Best Jewellery Shares to Invest: ज्वैलरी स्टॉक Kalyan Jewellers के पिछले 1 साल का रिटर्न दमदार रहा है. 1 साल में शेयर ने 70 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं इस सेग्मेंट में हैवीवेट शेयर Titan Company पर बीते 1 साल में दबाव दिखा है. हाल ही में दोनों ने दिसंबर तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है. Titan के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 12 फीसदी ग्रोथ रही है. वहीं Kalyan Jewellers के रेवेन्यू में ग्रोथ सालाना आधार पर 13 फीसदी रही है. बिजनेस अपडेट के बाद दोनों शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं. फिलहाल अगर आप ज्वैलरी शेयर में निवेश की सोच रहे हैं तो पहले देख लें कि कहां ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
Kalyan Jewellers
ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग ने Kalyan Jewellers के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 138 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 119 रुपये है, इस लिहाज से शेयर में 16 फीसदी रिटर्न संभव है. शेयर 1 साल में करीब 70 फीसदी मजबूत हो चुका है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के डोमेस्टिक बिजनेस में मजबूत मोमेंटम बना हुआ है, फेस्टिव डिमांड से इसे सपोर्ट मिला है. वहीं मिडिल ईस्ट बिजनेस भी अब सही ट्रैक पर दिख रहा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी के स्टोर्स पर फुटफाल बढ़ा है, जिससे रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रही.
मैनेजमेंट का कहना है कि ऑपरेटिंग मोमेंटम मजबूत है और ग्रॉस मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. मिडिल ईस्ट बिजनेस की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर 24 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है. मैनेजमेंट का कहना है कि अगले 3 महीने में नॉन साउथ मार्केट में 11 नई फ्रेंचाइजी शुरू करने का टारगेट है. वहीं 2023 में 52 नए शोरूम शुरू करने का लक्ष्य है. ओवरआल ब्रोकरेज कंपनी के ग्रोथ आउटलुक को लेकर पॉजिटिव है.
Titan Company
ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग ने Titan के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 3115 रुपये का टारगेट सेट किया है. करंट प्राइस 2468 रुपये के लिहाज से शेयर में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के ज्वैलरी बिजनेस के अलावा हर सेग्मेंट में ग्रोथ देखने को मिली है. फेस्टिव सीजन में कंपनी को नए बायर्स मिले हैं, नेटवर्क एक्सपेंशन और मजबूत मार्केटिंग कैंपेन का भी फायदा मिल रहा है. Tanishq ने अमेरिका में अपना पहला इंटरनेशनल स्टोर शुरू किया है. Q3 में Titan ने 111 नए स्टोर जोड़े हैं. कंपनी की सेल्स मजबूत है और मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है.
TCS: आईटी शेयर 3800 रु के पार जाएगा या 3000 रु के नीचे, Buy or Sell or Hold?
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Titan Company के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3080 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत है. कंपनी की अर्निंग लगातार बेहतर हो रही है. ज्वैलरी इंडस्ट्री में कंपनी का मार्केट शेयर अभी 10 फीसदी से कम है, इसलिए आगे ग्रोथ के लिए रास्ता खुला है. लार्जकैप सेग्मेंट में यह निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहेगा. लॉन्ग टर्म में कंपनी का आउटलुक बेहतर है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)