Dividend Stock Vedanta: कुछ दिन पहले तक मेटल कंपनी वेदांता (Vedanta Ltd) और कंपनी के प्रमुख अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की चर्चा भारी भरकम कर्ज से होने लगी थी. वेदांता पर भारी कर्ज की खबरें मार्केट में बनी हुई हैं. यहां तक कि अनिल अग्रवाल की हालत गौतम अडानी जैसी मानी जा रही है, जिनकी कंपनियों पर अरबों रुपये का कर्ज है. अनिल अग्रवाल को भी इस समय 200 करोड़ डॉलर (करीब 16, 470 करोड़ रुपये) का कर्ज चुकाना है. हालांकि जब उनके कर्ज को लेकर उठे तो उन्होंने कहा कि उनके लिए यह कर्ज मामूली रकम है. वहीं अब वेदांता ने इस वित्त वर्ष में लगातार 5वीं बार और वह भी 2050 फीसदी डिविडेंड का एलान कर दिया है, जिससे लग रहा है कि अब कंपनी की हाल सुधरने लगी है.
असल में देश के लीडिंग कारोबारियों में शामिल अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 5वीं बार अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने 20.50 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. यह डिविडेंड 1 रुपये के फेस वैल्यू पर दिया जाएगा, यानी 2050 फीसदी डिविडेंड. इस डिविडेंड के भुगतान पर कुल 7,621 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
5 बार में 101 रुपये का डिविडेंड
कंपनी ने इस वित्त वर्ष लगातार 5वीं बार डिविडेंड देने का एलान किया है. इसके पहले 4 बार में कंपनी 12.50 रुपये, 17.50 रुपये, 19.50 रुपये और 31.50 रुपये का डिविडेंड देने का एलान कर चुकी है. वहीं अब 20.50 रुपये के डिविडेंड देने का एलान किया है. यानी 5 बार में डिविडेंड की रकम 101.50 रुपये हो जाएगी. अभी शेयर का भाव देखें तो यह 275 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी शेयर के भाव करीब 37 फीसदी तो कंपनी ने 1 साल में डिविडेंड दे दिया है.
5वें डिविडेंड का किसे होगा फायदा
कंपनी ने पांचवें अंतरिम डिविडेंड के लिए 7 अप्रैल 2023 की रिकॉर्ड डेट (record date) भी तय कर दी है. यानी 7 अप्रैल तक कंपनी के रिकॉर्ड में जिन निवेशकों के नाम शेयरधारक के रुप में दर्ज होंगे उन्हें 20.50 रुपये का लाभांश दिया जाएगा. रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे. शेयर जब से एक्स-डिविडेंड (ex-dividend) घोषित किए जाते हैं, उस दिन से उसकी वैल्यू में अगले डिविडेंड पेमेंट की रकम को शामिल नहीं माना जाता है. एक्स-डिविडेंड डेट के आधार पर ही यह भी तय होता है कि किन शेयरधारकों को डिविडेंड का लाभ मिलेगा और किन्हें नहीं.
20 साल में 17500% रिटर्न
वेदांता के शेयर की बात करें तो लंबी अवधि में यह वेल्थ क्रिएटर साबित हुआ है. शेयर ने 20 साल में 17500 फीसदी रिटर्न दिया है. मार्च 2003 में एक शेयर का भाव 1.58 रुपये था, जो अब 280 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. यानी 20 साल पहले इस शेयर में किसी ने 30 हजार रुपये भी डाले होंगे तो उसकी रकम आज बढ़कर 50 लाख से ज्यादा हो गई है.