scorecardresearch

Titan Company: झुनझुनवाला के इस शेयर में दिख रहा है दम, 3000 रुपये के भी पार जाएगा भाव

Titan Company: दिसंबर तिमाही में टाइटन कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ोतरी रही. कंपनी ने कुल 111 नए रिटेल आउटलेट जोड़े.

Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस ने Titan Company के शेयर में निवेश की सलाह दी है.
Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस ने Titan Company के शेयर में निवेश की सलाह दी है.

Junjhunwala Portfolio Stock: लाइफ स्‍टाइल सेग्‍मेंट में टाटा ग्रुप की दिग्‍गज कंपनी टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर करीब 2 फीसदी कमजोर होकर 2490 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 2538 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया है, जो पॉजिटिव है. वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस शेयर पर भरोसा जाते हुए हाई टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने Titan में निवेश की सलाह दी है.

Titan Company: बिजनेस अपडेट

वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के दौरान Titan Company की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ोतरी रही. पिछली तिमाही में कंपनी ने कुल 111 नए रिटेल आउटलेट जोड़े, जबकि ज्‍वैलरी बिजनेस 11 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने अपने इमर्जिंग बिजनेस में ज्‍यादा ग्रोथ हासिल की है. दिसंबर तिमाही में तनिष्‍क ब्रॉन्‍ड के तहत पहला इंटरनेशनल बुटिक स्‍टोर यूएस में शुरू हुआ.

Banking Sector: Q3 में 40% बढ़ सकता है बैंकों का मुनाफा; SBI, HDFC Bank समेत ये शेयर करेंगे आउटपरफॉर्म

कंपनी ने आईकेयर बिजनेस में भी सालाना आधार पर 10 फीसदी ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी के वॉच एंड वियरेबल्स सेगमेंट में 14 फीसदी ग्रोथ रही है. वित्त वर्ष में कंपनीइ ने कई यूनिक प्रोडक्‍ट शुरू किए हैं, जिससे फेस्टिव सीजन में वियरेबल्स सब-सेगमेंट की बिक्री 3 गुना से अधिक हो गई.

शेयर में कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Titan Company के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3080 रुपये रखा है. करंट प्राइस 2490 रुपये के लिहाज से इसमें 24 से 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत है. कंपनी की र्निंग लगातार बेहतर बनी हुई है. इसमें 20 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ आ रही है. ज्‍वैलरी इंडस्‍ट्री की बात करें तो ऑर्गेनाइज्‍ड कंपनियों में ग्रोथ बेहतर है. आगे भी यह ट्रेंड जारी रहने का अनुमान है, क्‍योंकि ओवरआल इंडस्‍ट्री में मार्केट शेयर अभी 10 फीसदी से कम है. दूसरे सेग्‍मेंट भी कंपनी लगातार अच्‍दा कर रही है. ऐसे में लार्जकैप सेग्‍मेंट में यह निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहेगा. लॉन्‍ग टर्म में कंपनी का आउटलुक बेहतर है.

D-Mart: रेवेन्‍यू में 25% ग्रोथ के बाद भी शेयर टूटा, आरके दमानी की कंपनी में पैसा लगाएं या दूर रहें, ब्रोकरेज व्‍यू

20 साल में 650 गुना रिटर्न

Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में शानदार रिटर्न रहा है. बीते 20 साल की बात करें तो जनवरी 2003 में कंपनी का शेयर करीब 3.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अभी शेयर 2490 रुपये पर है. इस लिहाज से 20 साल में प्रति शेयर 712 गुना ग्रोथ रही. लेकिन अगर बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल करें तो यह रिटर्न बढ़ जाता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

First published on: 09-01-2023 at 11:01 IST

TRENDING NOW

Business News