scorecardresearch

Stock Market Opening: शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक ऊपर, निफ्टी 17600 के पार, Tata Motors और Godrej Prop में तेजी

Stock Market Today : Sensex, Nifty Opening: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (RBI MPC) के ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करने या रेट हाइक पर पॉज के फैसले का बाजार ने स्वागत किया है. भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार शुरू होने के साथ ही सेंसेक्स में 150 अंकों की तेजी […]

Stock Market Today, Sensex, Nifty Opening:
Sensex, Nifty Opening: आरबीआई एमपीसी द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगाने के फैसले का बाजार ने स्वागत किया है.

Stock Market Today : Sensex, Nifty Opening: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (RBI MPC) के ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करने या रेट हाइक पर पॉज के फैसले का बाजार ने स्वागत किया है. भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार शुरू होने के साथ ही सेंसेक्स में 150 अंकों की तेजी देखने को मिली, जबकि Nifty भी 17600 के ऊपर चला गया. Tata Motors और Godrej Prop जैसे शेयरों में 5% की रैली नजर आई. इनके अलावा टाइटन में 1.67 फीसदी और L&T में 1.12 फीसदी की तेजी दिखी. बजाज फिनसर्व के शेयर भी करीब 0.80 फीसदी की तेजी के साथ खुले. महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो और एनटीपीसी में भी बाजार खुलने के साथ ही करीब आधा फीसदी की तेजी देखने को मिली.

Stock Market Opening Bell

आरबीआई के फैसले का पॉजिटिव असर

रेट हाइक पर रोक लगाने के आरबीआई के फैसले से बाजार को यह संदेश मिला है कि रिजर्व बैंक अब ग्रोथ को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रहा है. अगर रिजर्व बैंक की उम्मीद के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 6.5% रही और रिटेल इंफ्लेशन को 5.2% तक लाने में सफलता मिली तो यह बाजार के लिए काफी अच्छी बात होगी. हालांकि दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चितता के माहौल को देखते हुए हमें किसी भी नतीजे पर पहुंचने के लिए अभी और इंतजार करना चाहिए. ऐसा लगता है कि भारतीय बाजार ने इस फैसले को काफी सकारात्मक ढंग से लिया है और अब तेजी के लिए तैयार है.

Also read : Stocks in News: हफ्ते के पहले दिन Adani Power, Tata Motors, M&M, Titan पर रहेगी नजर

FII की खरीदारी अच्छा संकेत

सबसे पॉजिटिव बात यह है कि पिछले 6 कारोबारी सत्रों के दौरान एफआईआई ने 4740 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी है. मार्च के निचले स्तर से निफ्टी में 650 अंकों की तेजी आई है और बैंक निफ्टी भी तेजी की दिशा में बढ़ने का संकेत दे रहा है. इन हालात में बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार रह सकता है. अगले कुछ दिनों में कॉरपोरेट सेक्टर के Q4 के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे और प्रमुख बैंकों की तरफ से अच्छे रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है. आईटी कंपनियों के Q4 के नतीजे कुछ कमजोर रह सकते हैं. लिहाजा, इस सेक्टर की प्रमुख कंपनियों के गाइडेंस पर बाजार की नजर रहेगी. कुल मिलाकर भारतीय बाजार में वैल्यूएशन अब ज्यादा तर्कसंगत नजर आ रहे हैं. ऐसे में बाजार में सोच-समझी रणनीति के तहत खरीदारी के लिए माहौल बन रहा है.

First published on: 10-04-2023 at 10:22 IST

TRENDING NOW

Business News