scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे TCS, Infosys, HAL, Patanjali Foods समेत ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Infosys, NTPC, HAL, Voltas, Patanjali Foods, Dr Reddy’s Lab, IndiaMART InterMESH, Bajaj Finance, RVNL, Glenmark Pharmaceuticals, IRCON International, Lemon Tree Hotels, Lyka Labs, Glenmark Life Sciences, Samvardhana Motherson International, Jubilant Ingrevia, TCI, Lloyds Metals and Energy जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

TCS

आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (सीईओ) राजेश गोपीनाथन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कार्यकाल पूरा होने के करीब 4 साल पहले पद छोड़ा है. उनके इस्तीफे के बाद कंपनी ने बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) इकाई के वैश्विक प्रमुख के कृतिवासन को तत्काल प्रभाव से सीईओ मनोनीत किया है. देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस ने कहा कि गोपीनाथन सुचारू रूप से बदलाव और अपने उत्तराधिकारी की मदद के लिये 15 सितंबर, 2023 तक पद पर बने रहेंगे. वह 6 साल से प्रबंध निदेशक और सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. टीसीएस के शेयरधारकों ने अप्रैल, 2022 में गोपीनाथन की 5 साल के लिये यानी 20 फरवरी, 2027 तक नियुक्ति को मंजूरी दी थी.

Infosys

Infosys Finacle ABN AMRO के कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए एक ग्लोबल मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है. इसकी सहायक कंपनी इंफोसिस फिनाकल, जो एजवर्व सिस्टम्स का हिस्सा है, ने एबीएन एमरो के कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए अपने ग्लोबल मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया है. बैंक अब अपने ग्राहकों को कहीं से भी और उनकी पसंद के किसी भी उपकरण पर अपने ग्लोबल कमर्शियल कैश फ्लो को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए पहुंच का एकल बिंदु प्रदान करने में सक्षम होगा.

NTPC

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वाराणसी में अपनी तरह की पहली वाणिज्यिक हरित कोयला (टॉरेफाइड चारकोल) परियोजना शुरू की है. कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत नगरपालिका के कचरे से हरित कोयला बनाया जाएगा. एनटीपीसी ने नगर निगम के कचरे से हरित कोयला बनाने की योजना लगभग 3 साल पहले बनाई थी. ‘टॉरेफाइड चारकोल’ प्राकृतिक कोयले के समान होता है और बिजली उत्पादन के लिए तापीय बिजलीघरों में इसका ईंधन के साथ सफलतापूर्वक तरीके से मिश्रण किया जाता है.

HAL

रक्षा मंत्रालय ने 70,000 करोड़ रुपये के हथियार खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इसमें HAL को लगभग 50 फीसदी ऑर्डर मिले हैं. रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय रक्षा बलों के लिए 70,000 करोड़ रुपये के विभिन्न हथियार प्रणालियों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी. इस सौदे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 32,000 करोड़ रुपये के 60 यूएच समुद्री हेलिकॉप्टरों की खरीद शामिल है.

Voltas

वोल्टास की सहायक कंपनी यूएमपीईएसएल को बिजली वितरण और सौर परियोजनाओं के लिए 1,770 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इसकी सहायक कंपनी यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट्स एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज (यूएमपीईएसएल) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए विद्युत ऊर्जा वितरण कारोबार में 1,770 करोड़ रुपये के कई एसआईटीसी प्रोजेक्ट ऑर्डर हासिल किए हैं, जिसमें एक सौर ऊर्जा परियोजना भी शामिल है.

Patanjali Foods

पंतजलि फूड्स लि. ने कहा कि वह सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़ाकर 25 फीसदी करने के लिये अप्रैल में एफपीओ लाएगी. कंपनी ने यह भी कहा कि शेयर बाजारों के पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर के लेन-देन पर रोक लगाये जाने से उसके परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाले पतंजलि समूह की कंपनी पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर जब्त किए हैं. कंपनी देश की प्रमुख खाद्य तेल कंपनी है.

First published on: 17-03-2023 at 08:36 IST

TRENDING NOW

Business News