scorecardresearch

TCS: मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, आपके निवेश पर क्या होगा असर, शेयर खरीदना चाहिए या नहीं

TCS News: आईटी कंपनी के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कार्यकाल पूरा होने के करीब 4 साल पहले पद छोड़ा है.

should you buy TCS stocks
TCS Stock Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी TCS के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है.

TCS Stock Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी TCS के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. आज TCS का शेयर 1.3 फीसदी टूटकर 3144 रुपये पर आ गया है, जबकि गुरूवार को यह 3185 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी की लीडरशिप में बड़ा बदलाव हुआ है. असल में आईटी कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (सीईओ) राजेश गोपीनाथन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कार्यकाल पूरा होने के करीब 4 साल पहले पद छोड़ा है. इससे निवेशकों का सेंटीमेंट कुछ बिगड़ा है. जिससे आज शेयरधारकों को नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि इस बदलाव से कंपनी के बिजनेस पर कोई खास असर नहीं होगा. कंपनी मजबूत है और शेयर में गिरावट आए तो खरीदारी का मौका बनेगा.

शेयर में 20% तेजी का अनुमान

ब्रोकरेज हाउस ने TCS के शेयर में 3810 रुपये के टारगट प्राइस रखकर निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 3185 रुपये है यानी इसमें 20 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सीईओ का अचानक से जाना चौंकाने वाला है, क्योंकि उन्होंने केवल 6 साल ही कंपनी का नेतृत्व किया है. उनकी आयु (52 वर्ष) को देखते हुए लंबे समय तक इसके जारी रहने की उम्मीद थी. उन्होंने चुनौतियों को मजबूती से हैंडल किया. लेकिन इसके बाद भी TCS के बिजनेस में मजबूती जारी रहने की उम्मीद है. उम्मीद है कि कंपनी अपने नए लीडर के साथ आपरेशनल प्रदर्शन को बरकरार रखेगी.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि TCS इस सेक्टर में हमारा टॉप पिक बना हुआ है. IT सर्विसेज में इसे हम मौजूदा माहौल में बेस्ट प्लेयर के रूप में देख रहे हैं. कंपनी का फोकस कास्ट आप्टिमाइजेशन और वेंडर कंसोलिडेशन पर है और यह दोनों मजबूत एरिया है. पियर्स में यह मजबूत पोजिशन पर है और आईटी सेक्टर की ग्रोथ का सबसे ज्यादा लाभ लेने की स्थिति में है. अगर आगे शेयर में कोई भी गिरावट आए तो खरीदारी का मौका होगा.

कंपनी के कैसे थे तिमाही नतीजे

TCS का कंसो रेवेन्‍यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये रहा है. कांस्‍टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्‍यू 13.5 फीसदी बढ़ा है. वहीं कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 10,846 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 9,769 करोड़ के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है. ऑपरेटिंग मार्जिन 0.5 फीसदी घटकर 24.5 फीसदी रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की ऑर्डर बुक 7.8 बिलियन डॉलर की है और एलटीएम एट्रिशन रेट 21.3 फीसदी है. कंपनी ने 17 जनवरी, 2023 की रिकॉर्ड डेट के साथ 67 रुपये के स्‍पेशल डिविडेंड सहित 75 रुपये प्रति शेयर के कुल डिविडेंड की घोषणा की.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

First published on: 17-03-2023 at 10:26 IST

TRENDING NOW

Business News