Sensex, Nifty Opening: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. सेंसेक्स करीब 250 अंक मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी भी 17200 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल, आटो और मेटल इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है. फिलहाल सेंसेक्स में 261 अंकों की तेजी है और यह 58335 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 76 अंक मजबूत होकर 17183 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में और 4 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, M&M, TATAMOTORS, TCS, INDUSINDBK, INFY, BAJFINANCE, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, POWERGRID, ITC, KOTAKBANK, HDFCBANK शामिल हैं.
रिकॉर्ड लो पर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर, आईपीओ से आधी कीमत में निवेश का मौका, मिलेगा हाई रिटर्न
Dow Jones 316 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी को लेकर डर कुछ कम हुआ है, जिसके चलते सेंटीमेंट में सुधार हुआ. मंगलवार को Dow Jones में 316.02 अंकों या 0.98 फीसदी बढ़त रही और यह 32,560.6 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 51.3 अंकों की बढ़त रही और यह 4,002.87 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 184.57 अंकों या 1.58 फीसदी बढ़त रही और यह 11,860.11 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज SGX Nifty में 0.19 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.87 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.32 फीसदी और हैंगसेंग में 1.94 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.26 फीसदी, कोस्पी में 0.80 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी बढ़त है.
क्रूड में 2% तेजी
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. क्रूड 2 फीसदी बढ़कर इंटरनेशनल मार्केट में 75.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 2.5 फीसदी बढ़कर 69.33 डॉलर प्रति बैरल पर है.

FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 21 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 21 मार्च को FII ने बाजार से 1454.63 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 21 मार्च को 1946.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
सोना 2 फीसदी टूटा
बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी को लेकर डर कम होने से सोने में गिरावट देखने को मिली. ट्रीजरी यील्ड में बढ़त से भी सोना कमजोर हुआ. यह 2 फीसदी टूटकर 1,938.19 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. US गोल्ड फ्यूचर भी 2.1 फीसदी गिरकर 1,941.10 डॉलर प्रति औंस पर सेटल हुआ.

NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 22 मार्च को 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कैटेगिरी में Biocon और Indiabulls Housing Finance को अपनी F&O बैन लिस्ट में रिटेन किया है. F&O सेग्मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.