scorecardresearch

Stock Market: अलर्ट मोड में बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी की फ्लैट शुरूआत, अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेडिंग

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. मेटल शेयरों में जमकर बिकवाली है.

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. मेटल शेयरों में जमकर बिकवाली है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: अलर्ट मोड में बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी की फ्लैट शुरूआत, अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेडिंग

Share Market Opening: आरबीआई और यूएस फेड की पॉलिसी के पहले बाजार अलर्ट मोड में हैं.

Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत हुई है. आरबीआई पॉलिसी और यूएस फेड की पॉलिसी के पहले बाजार अलर्ट मोड में है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. मेटल शेयरों में जमकर बिकवाली है. वहीं बैंक और ऑटो शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है. आज अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. कुछ शेयरों में बढ़त है तो कुछ में गिरावट. फिलहाल सेंसेक्‍स में 6 अंकों की बढ़त है और यह 60,513.18 के लेवल पर है. वहीं निफ्टी भी 6 अंक बढ़कर 17,770 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

Short Term Investment: 1 महीने के लिए लगाना है पैसे, इन 4 शेयरों में करें निवेश, मिल सकता है 18% तक रिटर्न

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

Advertisment

आज के कारोबार में निफ्टी पर मेटल इंडेक्‍स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. आईटी और एफएफसीजी इंडेक्‍स भी निफ्टी पर लाल निशान में हें. जबकि बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल और फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्‍स 30 के 18 शेयर हरे निशान में हैं. टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, BHARTIARTL, AXISBANK, BAJAJFINSV, M&M, KOTAKBANK शामिल हैं. तो टॉप लूजर्स में TATASTEEL, ITC, SUNPHARMA, Titan, TECHM, Wipro, HUL, Maruti शामिल हैं.

Adani Promoters: अडानी ग्रुप कंपनियों के प्रमोटर्स ने छुड़ाए गिरवी शेयर, मैच्‍योरिटी से पहले ही चुकाए 110 करोड़ डॉलर

US मार्केट में रही गिरावट .

सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 35.85 अंकों या 0.11 फीसदी गिरावट रही और यह 33,890.16 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स करीब 25.44 अंक या 0.62 फीसदी टूटकर 4,111.04 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 119.51 अंकों या 1 फीसदी गिरावट के साथ 11,887.45 के लेवल पर बंद हुआ. निवेशकों की नजर ब्‍याज दरों पर यूएस फेड के निर्णय पर टिकी है.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे अडानी ग्रुप शेयर, Airtel, Tata Steel, SJVN, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.53 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 भी 0.15 फीसदी मजबूत हुआ है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स फ्लैट है तो हैंगसेंग में 1 फीसदी से ज्‍यादा बढ़त है. ताइवान वेटेड हरे निशान में है तो कोस्‍पी 0.65 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.26 फीसदी मजबूत हुए हैं.

Made with Flourish

क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल पर

ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 81 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी हल्‍की बढ़त के साथ 74 डॉलर प्रति डॉलर पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.6 फीसदी के आस पास है.

FII और DII डाटा

सोमवार यानी 6 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 6 फरवरी को FII ने बाजार से 1218.14 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 6 फरवरी को 1203.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Made with Flourish

F&O के तहत NSE पर बैन

आज यानी 7 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 1 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Adani Ports को रिटेन रखा है. जबकि Ambuja Cements को हटा दिया है. जिन सिक्‍योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्‍हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.

Bharti Airtel के आज आएंगे नतीजे

आज यानी 7 फरवरी को Bharti Airtel के शेयरों पर बाजार की नजर रहेगी. आज कंपनी दिसंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा Hero MotoCorp, Ambuja Cements, Adani Ports and Special Economic Zone, Adani Green Energy, NDTV, Aditya Birla Fashion and Retail, Astral, Bharat Dynamics, Deepak Nitrite, Gujarat Fluorochemicals, GSK Pharma, Kalyan Jewellers, Navin Fluorine, NHPC, Phoenix Mills, Sobha के भी नतीजे आज आएंगे.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Adani Group