Haryana Board Exams 2023 Update: हरियाणा बोर्ड से जुड़े छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. खासतौर से वो छात्र जो किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने शनिवार को उससे जुड़ी एक घोषणा की है. बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, जो छात्र BSEH कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके उनके लिए एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह विशेष परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. इच्छुक छात्र बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट – bseh.org.in पर पंजीकरण कर सकते हैं.
BSEH ने क्या कहा?
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक (अकादमिक) स्तर के स्कूल परीक्षार्थी जो छात्र फरवरी/मार्च-2023 की परीक्षा के लिए एलिजिबल थे, लेकिन किसी कारण से परीक्षा में आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इस विशेष बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों के पास 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक का समय होगा.
रजिस्ट्रेशन फीस 5000
माना जा रहा है कि बोर्ड के इस कदम से हजारों छात्रों को राहत मिलेगी. बोर्ड के इस
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) के अनुसार उम्मीदवारों को एक बार रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा. छात्र, संबंधित विद्यालय के अभ्यार्थी की एलिजिबिलिटी संबंधी ओरिजिनल रिकॉर्ड बोर्ड ऑफिस में अपने विद्यालय के लॉग इन आईडी के माध्यम से चेक कर प्राप्त कर सकेंगे. इसके बाद छात्र विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.