Sensex, Nifty Opening: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार रैली है. सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा तेजी है. जबकि निफ्टी 17250 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 739 अंकों की तेजी है और यह 58699 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 172 अंक बढ़कर 17253 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्स 1 से 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. जबकि अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर हरे निशान में हें. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, TECHM, ICICIBANK, HCLTECH, AXISBANK, M&M, TATASTEEL, SBI शामिल हैं.
Dow Jones 141 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिली है. हालांकि बैंकिंग सेक्टर क्राइसिस पर निवेशकों को रेगुलेटर्स की ओर से और ज्यादा क्लेरिटी का इंतजार रहेगा. गुरूवार को Dow Jones में 141 अंकों की तेजी रही और यह 32,859.03 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स करीब 23 अंक बढ़कर 4050.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में करीब 117 अंकों की बढ़त रही और यह 12,963 के लेवल पर बंद हुआ.
FY23: झुनझुनवाला, डॉली खन्ना से दमानी तक, दिग्गज निवेशकों के किन शेयरों ने दिखाया दम, कौन हुए फुस्स?
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि SGX Nifty फ्लैट है. लेकिन निक्केई 225 में 0.94 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी और हैंगसेंग में 0.68 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.10 फीसदी, कोस्पी में 1 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी की तेजी है.
FII और DII डाटा
बुधवार यानी 29 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 29 मार्च को FII ने बाजार से 1245.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 29 मार्च को 822.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

क्रूड में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी
ब्रेंट क्रूड में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.2 फीसदी बढ़कर 79.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं अमेरिकी क्रूड WTI भी 1.6 फीसदी मजबूत होकर 74.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
आज लॉन्च होंग 4 SME IPOs
वित्त वर्ष 2023 के आखिरी दिन 31 मार्च को दलाल स्ट्रीट में एसएमई सेगमेंट में 4 आईपीओ लॉन्च होंगे. इन चारों कंपनियों द्वारा 100 करोड़ रुपये से अधिक का फंड जुटाया जा रहा है. इनमें से एमओएस यूटिलिटी और इनफिनियम फार्माकेम को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जाएगा. अन्य दो एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस और सैनकोड टेक्नोलॉजीज बीएसई एसएमई सेगमेंट में खुलेंगे.
