Vedanta announces 5th interim dividend: देश के बड़े उद्योगपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान पांचवीं बार अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी मंगलवार को एक फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ने 20.50 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया है कि इस अंतरिम लाभांश के भुगतान पर कुल 7,621 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मौजूदा वित्त वर्ष (2022-23) के दौरान कंपनी इससे पहले भी 4 बार में कुल मिलाकर 81 रुपये अंतरिम लाभांश दे चुकी है.
कंपनी ने पांचवें अंतरिम डिविडेंड के लिए 7 अप्रैल 2023 की रिकॉर्ड डेट (record date) भी तय कर दी है. रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे. शेयर जब से एक्स-डिविडेंड (ex-dividend) घोषित किए जाते हैं, उस दिन से उसकी वैल्यू में अगले डिविडेंड पेमेंट की रकम को शामिल नहीं माना जाता है. एक्स-डिविडेंड डेट के आधार पर ही यह भी तय होता है कि किन शेयरधारकों को डिविडेंड का लाभ मिलेगा और किन्हें नहीं.
वेदातां अब तक इतना दे चुकी है डिविडेंड
कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस हिसाब से पांचवीं बार में घोषित 20.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश फेस वैल्यू के 2050 फीसदी के बराबर है. इससे पहले कंपनी 12.50 रुपये, 17.50 रुपये, 19.50 रुपये और 31.50 रुपये की दर से अंतरिम लाभांश दे चुकी है. इस तरह चार बार में कुल मिलाकर 81 रुपये डिविडेंड के तौर पर दिए थे, जिसमें पांचवीं बार के लाभांश को मिला दें तो यह रकम 101.50 रुपये हो जाएगी.
करीब 1% बढ़कर बंद हुआ शेयर
मंगलवार को अंतरिम डिविडेंड के एलान से पहले वेदांता के शेयर NSE मे करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 275.50 रुपये पर बंद हुए. हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयर में करीब 12.84 फीसदी का करेक्शन आ चुका है. दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के दौरान वेदांता ने 3092 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि इसका एबिटा (EBITDA) 7,100 करोड़ रुपये और मार्जिन 24 फीसदी रहे हैं. दिसंबर 2022 में कंपनी ने अपने पास 23,474 करोड़ रुपये का कैश बैलैंस भी दिखाया है.
वेदांता के CFO ने दिया इस्तीफा
डिविडेंड की घोषणा के अलावा कंपनी ने यह भी बताया कि उसके एक्टिंग चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अजय गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 9 अप्रैल से लागू होगा. कंपनी ने बताया कि अजय गोयल अब वेदांता समूह के लिए काम नहीं करेंगे और उनकी जगह पर नए CFO के नाम का एलान सही समय पर कर दिया जाएगा.