scorecardresearch

IT Services Sector: TCS, Infosys, HCL जैसे शेयरों में बनेगा आपका पैसा, बड़ी गिरावट के बाद सेक्‍टर में निवेश के बने मौके

IT Services: 2022 आईटी सर्विसेज सेक्‍टर के लिए अच्‍छा नहीं बीता है. पूरे साल में निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 25 फीसदी टूट गया.

IT Stocks: ओवरआल आईटी सेक्‍टर की ग्रोथ दिसंबर तिमाही में म्‍यूटेड रहने का अनुमान है.
IT Stocks: ओवरआल आईटी सेक्‍टर की ग्रोथ दिसंबर तिमाही में म्‍यूटेड रहने का अनुमान है.

IT Services Stocks to Buy: साल 2022 आईटी सर्विसेज सेक्‍टर के लिए अच्‍छा नहीं बीता है. पूरे साल में निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 25 फीसदी टूट गया. दुनियाभर में मंदी की आशंका के बीच आईटी स्‍पेंडिंग और डिमांड दोनों कमजोर रही है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि दिसंबर तिमाही में भी कंपनियों के रेवेन्‍यू और मार्जिन पर दबाव दिख सकता है. तिमाही आधार पर ग्रोथ कमजोर रहने का अनुमान है. लेकिन पॉजिटिव यह है कि अच्‍छी खासी गिरावट के बाद आईटी सर्विसेज सेक्‍टर वाजिब वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहा है. लॉन्‍ग टर्म स्‍ट्रक्‍चर टेलविंड का कुछ क्‍वालिटी कंपनियों को फायदा मिल सकता है. 9 जनवरी से टीसीएस के नतीजों के साथ सेक्‍टर के लिए अर्निंग सीजन शुरू हो रहा है.

रेवेन्‍यू में ग्रोथ रह सकती है

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक वित्‍त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में IT सर्विसेज कंपनियों का रेवेन्‍यू ग्रोथ कांस्‍टेंट करंसी के टर्म में तिमाही आधार पर 1.9 फीसदी और सालाना आधार पर 9.1 फीसदी बढ़ सकती है. वहीं EBIT/PAT में तिमाही आधार पर 5.9%/7.2% ग्रोथ आ सकती है. सप्‍लाई साइड में चुनौतियां बने रहने की वजह से तिमाही बेसिस पर रेवेन्‍यू ग्रोथ म्‍यूटेड रहेगी.

Short Term Investment: जनवरी 2023 में ये 4 शेयर दे सकते हैं 15% रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद आने वाली है बड़ी तेजी

Tier II कंपनियों में रहेगी बेहर ग्रोथ

ब्रोकरेज का कहना है कि Tier I कंपनियों की रेवेन्‍यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 1 फीसदी से 5 फीसदी के बीच रह सकती है. जबकि Tier II कंपनियों में ग्रोथ 4.5 फीसदी से 11.7 फीसदी रहने का अनुमान है. रिपोर्ट के अनुसार यूरोप की कमेंट्री मिक्‍स है. इंफोसिस और टेक महिंद्रा ने आईटी सपेंडिंग में कमी के संकेत दिए हैं, जिससे निवेशक अलर्ट हैं. जबकि LTIM और Wipro को यूरोप बिजनेस में अभी भी किसी तरह का स्‍लोडाउन नहीं दिख रहा है.

कैसा रह सकता है मुनाफा

Tier I कंपनियों के PAT में तिमाही आधार पर 7 फीसदी और सालाना आधार पर 10 फीसदी ग्रोथ आ सकती है. HCL टेक के मुनाफे में डबल डिजिट ग्रोथ 13.2 फीसदी दिख सकती है. इंफोसिस, TCS, WPRO, LTIM और टेक महिंद्रा के मुनाफे में तिमाही बेसिस पर 7.4%, 7.2%, 5.0%, 0.6% और -3 फीसदी ग्रोथ रहने का अनुमान है.

Tier II कंपनियों के PAT में तिमाही आधार पर 11.7 फीसदी और सालाना आधार पर 22 फीसदी ग्रोथ आ सकती है. CYL, COFORGE, PSYS के PAT में 21.6%, 19.2%, 13.9% ग्रोथ रहने का अनुमान है.

Zomato co-founder resigns: जोमैटो के CTO और को-फाउंडर गुंजन पाटीदार का इस्तीफा, मोहित गुप्ता के पद छोड़ने के बाद कंपनी को एक और बड़ा झटका

वैल्‍युएशन और टॉप पिक्‍स

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक आईटी शेयरों में बीते 1 साल के दौरान अच्‍छभ्‍ खासी गिरावट आई है. IT सर्विसेज सेक्‍टर का P/E अभी 22.2के मल्‍टीपल पर है जो पीक से 47 फीसदी कम है. ऐसे में आने वाले दिनों में IT सेक्‍टर में तेजी का अनुमान है. मिड से लॉन्‍ग टर्म में डिमांड आउटलुक भी फेवरेबल है.

ब्रोकरेज हाउस ने आने वाले दिनों में TCS, Infosys, HCL Tech जैसे लार्जकैप शेयरों पर भरोसा जताया है. जबकि टियर 2 कंपनियों में MPHL और LTTS को टॉप पिक बताया है. सेक्‍टर में लॉन्‍ग टर्म स्‍ट्रक्‍चरल टेलविंड का सबसे ज्‍यादा फायदा TCS को मिलेगा. क्‍लाउड एडाप्‍शन की की बेनेफिशियरी HCL Tech साबित हो सकता है. जबकि इंफोसिस टॉप क्‍वार्टली ग्रोथ दे सकता है.

शेयर और टारगेट (Rs)

TCS: 3830
INFO: 1760
HCLT: 1280
MPHL: 2290
LTTS: 4280
LTIM: 4580
CYL: 945

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

First published on: 03-01-2023 at 13:22 IST

TRENDING NOW

Business News