scorecardresearch

Stock Tips: निफ्टी में तेजी के आसार, इन दो स्टॉक्स में करें निवेश, एक महीने में पा सकते हैं 11% का मुनाफा

Stock Tips: रिकॉर्ड ऊंचाई पर प्रॉफिट बुकिंग के चलते निफ्टी में में गिरावट होती है तो इसे खरीदारी के अवसर के तौर पर लेना चाहिए.

stock tips Buy these two stocks for near-term gains as Nifty charts its way towards 16500
निवेशक हेग लिमिटेड और कैन फिन होम्स लिमिटेड में इस समय निवेश कर अगले तीन-चार हफ्तों में 11 फीसदी तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

Stock Tips: इस महीने Nifty 50 में लगातार तेजी बनी हुई है. 15960 का लेवल पार करने के बाद निफ्टी लगातार नई ऊंचाई छू रहा है और आज 5 अगस्त को भी यह बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. डेली चार्ट पर माइनर अपर शैडो के साथ एक पॉजिटिव कैंडल बन रहा है जिससे मार्केट में तेजी बने रहने की उम्मीद दिख रही है. इस पैटर्न के मुताबिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर अधिक प्रॉफिट बुकिंग की संभावना नहीं दिख रही है. वीकली टाइमफ्रेम चार्ट के मुताबिक लांग टर्म में निफ्टी में तेजी के आसार दिख रहे हैं. ऐसे में अगर रिकॉर्ड ऊंचाई पर प्रॉफिट बुकिंग के चलते इसमें गिरावट होती है तो इसे खरीदारी के अवसर के तौर पर लेना चाहिए.

इस हफ्ते के अगले एक से दो कारोबारी दिनो में प्रॉफिट बुकिंग के चलते निफ्टी में हल्की गिरावट आ सकती है और 16 हजार के नीचे आने पर मार्केट में प्रवेश करने का बेहतर मौका समझना चाहिए. अगले एक हफ्ते के लिए निफ्टी का टारगेट 16500 का लेवल है. निवेशक हेग लिमिटेड और कैन फिन होम्स लिमिटेड में इस समय निवेश कर अगले तीन-चार हफ्तों में 11 फीसदी तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

Tokyo Olympic में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे BitCoin, 5 साल तक की होगी एसआईपी

Buy HEG LTD– (Current Market Price Rs 2371)

साप्ताहिक टाइमफ्रेम के मुताबिक इस स्टॉक के वर्तमान भाव से इसके भाव बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. यह स्टॉक इस समय 2370-2380 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल को पार करने की कोशिश कर रहा है. इस लेवल को पार करने के बाद इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकता है. वीकली 14 पीरियड का आरएसआई 60 के ऊपर पहुंच गया है जिससे इसके भाव में तेजी रहने का अनुमान लग रहा है.
इस स्टॉक को 2371 रुपये के वर्तमान भाव पर खरीद सकते हैं. अगर इसमें गिरावट आती है तो 2265 रुपये के भाव पर इसमें निवेश बढ़ाया जा सकता है. अगले तीन-चार हफ्तों के लिए 2605 रुपये का टारगेट रखें और 2205 रुपये का स्टॉपलॉस तय करें.

Buy CAN FIN HOMES LTD – (Current Market Price Rs 564)

कैन फिन होम के शेयर इस समय 564 रुपये के भाव पर हैं और इसमें इस हफ्ते तेज बढ़ोतरी की संभावना दिख रही है. साप्ताहिक चार्ट में एक ट्राएंगल टाइप बन रहा है और अब इसके स्टॉक भाव 575 रुपये के लेवल पर अपसाइड में ब्रेकआउट करने की कोशिश कर रहे हैं यानी यह स्टॉक इस लेवल को पार कर सकता है. शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक और भी ऊपर पहुंच सकता है. वीकली 14 दिनों की अवधि का आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और डीएमआई/एडीएक्स (डायरेक्शनल मूवमेंट इंडेक्स/एवरेज डायरेक्शनल मूवनेंट इंडेक्स) से इस स्टॉक के भाव और मजबूत होने के संकेत मिल रहे हैं.
इस स्टॉक को 564 रुपये के वर्तमान भाव पर खरीद सकते हैं. अगर इसमें गिरावट आती है तो 540 रुपये के भाव पर इसमें निवेश बढ़ाया जा सकता है. अगले तीन-चार हफ्तों के लिए 625 रुपये का टारगेट रखें और 525 रुपये का स्टॉपलॉस तय करें.
(आर्टिकल: नागराज शेट्टी, टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, एचडीएफसी सिक्योरिटीज)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

First published on: 05-08-2021 at 10:38 IST

TRENDING NOW

Business News