Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 29 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Vedanta, DCB Bank, JSL, Zomato, Adani Green Energy, NBCC, GR Infra, Zydus Lifesciences, REC, RPP Infra Projects, SML Isuzu, Asian Energy Services, Kalyan Jewellers, Shalby, Shilpa Medicare, C E Info Systems, South Indian Bank, Inox Wind Energy, IFCI, Apollo Tyres, NHPC, Larsen & Toubro, KEI Industries जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Vedanta
वेदांता लि. के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 7,621 करोड़ रुपये के इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल तय की है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की 28 मार्च, 2023 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 20.50 रुपये प्रति शेयर के पांचवें इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई. यह इंटरिम डिविडेंड 7,621 करोड़ रुपये बैठता है.
DCB Bank
डीसीबी बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1 करोड़ रुपये के अंकित मूल्य के बेसल III अनुपालन टीयर II बांड के आवंटन की घोषणा की है, जिसकी राशि 300 करोड़ रुपये है. बॉन्ड को 10 साल की ओरिजिनल मैच्योरिटी पर भुनाया जाएगा. फंड रेजिंग से व्यवसाय के विकास में सहायता मिलेगी और बैंक की पूंजी पर्याप्तता में भी सुधार होगा.
JSL
जिंदल स्टेलनेस लिमिटेड (JSL) अपना कच्चा माल आधार बढ़ाने के लिए इंडोनेशिया में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश कर एक निकल पिग आयरन (एनपीआई) स्मेल्टर इकाई लगाएगी. कंपनी के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा कि इंडोनेशिया की कंपनी न्यू याकिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम कंपनी के जरिये यह निवेश किया जाएगा. इस उद्यम में जेएसएल की हिस्सेदारी 49 फीसदी होगी. उन्होंने कहा कि जेएसएल किसी विदेशी बाजार में निकल भंडार रखने वाले पहली भारतीय कंपनी है.
Zomato
ताइवान की बैटरी कंपनी गोगोरो इंक ने अंतिम छोर तक के परिवहन की श्रेणी में बिजली से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोमेटो और कोटक महिंद्रा प्राइम के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत जोमेटो के डिलिवरी साझेदारों को वे दोनों कंपनियां किफायती लोन और बैटरी अदला-बदली की सेवा देंगी. गोगोरो के अनुसार भारत के शहरों में इलेक्ट्रिक परिवहनों का शहरी रूपांतरण शुरू हो चुका है, ऐसे में आवश्यक है कि हम डिलिवरी साझेदारों को इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों से जुड़ी सुविधाएं दें.
Adani Green Energy
एनएसई और बीएसई ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी को 28 मार्च से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) के दूसरे चरण के दायरे में रखा जाएगा. शेयर बाजारों ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी एएसएम रूपरेखा के दायरे में बनी रहेगी लेकिन 28 मार्च से इसे संबंधित उच्च चरण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
NBCC
जाम्बिया में एक लाख आवासीय इकाइयों के निर्माण में सहयोग करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि जाम्बिया में घरों की गंभीर कमी को दूर करने और कम तथा मध्यम दाम वाले एक लाख घरों के निर्माण के लिए उसने सिरोक्को एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ एक एमओयू किया है. इन आवासीय इकाइयों का 2030 तक निर्माण किया जाना है. इससे पहले एनबीसीसी मॉरीशस में सामाजिक आवाास परियोजना सफलतापूर्वक पूरी कर चुका है जबकि मालदीव में सामाजिक आवास इकाइयों का निर्माण अभी चल रहा है.
GR Infra
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की 1,613.84 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं के लिए जीआर इन्फ्राप्रोजेट्स लिमिटेड सबसे कम बोली देने वाली कंपनी रही है. जीआर इन्फ्राप्रोजेट्स लिमिटेड ने बीएसई को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. वित्तीय बोलियां 28 मार्च, 2023 को खुली थीं.