scorecardresearch

Stocks in News: Wipro, HCL, REC, Sobha, INOX जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, मुनाफे के लिए बनाएं स्‍ट्रैटेजी

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 12 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: Wipro, HCL, REC, Sobha, INOX जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, मुनाफे के लिए बनाएं स्‍ट्रैटेजी
Stocks in Focus: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, HCL, IndusInd Bank, Suzlon Energy, Infosys, Delta Corp, Fino Payments Bank, REC, Sobha, INOX Leisure, IDBI Bank, Power Grid Corporation, Marksans Pharma, Indian Railway Finance Corporation, Rashtriya Chemicals and Fertilizers, Genesys International Corporation, L&T Finance Holdings जैसे शेयर शामिल हैं.

Wipro, HCL

आज यानी 12 अक्‍टूबर को कुछ कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Wipro, HCL Tech, Sterling and Wilson Renewable Energy, 7NR Retail, Artson Engineering, Mangalam Industrial Finance, National Standard (India), Sanathnagar Enterprises, Standard Capital Markets और Yash Chemex शामिल हैं.

IndusInd Bank

गोल्डमैन सैक्स इन्वेस्टमेंट (मॉरीशस) ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के जरिए 1,167.53 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बैंक में 69,66,712 इक्विटी शेयर हासिल किए हैं.

Suzlon Energy

कंपनी को आदित्य बिड़ला समूह के लिए 144.9 मेगावाट की विंड एनर्जी प्रोजेक्‍ट्स के विकास का ठेका मिला है. यह हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 2.1 मेगावाट प्रत्येक की रेटेड क्षमता के साथ विंड टरबाइन जनरेटर की 69 यूनिट्स स्थापित करेगा. इस परियोजना के 2023 में चालू होने की उम्मीद है.

Infosys

Infosys का स्टॉक फोकस में होगा क्योंकि रवि कुमार एस ने 11 अक्टूबर से प्रभावी अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया है. रवि कुमार ने सभी इंडस्‍ट्री सेग्‍मेंट में इंफोसिस ग्‍लोबल सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व किया है.

Delta Corp

कैसीनो ऑपरेटर Delta Corp का मुनाफा सितंबर तिमाही में 68.25 करोड़ रुपये रहा और इसमें तिमाही आधार पर 19.5 फीसदी ग्रोथ रही है. इसी अवधि के दौरान रेवेन्‍यू 8 फीसदी बढ़कर 270 करोड़ रुपये हो गया है.

Fino Payments Bank

PaySprint ने फिनो पेमेंट्स बैंक को अपने 867 इक्विटी शेयरों (7.98% हिस्सेदारी) के आवंटन को 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 28,801 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर अंतिम रूप दिया है. कुल निवेश 2.49 करोड़ रुपये है.

REC

आरईसी ने ईआर-एनईआर ट्रांसमिशन में संपूर्ण शेयरधारिता पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन को ट्रांसफर कर दी है.

Sobha

रियल एस्टेट कंपनी ने हायर प्राइस रियलाइजेशन पर मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपनी बिक्री बुकिंग में 13 फीसदी की ग्रोथ हासिल की और यह 1164.2 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की अवधि में इसकी बिक्री बुकिंग 1030.2 करोड़ रुपये थी.

INOX Leisure

लीडिंग मल्टीप्लेक्स चेन आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 में भारत के हर मैचे का देश भर के अपने सिनेमा हॉल में लाइव स्क्रीनिंग करेगी. इसने इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

First published on: 12-10-2022 at 08:41 IST

TRENDING NOW

Business News