scorecardresearch

Vedanta Dividend: वेदांता देगी 6877 करोड़ का डिविडेंड, आपके पास शेयर है या नहीं? चेक करें रिकॉर्ड डेट

Vedanta Dividend: डिविडेंड के एलान के बाद कारोबार में वेदांता का शेयर 2 फीसदी चढ़ा, फिलहाल शेयर 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

vedanta
Vedanta Dividend: वेदांता ने एक रुपये के फेस वैल्यू पर 1850 फीसदी के डिविडेंड को मंजूरी दी है.

Vedanta Dividend: स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने कल अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया. अक्सर डिविडेंड देने के मशहूर कंपनी ने एक रुपये के फेस वैल्यू पर 1850 फीसदी के डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके साथ ही कंपनी के शेयर में आज तेजी देखने को मिली है. मंगलवार के कारोबार में वेदांता का शेयर 2 फीसदी चढ़ा, फिलहाल शेयर 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. अनिल अग्रवाल की कंपनी ने FY24 के लिए 6,877 करोड़ रुपये यानी प्रति शेयर 18.50 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की. इससे पहले कंपनी ने मार्च तिमाही में रुपये प्रति शेयर 33 रूपये डिविडेंड देने का एलान किया था. 

30 मई है रिकॉर्ड डेट

वेदांता ने कहा है कि डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई है और डिविडेंड का भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा. गौरतलब है कि अडानी ग्रुप की तरह वेदांता के ऊपर भी अरबों का कर्ज है. अनिल अग्रवाल को भी इस समय 200 करोड़ डॉलर (करीब 16, 470 करोड़ रुपये) का कर्ज चुकाना है, लेकिन इसके बावजूद डिविडेंड का एलान यह दर्शाता है कि कंपनी की हालत में सुधार तेजी से हो रही है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने पांच बार डिविडेंड का एलान किया था. कंपनी वित्त वर्ष 2024 में पहली बार डिविडेंड देगी.

Intraday Trading: इंट्राडे ट्रेडिंग में क्यों ज्यादा होता है जोखिम? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स, नुकसान से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 80 फीसदी कम हुआ मुनाफा 

वेदांत लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 3,132 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,261 करोड़ रुपये के मुकाबले 80 फीसदी कम है. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी Q4FY22 में 39,342 करोड़ रुपये की तुलना में 5 फीसदी घटकर 37,225 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि कंपनी ने माइंड मेटल प्रोडक्शन में वृद्धि दर्ज की, जो 4 फीसदी की एनुअल ग्रोथ के साथ 1,062 किलोटन तक पहुंच गया. इसके आलावा 7 फीसदी की गोर्थ के साथ रिफाइंड मेटल का प्रोडक्शन भी 1,032 किलोटन तक पहुंच गया है. 

First published on: 23-05-2023 at 13:11 IST

TRENDING NOW

Business News