीमतों में बुधवार को 5 फीसदी की गिरावट आई. मंदी और मांग में कटौती की चिंताओं के कारण क्रूड 1 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया. दोनों क्रूड बेंचमार्क दिसंबर 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. ब्रेंट क्रूड में 3.76 डॉलर या 4.9 फीसदी गिरावट रही और यह 73.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI करीब 3.72 डॉलर या 5.2 फीसदी टूटकर 67.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

US रिटेल सेल्स और होलसेल प्राइस
बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिकी रिटेल सेल्स और होलसेल प्राइस फरवरी में फिसल गए हैं. जिसके चलते पॉलिसी मेकर्स को कुछ राहत मिली क्योंकि केंद्रीय बैंक अगले सप्ताह एक महत्वपूर्ण ब्याज दर निर्णय लेने की तैयारी कर रहा है.
अमेरिकी ग्रोथ अनुमान घटा
गोल्डमैन सैक्स ने बुधवार को चौथी तिमाही के अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के लिए अपने पूर्वानुमान को कम कर दिया है. एक्सपर्ट को अब तिमाही के लिए साल-दर-साल 1.2 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है, जो उनके पिछले अनुमान से 0.3 फीसदी कम है. गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि वित्तीय प्रणाली को मजबूत करने के लिए फेडरल एजेंसियों द्वारा आक्रामक तरीके से काम करने के बावजूद कुछ बैंकों में तनाव बना हुआ है.

FII और DII डाटा
बुधवार यानी 15 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 15 मार्च को FII ने बाजार से 1271.25 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 15 मार्च को 1823.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने Indiabulls Housing Finance और GNFC को 16 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में रिटेन किया है. F&O सेग्मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.