scorecardresearch

Wipro के अध्यक्ष रिशद प्रेमजी ने अपनी सैलरी 50% घटाई, क्या है कारण, अब कितना है पैकेज?

Rishad Premji salary cut: . रिशद प्रेमजी का वेतन 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में आधा हो गया.

rishad-premji
Rishad Premji salary cut: प्रेमजी ने वित्त वर्ष 23 में 951,353 डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) का वेतन प्राप्त किया, जबकि वित्त वर्ष 22 में यह 1,819,022 डॉलर (15 करोड़ रुपये) था (File photo: IE)

Rishad Premji salary cut: विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष रिशद प्रेमजी ने अपने सैलरी पैकेज के मुआवजे में 50 फीसदी तक के कटौती का एलान किया है. रिशद प्रेमजी का वेतन 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में आधा हो गया. महामारी के बाद इस तरह की यह पहली कटौती है. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ विप्रो के फॉर्म 20-एफ फाइलिंग के अनुसार, प्रेमजी ने वित्त वर्ष 23 में 951,353 डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) का वेतन प्राप्त किया, जबकि वित्त वर्ष 22 में यह 1,819,022 डॉलर (15 करोड़ रुपये) था. खबरों के मुताबिक रिशद प्रेमजी ने यह कदम खुद उठाया है.

फाइलिंग में क्या बातें आई हैं सामने?

फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी का इस वित्त वर्ष कंपनी के मुनाफे में गिरावट होने के कारण उन्हें कमीशन का भुगतान नहीं किया गया था. उनके मुआवजे में नकद बोनस शामिल था, जो उन्हें नहीं मिला है.  इसकी तुलना में, विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी डेलापोर्टे ने FY23 में $10 मिलियन से अधिक का वेतन प्राप्त किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह $10.5 मिलियन था. वहीं, FY20 में, रिशद प्रेमजी ने $0.68 मिलियन कमाए, जबकि FY1 में यह $0.98 मिलियन था.

अडानी के शेयरों में रैली से LIC को मिला बूस्ट, 3 महीने में 65% बढ़कर 44600 करोड़ हुई निवेश की मार्केट वैल्यू

कौन हैं रिशद प्रेमजी?

विप्रो लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष एमेरिटस अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी 2007 में कंपनी में शामिल हुए और मई 2015 में बोर्ड के सदस्य बने. इसके बाद चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर के रूप में उन्होंने विप्रो के विलय और अधिग्रहण की रणनीति का नेतृत्व किया और विप्रो वेंचर्स की स्थापना की. उन्हें 31 जुलाई, 2019 को पांच साल की अवधि के लिए कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

Hyundai Exter 10 जुलाई को होगी लॉन्च, Tata Punch और Citroen C3 से मुकाबला, चेक डिटेल

इस बार मन-मुताबिक़ नहीं रहा कंपनी का रिजल्ट 

आईटी प्रमुख विप्रो का रिजल्ट इस बार मन-मुताबिक नहीं रहा है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 3,074.50 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,087.30 करोड़ रुपये था. वहीं, इस तिमाही के लिए रेवेन्यू एक साल पहले की तिमाही में 20,860 करोड़ रुपये की तुलना में 11.17 फीसदी बढ़कर 23,190.30 करोड़ रुपये हो गया.

First published on: 25-05-2023 at 13:46 IST

TRENDING NOW

Business News