TCS Q3 Results : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर 2022 के दौरान 10,846 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है. अक्टूबर से दिसंबर 2021 के दौरान TCS का नेट प्रॉफिट 9,769 करोड़ रुपये रहा था. टीसीएस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के कारोबार में चौतरफा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साथ ही विदेशी मुद्रा में होने वाली कमाई भी बढ़ी है. टाटा समूह की कंपनी टीसीएस ने दिसंबर तिमाही के दौरान 58,229 करोड़ रुपये की रेवेन्यू अर्जित की है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर से दिसंबर 2021 के दौरान कंपनी की रेवेन्यू 48,885 करोड़ रुपये रही थी.
अच्छा रहा क्लाउड सर्विस का कारोबार
टीसीएस ने बताया है कि करेंसी को स्थिर मानकर कैलकुलेट करने पर टॉपलाइन ग्रोथ 13.5 फीसदी निकलती है, जबकि डॉलर के हिसाब से कैलकुलेट करने पर ग्रोथ रेट 8 फीसदी होगी. अक्टूबर से दिसंबर 2022 के तीन महीनों के दौरान TCS का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (operating profit margin) 24.5 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 0.50 फीसदी कम है. टीसीएस के चीफ एक्जीक्यूटिव और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने कहा कि ओवरऑल कमजोर सीजन के बावजूद इस तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, जिसकी बड़ी वजह क्लाउड सर्विस के कारोबार का बेहतरीन परफॉर्मेंस है. इसके अलावा नॉर्थ अमेरिका और इंग्लैंड में भी कंपनी के बिजनेस का मोमेंटम काफी अच्छा रहा है.
नौकरी छोड़ने वालों का अनुपात घटा
टीसीएस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की वर्कफोर्स यानी उसमें काम करने वाले लोगों की संख्या 2,197 घट गई. हालांकि अब भी कंपनी में 6,13,974 लोग काम करते हैं, जो इस सेक्टर में सबसे ज्यादा हैं. कंपनी ने कहा कि पिछली तिमाही में उसका एट्रीशन रेट यानी नौकरी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों का अनुपात 21.5 फीसदी से घटकर 21.3 फीसदी हो गया है. 6 तिमाही यानी डेढ़ साल तक लगातार बढ़ोतरी के बाद इसमें गिरावट आई है. तिमाही एट्रीशन को सालाना आधार पर देखें तो यह घटकर 6 फीसदी रह गया है. सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में TCS के शेयर में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. BSE पर कंपनी के शेयर 3.35 फीसदी बढ़कर 3,319.70 रुपये पर बंद हुए, जबकि बीएसई सेंसेक्स सोमवार को करीब 1.41 फीसदी बढ़कर बंद हुआ.