scorecardresearch

KVS Admission 2023-24: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए प्रक्रिया आज से शुरू, 17 अप्रैल तक आवेदन का है मौका

KVS Admission 2023-24: पंजीकृत उम्मीदवारों की पहली प्रॉविजनल सेलेक्टेड लिस्ट और वेटलिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी और चयनित छात्रों के लिए दाखिले की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी.

KVS Admission 2023-24
KVS Admission 2023-24: केवीएस के नए पात्रता मानदंड के अनुसार 31 मार्च 2023 तक 6 साल की उम्र के बालक और बालिका कक्षा 1 में दाकिला लेने के पात्र होंगे. (IE photo by Abhisek Saha)

KVS Admission 2023-24: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. केवी में अपने बच्चों का दाखिला करवाने के इच्छुक पैरेंट्स केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.

केंद्रीय विद्यालय के इस एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक बच्चों के पैरेंट्स के पास 17 अप्रैल 2023 तक अप्लाई करने का मौका है. केवीएस के नए पात्रता मानदंड के अनुसार 31 मार्च 2023 तक 6 साल की उम्र के बालक और बालिका कक्षा 1 में दाकिला लेने के पात्र होंगे.

Aadhaar-Ration Card Linking: आधार-राशन कार्ड लिंक कराने की तारीख 30 जून तक बढ़ी, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन लिकिंग

KVS Admission 2023-24: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
  • अब कक्षा 1 के एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए स्क्रीन पर दिखाई दे रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगे गए जरूरी डिटेल, दस्तावेज को भरें और एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
  • यह दोनों स्टेप्स पूरी करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रासेस को कम्पलीट करने के लिए सबमिट (submit) बटन पर क्लिक कर दें.

20 अप्रैल को आएगी पहली चयन सूची

पंजीकृत उम्मीदवारों की पहली प्रॉविजनल सेलेक्टेड लिस्ट और वेटलिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी और चयनित छात्रों के लिए दाखिले की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी.

IT Rules: घर में ज्‍यादा कैश रखने पर भी लग सकता है जुर्माना, लेन देन को लेकर भी तय है लिमिट, क्‍या हैं इनकम टैक्‍स के नियम

इन बातों का रखें ध्यान

सबसे अहम बात ये कि पैरेंट्स को एक ही केंद्रीय विद्यालय में अपने एक बच्चे के लिए एक ही एप्लिकेशन फार्म जमा करना है. एक से अधिक फॉर्म सबमिशन के मामले में, केवल अंतिम सबमिट किए गए फॉर्म पर ही विचार किया जाएगा.

First published on: 27-03-2023 at 14:27 IST

TRENDING NOW

Business News