MPBSE MP Board Class 10th Result 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) के 10वीं के कक्षा में बैठे लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. मध्य प्रदेश बोर्ड आज 10वीं कक्षा के नतीजे कल जारी किए जाएंगे. मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार कल दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट का एलान करेंगे. जो छात्र एमपीबीएसई मैट्रिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. एमपी बोर्ड के रिजल्ट उनके आधिकारिक ऐप MPBSE पर भी देखा जा सकता है.
27 मार्च को खत्म हुआ था एग्जाम
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च के बीच सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थी. इस साल कुल 10,29,698 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. MPBSE कक्षा 5 और 8 के परिणाम पहले ही आ चुके हैं. 2022 में, कक्षा 10 में 60 फीसदी छात्र पास हुए थे, उम्मीद है कि इस बार इस बार आंकडों में सुधार आएगा. वहीं, साल 2021 में, कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और हाफ-यरली, इंटरनल अस्सेस्मेंट और प्री-बोर्ड परीक्षा का एक साथ मूल्यांकन कर रिजल्ट जारी किया गया था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट: mpresults.nic.in पर जाएं
- होमपेज खोलें जहां चेक रिजल्ट लिखा होगा
- लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
- एंटर दबाएं और रिजल्ट चेक करें
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसे डाउनलोड करें