NTA will today begin the registration for CUET-PG 2023 Exams: देश के ज्यादा सेंट्रल यूनिवर्सिटी और संस्थानों में संचालित पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन पिछले साल की तरह इस बार भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2023) के जरिए होगी. इस एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी यूजीसी चीफ एम जगदीश कुमार द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार CUET-PG 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 20 मार्च 2023 से शुरू होगी. उम्मीदवार 19 अप्रैल 2023, शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. हालांकि एनटीए की ओर से अभी तक परीक्षा की तारीखों का आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अगले महीने तक CUET-PG एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर देगी.
इस बार अगस्त में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने की उम्मीद
इससे पहले यूजीसी चेयरमैन ने घोषणा की थी कि CUET PG 2023 एग्जाम 1 जून से 10 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी. यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे इस साल जुलाई में जारी होने की जाने की उम्मीद है.अनुमानित शेड्यूल पर अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए यूजीसी चीफ ने कहा कि अगस्त से यूनिवर्सिटी अपना नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर सकेंगे.ॉ
ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
- सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिखाई दे रहे सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अपना जरूरी डिटेल जैसे नाम, ईमेल पता और फोन नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.
- एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
- अब बुनियादी शैक्षणिक, पते और अन्य ब्योरों की मदद से एप्लिकेशन फार्म भरें और मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आखिर में एप्लिकेशन फार्म की फीस जमा करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें हो सके उसकी एक प्रति प्रिंट निकलवा लें.