scorecardresearch

Bihar Recruitment 2023:बिहार में निकली 1113 पद पर भर्ती, 12 मई तक कर सकेंगे अप्लाई, चेक करें सैलरी, योग्यता समेत बाकी डिटेल

Bihar Vacancy: बिहार में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 355 असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, 758 कानूनगो और अमीन के पद पर 8244 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा 744 क्लर्क की तैनाती भी होगी.

bihar recruitment 2023
Bihar Recruitment 2023: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BCECEB बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Bihar BCECEB Recruitment 2023: बिहार में 1113 पदों पर तैनाती के लिए भर्ती निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य के रेवेन्यू एंड लैंड रिफार्म विभाग में खाली स्पेशल सर्वे असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, स्पेशल सर्वे कानूनगो, स्पेशल सर्वे अमीन और स्पेशल सर्वे क्लर्क के पदों पर नियुक्ति होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BCECEB बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

12 मई है आवेदन की अंतिम तारीख

बिहार रेवेन्यू एंड लैंड रिफार्म विभाग में खाली पदों पर नियुक्ति के लिए BCECEB द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का 12 मई 2023 तक मौका है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए चालान डाउनलोड करने की अंतिम तारीख 10 मई है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन माध्यम से एप्लिकेशन या रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 मई है. एप्लिकेशन फार्म में किसी प्रकार की हुई त्रुटि सुधारने के लिए 18 से 20 मई के बीच करेक्शन विंडो ओपन होगी. BCECEB बोर्ड की ओर से अभी तक इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया गया है.

LargeCap Funds: 1 लाख के निवेश पर मिले 7.5 लाख, ये टॉप लार्जकैप फंड 10, 15 और 20 साल में रिटर्न चार्ट पर हैं अव्वल

विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मिलेगी इतनी सैलरी

असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर पद पर कुल 355 उम्मीदवारों को चयनित किया जाना है. असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर की सैलरी 59,000 रुपये होगी. कानूनगो के पद के लिए 758 रिक्तियां हैं और इनकी सैलरी 36,000 रुपये होगी. अमीन के पद के लिए 8244 रिक्तियां हैं. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 31,000 सैलरी मिलेगी. क्लर्क के पद के लिए 744 रिक्तियां हैं और सैलरी 25,000 रुपये है.

बिहार रेवेन्यू एंड लैंड रिफार्म विभाग में जिस काम के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है उसकी अवधि एक साल हैं. असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, कानूनगो और अमीन पद पर चयनित उम्मीदवारों को इंटरनेट, मोबाइल और लैपटॉप खर्च की प्रतिपूर्ति के लिए मंथली 4,000 रुपये मिलेंगे.

कांग्रेस की दलित विधायक ने एमपी पुलिस पर लगाया गला दबाने का आरोप, दिग्विजय सिंह बोले, यही है बीजेपी का असली चरित्र

ये डिग्रीधारी कर सकेंगे रिक्त पदों के लिए अप्लाई

असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर के पद के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे जिनके पास AICTE या SBTE मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हो. इसके अलावा 2 साल काम करने का अनुभव भी होना अनिवार्य है. कानूनगो के पद के लिए उम्मीदवार के पास AICTE या SBTE मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल की डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए साथ ही 2 साल काम करने का अनुभव भी होना अनिवार्य है. अमीन पद के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए और क्लर्क के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

First published on: 15-04-2023 at 11:01 IST

TRENDING NOW

Business News