TCS Outlook: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) के दिसंबर 2021 तिमाही नतीजे का ऐलान होने के बाद आज (13 जनवरी) इसके शेयर 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं. बीएसई पर इसके भाव 3944.40 रुपये पर पहुंच गए जो 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव 3990 रुपये के करीब है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.36 फीसदी बढ़कर 9,769 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है और कंपनी 4500 रुपये प्रति शेयर के भाव से 18 हजार करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक करेगी. ब्रोकरेज फर्मों ने निवेशकों को इसके शेयर खरीदने की सलाह दी है. इसके भाव में 30 फीसदी की तेजी के आसार दिख रहे हैं.
Prabhudas Lilladher: Buy
Target price: Rs 4,468
रिसर्च फर्म प्रभुदास लीलाधर ने टीसीएस को खरीदने की रेटिंग दी है. एनालिस्ट्स का मानना है कि मौजूजा परिस्थितियों में जहां मांग की तुलना में सप्लाई ग्रोथ अधिक मायने रखती है, पियर्स की तुलना में टीसीएस का कम एट्रीशन कंपनी के लिए एडवांटेज है. प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक टीसीएस आसानी से वित्त वर्ष 2023 में सप्लाई साइड में लागत और खर्चों पर रिटर्न से जुड़े दबाव के बावजूद 26 फीसदी का ईबीआईटी मार्जिन कायम रख सकता है. सप्लाई साइड से जुड़े दबावों के चलते कंपनी के सामने सब-कांट्रैक्टिंग कॉस्ट्स, प्राइसिंग में सुधार, पिरामिड ऑप्टिमाइजेशन, बेस्ट-इन-क्लास सप्लाई साइड इंजन और रेवेन्यू ग्रोथ से लीवरेज के जरिए मार्जिन में विस्तार की बेहतर संभावना है.
Kotak Institutional Equities: Add
रिसर्च फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टीसीएस की ऐड रेटिंग को बरकरार रखा है. रिसर्च फर्म का मानना है कि अपने पियर्स की तुलना में मार्जिन से जुड़ी चुनौतियों में टीसीएस बेहतर स्थिति में है क्योंकि अपने क्लाइंट्स का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन करने में यह तेजी से आगे बढ़ रही है वयानी कि सप्लाई साइड मैनेजमेंट अधिक बेहतर है. कोटक ने वित्त वर्ष 2022-24 के लिए टीसीएस के रेवेन्यू और ईपीएस (प्रति शेयर आय) अनुमान में 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
Motilal Oswal Financial Services: Buy
Target price: Rs 4,250
रिसर्च ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का मानना है कि कंपनी की ग्रोथ आगे भी बेहतर बनी रहने वाली है और छोटे-छोटे सौदों के जरिए मार्केट शेयर बढ़ाने की बेहतर स्थिति में है. टीसीएस की साइज, क्षमता और पोर्टफोलियो स्ट्रेच के आधार पर यह दिग्गज कंपनी इंडस्ट्री ग्रोथ का फायदा उठाने की बेहतर स्थिति में है.
Edelweiss Research: Buy
Target price: Rs 5,000
रिसर्च फर्म एडेलवेइस का मानना है कि दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी का मुनाफा और मार्जिन उम्मीद से कम रहे जबकि रेवेन्यू में बढ़ोतरी अनुमान से अधिक रहे. एडेलवेइस के एनालिस्टों का मानना है कि इसके भाव 30 फीसदी और मजबूत हो सकते हैं. एनालिस्ट्स के मुताबिक कोर ट्रांसफॉर्मेशन की मांग मजबूत बनी रहने वाली है और इस दिशा में टीसीएस तेजी से आगे बढ़ रही है जिससे कंपनी की आय में तेजी की अधिक संभावना है.
Emkay Financial Services: Buy
Target price: Rs 4,150
रिसर्च कंपनी एमकाय फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से अधिक रहा लेकिन अनुमानित मार्जिन से यह चूक गई. हालांकि एमकाय के मुताबिक मजबूत मांग व सौदों और क्लाउड, आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) व डिजिटल इंजीनियरिंग के दम पर मैनेजमेंट को रेवेन्यू में बढ़ोतरी का भरोसा है. एमकाय ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक मैनेजमेंट ने अनुमान लगाया है कि नियर टर्म में सप्लाई साइ़ड से जुड़ी चुनौतियों को मैनेज करने में मार्जिन पर असर पड़ सकता है.
(आर्टिकल: सुरभि जैन)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)